MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 2 भीष्म प्रतिज्ञा Bal Mahabharat Katha
You will find MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 2 भीष्म प्रतिज्ञा Bal Mahabharat Katha with answers will develop necessary skills and and gain experience in problem solving approach. Through the help of MCQs questions for Class 7 Hindi Bal Mahabharat Katha, you will come up with a plan that works. It could definitely reduce stress among students and help shift their thinking away from negativity.
Chapter 2 भीष्म प्रतिज्ञा Bal Mahabharat Katha Hindi MCQ Questions with answers online test make you able to recollect the concepts what you have already studied. The constant revision helps in retaining more concepts and getting a deeper understanding of various topics.
Chapter 2 भीष्म प्रतिज्ञा Bal Mahabharat Katha MCQ Questions for Class 7 Hindi
1. सत्यवती ने राजा शांतनु को किसकी अनुमति लेने को कहा था ?
(a) विवाह की
(b) राजा बनने की
(c) महल की
(d) युद्ध की
► (a) विवाह की
2. राजा शांतनु किसको पाकर प्रफुल्लित मन से नगर को लौट गए थे ?
(a) गंगा
(b) देवव्रत
(c) महर्षि परशुराम
(d) विक्राचार्य
► (b) देवव्रत
3. तरुणी का क्या नाम था ?
(a) सत्यवती
(b) गंगा
(c) यमुना
(d) सरस्वती
► (a) सत्यवती
4. सत्यवती के पिता का क्या नाम था ?
(a) महर्षि परशुराम
(b) महर्षि-शुक्राचार्य
(c) केवटराज
(d) महर्षि वैशंपायन
► (c) केवटराज
5. राजा शांतनु किसको पाकर प्रफुल्लित मन से नगर को लौट गए थे ?
(a) गंगा
(b) देवव्रत
(c) महर्षि परनाम
(d) महर्षि शुक्राचार्य
► (b) देवव्रत
6. राजा शांतनु कहाँ पर घूमने के लिए गए थे ?
(a) बाग में
(b) महल में
(c) यमुना तट पर
(d) सड़क पर
► (c) यमुना तट पर
7. केवटराज ने राजा शांतनु से क्या वचन माँगा था?
(a) महल का
(b) राज्य का
(c) बाग का
(d) मेरी पुत्री से होने वाला ज्येष्ठ पुत्र भविष्य में राजा बनेगा
► (d) मेरी पुत्री से होने वाला ज्येष्ठ पुत्र भविष्य में राजा बनेगा
8. गंगा के पुत्र का क्या नाम था ?
(a) चित्रांगद
(b) विधिनवीर्य
(c) देवव्रत
(d) केवराज
► (c) देवव्रत
9. देवव्रत ने अपने भविष्य का बलिदान कैसे किया था ?
(a) शस्त्र-विदया-कोड़कर
(b) विवाह न करके
(c) महल छोड़कर
(d) युद्ध-फोड़कर
► (b) विवाह न करके
10. अंबिका के पुत्र का क्या नाम था ?
(a) धृतराष्ट्र
(b) माँ
(c) भीष्म
(d) परशुराम
► (a) धृतराष्ट्र
11. गंगा ने देवव्रत को किसके साथ विदा किया था ?
(a) आचार्य परशुराम
(b) महर्षि वशिष्ठ
(c) राजा शांतनु
(d) महर्षि वैशंपायन
► (c) राजा शांतनु
12. विचित्रवीर्य की रानियों का क्या नाम था ?
(a) अंबिका
(b) अंबालिका
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों
13. देवव्रत ने किससे शिक्षा ग्रहण की थी?
(a) आचार्य परशुराम
(b) महर्षि वशिष्ठ
(c) महर्षि वेदव्यास
(d) महर्षि वैशंपायन
► (a) आचार्य परशुराम
14. महाराज शांतनु और सत्यवती के विवाह के लिए केवटराज के पास कौन गया था?
(a) देवव्रत
(b) गंगा
(c) परशुराम
(d) महर्षि वैशंपायन
► (a) देवव्रत