MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 2 जंगल और जनकपुर Bal Ram Katha
You will get MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 2 जंगल और जनकपुर Bal Ram Katha with answers will help you in overcoming worries and contributing in great results. With the help of the given MCQs questions for Class 6 Hindi Bal Ram Katha, you can effectively prioritize the topics for easier understanding. In the examinations, you will get to familiarize with the questions appear in the exams.
Chapter 2 जंगल और जनकपुर Bal Ram Katha Hindi MCQ Questions with answers online test will be useful in knowing your syllabus fully and managing time which play a significant role in every student's preparation. These one mark questions are very important in improving good score in exams.
Chapter 2 जंगल और जनकपुर Bal Ram Katha MCQ Questions for Class 6 Hindi
1. सीता के स्वयंवर के लिए क्या शर्त रखी गई ?
(a) मछली की आँख में तीर मारना
(b) चिड़िया की आँख में तीर मारना
(c) विष्णु के धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाना
(d) शिव के धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाना
► (d) शिव के धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाना
2. किस राक्षसी के कारण जंगल में डर बना हुआ था ?
(a) शूर्पणखा
(b) सुबाहु
(c) मारीच
(d) ताड़का
► (d) ताड़का
3. विदेहराज कौन थे ?
(a) लक्ष्मण
(b) मेघनाथ
(c) सुग्रीव
(d) महाराजा जनक
► (d) महाराजा जनक
4. कितने दिनों तक अनुष्ठान ठीक से चलता रहा ?
(a) तीन दिन तक
(b) चार दिन तक
(c) पाँच दिन तक
(d) सारा दिन तक
► (c) पाँच दिन तक
5. अनुष्ठान के किस दिन आसमान भयानक आवाजों से भर गया ?
(a) पाँचवें दिन
(b) नौवें दिन
(c) सातवें दिन
(d) अंतिम दिन
► (d) अंतिम दिन
6. महर्षि विश्वामित्र का यज्ञ पूरा होने पर राम लक्ष्मण कहाँ गए ?
(a) जंगल में
(b) अयोध्या में
(c) सिद्ध आश्रम में
(d) मिथिला में
► (d) मिथिला में
7. महर्षि विश्वामित्र राम- लक्ष्मण को मिथिला क्यों ले गए ?
(a) जनक से मिलने के लिए
(b) उनका विवाह कराने के लिए
(c) शिव धनुष दिखाने के लिए
(d) राज दरबार दिखाने के लिए
► (c) शिव धनुष दिखाने के लिए
8. नींद आने तक तिनकों और पत्तों के बिस्तरों पर कौन सोया था ?
(a) राम
(b) लक्ष्मण
(c) महर्षि विश्वामित्र
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
9. शत्रुघ्न का विवाह किससे हुआ ?
(a) उर्मिला से
(b) मांडवी से
(c) सुलोचना
(d) श्रुतकीर्ति
► (d) श्रुतकीर्ति
10. लक्ष्मण का विवाह किससे हुआ ?
(a) उर्मिला से
(b) मांडवी से
(c) श्रुतकीर्ति-से
(d) सुलोचना-से
► (a) उर्मिला से
11. महर्षि की आज्ञा मानकर धनुष पर प्रत्यंचा किसने चढ़ाई ?
(a) राम ने
(b) लक्ष्मण ने
(c) भरत ने
(d) उपरोक्त सभी
► (a) राम ने
12. राम का दूसरा बाण किस राक्षस को लगा ?
(a) मारीच को
(b) सुबाहु को
(c) सूर्पणखा को
(d) उपरोक्त सभी
► (b) सुबाहु को
13. महर्षि विश्वामित्र अपने शिष्यों और राजकुमारों के साथ किस के आश्रम से होते हुए नगर पहुँचे ?
(a) गौतम ऋषि
(b) मतंग ऋषि
(c) कौटिल्य आश्रम
(d) व्यास आश्रम
► (a) गौतम ऋषि
14. कौन-सी नदी पार कर के महर्षि विश्वामित्र मिथिला की सीमा के पास पहुँचे ?
(a) यमुना नदी
(b) गंगा नदी
(c) सरयू नदी
(d) सोन नदी
► (c) सरयू नदी
15. शिव-धनुष किस में रखा गया था ?
(a) लोहे की पेटी में
(b) चाँदी की पेटी में
(c) सोने की पेटी में
(d) पीतल की पेटी में
► (a) लोहे की पेटी में