MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 4 राम का वन-गमन Bal Ram Katha
Here you will get MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 4 राम का वन-गमन Bal Ram Katha with answers give good experience and provide opportunities to learn new things. It can be used to enrich knowledge and make lessons for learners more exciting. These MCQs questions for Class 6 Hindi Bal Ram Katha will fulfil the needs of every students and speed up their learning process.
Chapter 4 राम का वन-गमन Bal Ram Katha Hindi MCQ Questions with answers online test will align students in right direction and think with more clarity. The extensive practice will help you in familiarizing with the pattern of questions and what type of question can appear in the exams.
Chapter 4 राम का वन-गमन Bal Ram Katha MCQ Questions for Class 6 Hindi
1. सुमंत्र ने दीन-हीन तथा बीमार अवस्था में किसे देखा ?
(a) राम को
(b) कौशल्या को
(c) कैकेयी को
(d) उपरोक्त सभी
► (b) कौशल्या को
2. खाली रथ अयोध्या कौन लेकर आया था ?
(a) निषादराज
(b) सुखीक
(c) विभीषण
(d) सुमंत्र
► (d) सुमंत्र
3. महर्षि ने राजभवन किसको भेजा था?
(a) सुमंत को
(b) द्वारपाल को
(c) सैनिकों को
(d) सुमंत्र को
► (d) सुमंत्र को
4. रघुकुल की पंरपरा में राजा कौन होता
(a) दानी राजा
(b) राजा का ज्येष्ठ-पुत्र
(c) वीर राजा
(d) पराक्रमी राजा
► (b) राजा का ज्येष्ठ-पुत्र
5. वन गमन के कितने दिनों बाद राजा दशरथ ने प्राण त्याग दिए ?
(a) दो दिन
(b) छठे दिन
(c) चौथे दिन
(d) तीसरे दिन
► (b) छठे दिन
6. गुरु वशिष्ठ की आँखों में नींद क्यों नहीं थी ?
(a) राम राज्याभिषेक के कारण
(b) राम विवाह के कारण
(c) राम के बीमार होने से
(d) दशरथ के सुख के कारण
► (a) राम राज्याभिषेक के कारण
7. श्रृंगवेरपुर में राम का स्वागत किसने किया ?
(a) निषादराज ने
(b) सुग्रीव ने
(c) विभीषण ने
(d) हनुमान ने
► (a) निषादराज ने
8. किस नदी के तट पर पहुँचते-पहुँचते वन वासियों को शाम हो गई ?
(a) तमसा नदी
(b) गंगा नदी
(c) युमना नदी
(d) गोमती नदी
► (a) तमसा नदी
9. महल में राम को देखते ही कौन बेसुध हो गया था ?
(a) कैकेयी
(b) कौशल्या
(c) राजा दशरथ
(d) विभीषण
► (c) राजा दशरथ
10. कौशल्या भवन से निकलकर राम किसके पास गए थे ?
(a) दशरथ के पास
(b) सुमित्रा के पास
(c) सीता के पास
(d) कैकेयी के पास
► (c) सीता के पास
11. कौन-सी नदी पार करके राम, लक्ष्मण और सीता सई नदी के तट पर पहुँचे?
(a) गोमती नदी
(b) गंगा नदी
(c) यमुना नदी
(d) तमसा नदी
► (a) गोमती नदी
12. राम के साथ वन में कौन जाना चाहता था ?
(a) राजा दशरथ
(b) कैकेयी माता
(c) महर्षि वशिष्ठ
(d) कौशल्या माता
► (d) कौशल्या माता
13. राम की शांत और सधी हुई वाणी सुनकर किसके चेहरे पर प्रसन्नता छा गई थी?
(a) राजा दशरथ के
(b) रानी कैकेयी के
(c) रानी कौशल्या के
(d) भरत के
► (b) रानी कैकेयी के
14. राम को वन भेजने पर नगरवासी किसको धिक्कार रहे थे ?
(a) कौशल्या को
(b) कैकेयी को
(c) सुमित्रा को
(d) भरत को
► (b) कैकेयी को
15. किसका मन था कि राम वन में न जाए और राजगददी छोड़ दें ?
(a) लक्ष्मण का
(b) राजा दशरथ का
(c) माता कौशल्या का
(d) रानी कैकेयी का
► (c) माता कौशल्या का
16. महाराजा दशरथ के राज्य की सीमा कहाँ पर समाप्त हुई थी ?
(a) गोमती नदी पर
(b) गंगा नदी पर
(c) सई नदी पर
(d) तमसा नदी पर
► (c) सई नदी पर
17. राम, सीता और लक्ष्मण को वल्कल वस्त्र किसने दिये थे ?
(a) कौशल्या ने
(b) कैकेयी ने
(c) सुमित्रा ने
(d) नगर-वासियों ने
► (b) कैकेयी ने
18. सीता के वन जाने से सबसे अधिक क्रोध किसे आया था ?
(a) राम को
(b) लक्ष्मण को
(c) महर्षि वशिष्ठ को
(d) राजा दशरथ को
► (c) महर्षि वशिष्ठ को