MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 6 पार नज़र के Vasant
Here you will find MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 6 पार नज़र के Vasant with answers will help you in shaping positive attitude towards your preparation. In the process of solving MCQ questions for Class 6 Hindi Vasant, they develop their problem solving skills and take their preparation to the next level. These are a great way to test your knowledge, and can give you extra practice when it comes time to write a final exam.
Chapter 6 पार नज़र के Vasant Hindi MCQ Questions with answers online test will give them a chance to develop new skills and knowledge which they can apply in the future. It will make it easier for you to learn concepts better and understand the concepts effectively.
Chapter 6 पार नज़र के Vasant MCQ Questions for Class 6 Hindi
1. छोटू अपने पापा का सिक्योरिटी पास लेकर कहाँ गया ?
(a) सुंरग में गया
(b) घर पर रहा
(c) सकल में गया
(d) उपरोक्त सभी
► (a) सुंरग में गया
2. कॉलोनी में किसकी सभा बुलाई गई?
(a) प्रबंध समिति की
(b) लोगों की
(c) वैज्ञानिकों की
(d) सुरक्षा गार्डो की
► (a) प्रबंध समिति की
3. आम आदमी के लिए किस रास्ते से जाने की मनाही थी ?
(a) सुरंगनुमा रास्ते से
(b) माँद के अन्दर से
(c) स्कूल के सस्ते से
(d) उपरोक्त सभी
► (a) सुरंगनुमा रास्ते से
4. 'दरख्वास्त' शब्द का क्या अर्थ है ?
(a) प्रार्थना करना
(b) हँसी उड़ाना
(c) सेना
(d) उपरोक्त सभी
► (a) प्रार्थना करना
5. मंगल ग्रह पर रहने वाले जीव जमीन के नीचे किनके सहारे जी रहे हैं ?
(a) अपने ज्ञान के सहारे
(b) अपनी बुद्धि के सहारे
(c) अंतरिक्ष के सहारे
(d) विभिन्न यंत्रों के सहारे
► (d) विभिन्न यंत्रों के सहारे
6. छोटू ने पापा का सिक्योरिटी पास कैसे हथिया लिया था ?
(a) चोरी छुपे
(b) पापा से माँगकर
(c) माँ से माँगकर
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) चोरी छुपे
7. ‘पार नजर के कहानीकार का नाम क्या है ?
(a) गुणाकर मुले
(b) जयंत विष्णु नार्लीकर
(c) विष्णु प्रभाकर
(d) शमशेर बहादुर सिंह
► (b) जयंत विष्णु नार्लीकर
8. पूरी कॉलोनी कहाँ पर बसी हुई थी ?
(a) ज़मीन के नीचे
(b) ज़मीन के पर
(c) सागर के नीचे
(d) चाँद पर
► (a) ज़मीन के नीचे
9. सुरंग में पहले निरीक्षक यंत्र में क्या संदेहास्पद स्थिति दर्शायी गई ?
(a) इतने छोटे कद का व्यक्ति
(b) समेट की खिंची हुई तस्वीर
(c) तस्वीर की जाँच
(d) उपरोक्त सभी
► (a) इतने छोटे कद का व्यक्ति
10. सुरंगनुमा रास्ते में क्या जलाया हुआ था?
(a) बल्ब
(b) लैम्प
(c) दीया
(d) उपरोक्त सभी
► (c) दीया
11. नासा द्वारा भेजे गए विमान का नाम क्या था ?
(a) वाईकिंग
(b) बुलेट
(c) प्राइस-किंग
(d) स्काई-किंग
► (a) वाईकिंग
12. मंगल ग्रह पर किस कारण से वातावरण में परिवर्तन आने लगा ?
(a) सूर्य के कारण
(b) चांद के कारण
(c) शनि के कारण
(d) मंगल के कारण
► (a) सूर्य के कारण
13. छोटू ने कार्ड कहाँ डाला ?
(a) खाँचे के अन्दर
(b) दरवाजे के अन्दर
(c) कमरे के अन्दर
(d) उपरोक्त सभी
► (a) खाँचे के अन्दर
14. जमीन पर चलने के लिए काम करने वालों को किस प्रकार के जूते दिए जाते थे ?
(a) रबड़ के जूते
(b) खास किस्म के जूते
(c) चमड़े के जूते
(d) कपड़े के जूते
► (b) खास किस्म के जूते
15. छोटू का ध्यान किन पर केंद्रित था ?
(a) मोबाइल पर
(b) मेज पर
(c) टीवी पर
(d) कंसोल पैनल पर
► (d) कंसोल पैनल पर
16. सुरंग के अन्दर छोटू की तस्वीर किसने खींची थी ?
(a) निरीक्षक यंत्र ने
(b) सिक्योरिटी गार्ड ने
(c) वैज्ञानिक ने
(d) पिता जी ने
► (a) निरीक्षक यंत्र ने
17. छोटू के पापा क्या पहनकर सुरंग में जाते थे ?
(a) रेन कोट सूट
(b) पायलट सूट
(c) स्पेस सूट
(d) गर्म सूट
► (c) स्पेस सूट
18. छोटू ने कंसोल पैनल से जो बटन दबाया उसका रंग कैसा था ?
(a) लाल
(b) नीला
(c) पीला
(d) हरा
► (a) लाल