MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 13 मैं सबसे छोटी होऊँ Vasant

Here you will get MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 13 मैं सबसे छोटी होऊँ Vasant with answers will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day. These MCQ questions for Class 6 Hindi Vasant will fulfil the needs of every students and speed up their learning process. You can cover a large portion of syllabus in short span of time and have a great vigour.

Chapter 13 मैं सबसे छोटी होऊँ Vasant Hindi MCQ Questions with answers online test will assist you in scoring better marks in the exams. In the examinations, you will get to familiarize with the questions appear in the exams.

MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 13 मैं सबसे छोटी होऊँ Vasant

Chapter 13 मैं सबसे छोटी होऊँ Vasant MCQ Questions for Class 6 Hindi


1. माँ बच्चे को क्या सुनाती है ?
(a) चुटकुले
(b) कहानी
(c) गीत
(d) कविता
► (c) गीत

2. छोटे बच्चे को माँ कहाँ सुलाती है ?
(a) पालने में
(b) पलंग में
(c) गोद में
(d) जमीन पर
► (c) गोद में

3. क्या बनाकर माँ बच्चे को छलती है ?
(a) छोटा बनाकर
(b) बड़ा बनाकर
(c) अमीर बनाकर
(d) गरीब बनाकर
► (b) बड़ा बनाकर

4. 'मैं सबसे छोटी होऊँ' के कवि का नाम क्या है ?
(a) निराला
(b) जयशंकर प्रसाद
(c) सुमित्रानंदपंत
(d) रामधारी सिंह दिनकर
► (c) सुमित्रानंदपंत

5. बेटी के बड़े होने पर माँ उसे क्या नहीं सुनाती ?
(a) सुखद परियों की बात
(b) सजा की बात
(c) रानी की बात
(d) किसान की बात
► (a) सुखद परियों की बात

6. इस कविता में कवि ने क्या बनने की इच्छा प्रकट की है ?
(a) छोटा
(b) बड़ा
(c) अमीर
(d) पढ़ा-लिखा
► (a) छोटा

7. 'स्नेह' शब्द का क्या अर्थ है ?
(a) प्रेम
(b) प्यार
(c) दुलार
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

8. कौन हमेशा माँ के पास रहना चाहते हैं ?
(a) बड़ा भाई
(b) छोटा भाई
(c) बेटियाँ
(d) छोटे बच्चे
► (d) छोटे बच्चे

9. बड़ा होने पर माँ बच्चे से क्या करती
(a) प्यार करती है
(b) स्कूल भेजती है
(c) खिलौने देती है
(d) छल करती है
► (d) छल करती है

10. छोटे बच्चे क्या पकड़कर घूमना चाहते हैं ?
(a) माँ का आँचल
(b) खिलौने
(c) कॉक
(d) पजामी
► (a) माँ का आँचल

11. बड़ी होकर बालिका क्या नहीं खोना चाहती ?
(a) बचपन
(b) माँ का स्नेह
(c) आँचल की छाया
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) माँ का स्नेह

12. 'निर्भय' शब्द का क्या अर्थ है ?
(a) निडर
(b) डर से मुक्त
(c) भय रहित
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

13. निम्न में से माँ अपने हाथ से क्या करती है ?
(a) खिलाना
(b) मुख पुलाना
(c) धूल पोंछना
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

14. कविता में किस के आँचल में छिपे रहने की बात कही गई है ?
(a) माँ के
(b) नानी
(c) दादी के
(d) मौसी-का
► (a) माँ के

15. बड़े होने पर माँ कब साथ नहीं फिरती ?
(a) दिन
(b) रात
(c) दोपहर
(d) दिन - रात
► (d) दिन - रात
Previous Post Next Post