MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 10 अपूर्व अनुभव Vasant

Here you will find MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 10 अपूर्व अनुभव Vasant with answers will get to familiarize with the questions appear in the exams. MCQs questions for Class 7 Hindi Vasant will put you to an advantage over the other classmates and enable you to work on the weak areas. If you are aware of the facts and concepts then it will build up your self-confidence and these are very important in checking them.

Chapter 10 अपूर्व अनुभव Vasant Hindi MCQ Questions with answers online test can give you extra practice when it comes time to write a final exam. It will make it easier for you to learn concepts better and understand the concepts effectively.

MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 10 अपूर्व अनुभव Vasant

Chapter 10 अपूर्व अनुभव Vasant MCQ Questions for Class 7 Hindi


1. तोतो -चान जापान के किस नगर की रहने वाली थी ?
(a) तोमोए
(b) कुहोन्दुत्स
(c) टोकियो
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) तोमोए

2. यासुकी-चान कहाँ का रहने वाला था ?
(a) अमेरिका
(b) इंग्लैंड
(c) जर्मनी
(d) जापान
► (d) जापान

3. तोतो-चान ने यासुकी-चान को किसके लिए न्यौता दिया था ?
(a) पर्वतीय यात्रा के लिए
(b) भाई के विवाह के लिए
(c) पेड़ पर चढ़ने के लिए
(d) रेल यात्रा के लिए
► (c) पेड़ पर चढ़ने के लिए

4. 'अपूर्व अनुभव' पाठ की लेखिका का क्या नाम है ?
(a) महादेवी वर्मा
(b) तेत्सुको कुरियानागी
(c) नागार्जुन
(d) शिवप्रसाद सिंह
► (b) तेत्सुको कुरियानागी

5. तोतो - चान के गले में क्या पड़ा हिल रहा था ?
(a) स्वस्तिक चिन्ह
(b) क्रास का चिन्ह
(c) रेलपास
(d) स्कूल में मिला पहचान पत्र
► (c) रेलपास

6. तोत्तो-चान की उत्तेजना का क्या कारण था ?
(a) वह परीक्षा में पास हो गई थी
(b) वह पिकनिक पर जा रही थी
(c) उसने नई पुस्तकें खरीदी थी
(d) वह यासुकी-चान को पेड़ पर चढ़ाने वाली थी
► (d) वह यासुकी-चान को पेड़ पर चढ़ाने वाली थी

7. तोत्तो-चान ने सीढ़ी कहाँ से प्राप्त की थी ?
(a) अपने घर से
(b) चौकीदार के छप्पर से
(c) स्कूल से
(d) यासुकी-चान के घर से
► (b) चौकीदार के छप्पर से

8. यासुकी-चान तोत्तो-चान से कुल कितने वर्ष बड़ा था ?
(a) पाँच वर्ष
(b) चार वर्ष
(c) दो वर्ष
(d) एक वर्ष
► (d) एक वर्ष

9. तोत्तो-चान की हार्दिक इच्छा क्या थी ?
(a) वह देश का भ्रमण करे
(b) यासुकी-चान उसके पेड़ पर चढ़े
(c) वह कक्षा में प्रथम आए
(d) वह खेल में प्रथम आए
► (b) यासुकी-चान उसके पेड़ पर चढ़े

10. तोतो-चान को गाल फुलाकर तरह-तरह के चेहरे क्यों बनाने पड़े ?
(a) यासुकी-चान को हँसाने के लिए
(b) यासुकी-चान की नकल के लिए
(c) स्वयं को खुश करने के लिए
(d) यासुकी-चान को चिढ़ाने के लिए
► (a) यासुकी-चान को हँसाने के लिए

11. दूसरी बार तोतो-चान कैसे सीढ़ी लाई थी ?
(a) दो पैर वाली
(b) छोटी सीढ़ी
(c) तिपाई सीढ़ी
(d) लंबी सीढ़ी
► (c) तिपाई सीढ़ी

12. दोनों को धूप से कौन बचा रहा था ?
(a) चौकीदार
(b) बादल का टुकड़ा
(c) एक अजनबी
(d) यासुकी चान की माँ
► (b) बादल का टुकड़ा

13. यासुकी-चान ने पेड़ पर चढ़ कर क्या देखा ?
(a) नए-नए पक्षी
(b) सड़क
(c) मैदान
(d) दुनिया की नई झलक
► (d) दुनिया की नई झलक

14. किसकी बहन अमेरिका में रहती थी ?
(a) तोतो-चान की
(b) यासुकी-चान की
(c) लेखिका की
(d) स्कूल के चौकीदार की
► (b) यासुकी-चान की

15. तोतो-चान किसे अपने पेड़ पर चढ़ने का न्यौता देती है ?
(a) लुई
(b) चौकीदार
(c) यासुकी चान
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) यासुकी चान
Previous Post Next Post