MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 12 राम का राज्याभिषेक Bal Ram Katha

We have provided MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 12 राम का राज्याभिषेक Bal Ram Katha with answers here that will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day. These are a great way to test your knowledge, and can give you extra practice when it comes time to write a final exam. MCQs questions for Class 6 Hindi Bal Ram Katha are easier to answer if you prepare well for them and can get better at the exams.

Chapter 12 राम का राज्याभिषेक Bal Ram Katha Hindi MCQ Questions with answers online test will make it easier for you to learn concepts better and understand the concepts effectively. It will help you in shaping positive attitude towards your preparation.

MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 12 राम का राज्याभिषेक Bal Ram Katha

Chapter 12 राम का राज्याभिषेक Bal Ram Katha MCQ Questions for Class 6 Hindi


1. जब राम अयोध्या में लौट कर आए तो भरत कहाँ रह रहे थे ?
(a) अयोध्या में
(b) नंदीग्राम में
(c) पंचवटी में
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) नंदीग्राम में

2. राम का राजतिलक किसने किया था?
(a) कौशल्या ने
(b) भरत ने
(c) मुनि वशिष्ठ ने
(d) राजा जनक ने
► (c) मुनि वशिष्ठ ने

3. राम, लक्ष्मण और सीता किस में सवार होकर अयोध्या के लिए रवाना हुए थे?
(a) पुष्पक विमान में सवार होकर
(b) हाथी पर सवार होकर
(c) घोड़ों पर सवार होकर
(d) रथ में सवार होकर
► (a) पुष्पक विमान में सवार होकर

4. अयोध्या आने से पूर्व राम ने पुष्पक विमान को कहाँ पर भेज दिया था ?
(a) लंका में
(b) किष्किंधा में
(c) कुबेर के पास
(d) विभीषण के पास
► (c) कुबेर के पास

5. विभीषण को कौन-सा विमान अयोध्या की ओर ले कर गया था ?
(a) पुष्पक विमान
(b) हाथी वाला विमान
(c) घोड़ो का विमान
(d) सोने का रथ
► (a) पुष्पक विमान

6. विभीषण ने राम से पहले आग्रह में क्या कहा था ?
(a) कि वे लंका में रुके
(b) मुझे अयोध्या ले चलें
(c) लक्ष्मण को यहाँ छोड़ दें
(d) उपरोक्त सभी
► (a) कि वे लंका में रुके

7. विमान ने किष्किंधा से किसको साथ लिया था ?
(a) तारा व रूपा को
(b) रूपा व रूपवती को
(c) रूपवती व तारा को
(d) केवल रूपवती को
► (a) तारा व रूपा को

8. अयोध्या लौटते समय राम ने रात कहाँ पर गुजारी थी ?
(a) पर्णकुटी में
(b) पंपा सरोवर के पास
(c) ऋषि भरद्वाज के आश्रम में
(d) किष्किंधा में
► (c) ऋषि भरद्वाज के आश्रम में

9. भरत को अपने आगमन की पूर्व सूचना देने के लिए राम ने किसे भेजा था ?
(a) सुग्रीव को
(b) हनुमान को
(c) अंगद को
(d) विभीषण को
► (b) हनुमान को

10. अयोध्या जाते हुए हनुमान ने किसे भेंट की थी ?
(a) निषादराज गुह से
(b) भरत से
(c) शत्रुध्न से
(d) ऋषि भरद्वाज से
► (a) निषादराज गुह से

11. अयोध्या में राम का विमान कहाँ पर उतरा था ?
(a) सरयू नदी के तट पर
(b) नंदीग्राम में
(c) गंगा के तट पर
(d) यमुना के तट पर
► (b) नंदीग्राम में

12. पुष्पक विमान वास्तव में किसका था?
(a) रावण का
(b) कुबेर का
(c) विभीषण का
(d) राम का
► (b) कुबेर का

13. विमान जाने के बाद सभी वानर कहाँ लौट गए थे ?
(a) अयोध्या में
(b) वाटिका में
(c) किष्किंधा में
(d) पंचवटी में
► (c) किष्किंधा में

14. लंका से विमान किस दिशा में चला था ?
(a) पूर्व दिशा की ओर
(b) उत्तर दिशा की ओर
(c) दक्षिण दिशा की ओर
(d) पश्चिम दिशा की ओर
► (b) उत्तर दिशा की ओर
Previous Post Next Post