MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 10  झाँसी की रानी Vasant

In this page we are providing MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 10  झाँसी की रानी Vasant with answers will let you learn about the different types of questions that can be formed from a particular concept. These MCQ questions for Class 6 Hindi Vasant will fulfil the needs of every students and speed up their learning process. If you are aware of the facts and concepts then it will build up your self-confidence and these are very important in checking them.

Chapter 10  झाँसी की रानी Vasant Hindi MCQ Questions with answers online test will develop necessary skills and and gain experience in problem solving approach. The more you practice, the better you will get in terms of speed and accuracy.

MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 10  झाँसी की रानी Vasant

Chapter 10  झाँसी की रानी Vasant MCQ Questions for Class 6 Hindi


1. राजवंशों के भृकुटी तानने पर क्या हिल उठे ?
(a) सिंहासन
(b) आसन
(c) सख्त
(d) चारपाई
► (a) सिंहासन

2. आजादी की कीमत किसने पहचानी थी ?
(a) एक ने
(b) दो ने
(c) सभी ने
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) सभी ने

3. 'झाँसी की रानी' की कवयित्री कौन है ?
(a) महादेवी वर्मा
(b) सुभद्रा कुमारी चौहान
(c) सुमित्रा कुमारी चौहान
(d) लक्ष्मीबाई
► (b) सुभद्रा कुमारी चौहान

4. 'झाँसी की रानी' की कहानी किसके मुँह से सुनी गई थी?
(a) बुंदेलों के
(b) चंदेलों के
(c) चौहानों के
(d) उपरोक्त सभी के
► (a) बुंदेलों के

5. लक्ष्मीबाई के पिता का क्या नाम था ?
(a) अघोरी पंथ
(b) बाजीराव-ठाकुर
(c) कंवर सिंह
(d) मोरोपंत
► (d) मोरोपंत

6. लक्ष्मीबाई के मुँहबोले भाई कौन थे ?
(a) पेशवा
(b) कानपुर के नाना साहब
(c) दादू पंत
(d) मोरोपंत
► (b) कानपुर के नाना साहब

7. रानी की तलवार बाजी देखकर मराठे क्या होते थे ?
(a) क्रोधित
(b) मोहित
(c) पुलकित
(d) दुखी
► (c) पुलकित

8. कवयित्री ने मर्दानी किसे कहा है ?
(a) रानी लक्ष्मीबाई
(b) इंदिरा गाँधी को
(c) अहिल्याबाई
(d) पद्मावती
► (a) रानी लक्ष्मीबाई

9. लक्ष्मीबाई कहाँ की रानी थी ?
(a) ग्वालियर
(b) झांसी
(c) आगरा
(d) कालपी
► (b) झांसी

10. 'डलहौजी' ने किन्हें अपने पैरों के नीचे ठुकराया था ?
(a) बड़ों को
(b) बच्चों को
(c) राजाओं नवाबों को
(d) उपरोक्त सभी
► (c) राजाओं नवाबों को

11. लक्ष्मीबाई को किसकी गाथाएँ जुबानी याद थी ?
(a) महाराणा प्रताप
(b) शिवाजी
(c) छत्रसाल
(d) बाजीराव
► (b) शिवाजी

12. लक्ष्मीबाई का विवाह किसके साथ हुआ ?
(a) युमना राव
(b) गंगाधर राव
(c) शिवाजी राव
(d) पेशवा
► (b) गंगाधर राव

13. रानी को क्या पसंद था ?
(a) हारना
(b) मुंह छिपाना
(c) किले तोड़ना
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) किले तोड़ना

14. सिंहासन हाथ में आने पर किसकी काया पलट गई थी ?
(a) डलहौजी
(b) मांउटबेटन
(c) लॉर्ड वोकर
(d) ह्यूरोज
► (a) डलहौजी

15. रानी पर पीछे से हमला किसने किया?
(a) दोहकर ने
(b) डलहौजी ने
(c) ह्यूरोज ने
(d) जनरल स्मिथ ने
► (c) ह्यूरोज ने

16. कालपी पर विजय पाने के बाद रानी कहाँ गई थी ?
(a) ग्वालियर
(b) आगरा
(c) कानपुर
(d) सहारनपुर
► (a) ग्वालियर

17. आग की लपटें कहाँ - कहाँ छाई हुई थी ?
(a) आँसी की चेली
(b) दिल्ली की चेली
(c) लखनऊ
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

18. रानी के गहने - कपड़े कहाँ - कहाँ बिकते थे ?
(a) दिल्ली में
(b) कलकत्ता में
(c) लखनऊ में
(d) तंजौर में
► (b) कलकत्ता में
Previous Post Next Post