MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 11 द्रौपदी-स्वयंवर Bal Mahabharat Katha
We are providing MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 11 द्रौपदी-स्वयंवर Bal Mahabharat Katha with answers on this page will encourage to learn more topics and make the learning more fun. You will learn about the different types of questions that can be formed from a particular concept. These MCQs questions for Class 7 Hindi Bal Mahabharat Katha will align students in right direction and think with more clarity.
Chapter 11 द्रौपदी-स्वयंवर Bal Mahabharat Katha Hindi MCQ Questions with answers online test will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day. Efficient preparation will develop necessary skills and and gain experience in problem solving approach.
Chapter 11 द्रौपदी-स्वयंवर Bal Mahabharat Katha MCQ Questions for Class 7 Hindi
1. पाँचों भाई माता कुंती के साथ किसके पास जाकर रहने लगे थे ?
(a) कुम्हार की झोपड़ी में
(b) गंगा के किनारे पर
(c) जंगल में
(d) ब्राह्मण के पास
► (a) कुम्हार की झोपड़ी में
2. राजा द्रुपद ने क्या घोषणा की थी ?
(a) युद्ध करने की
(b) पांडवों को हराने की
(c) कौरवों को हराने की
(d) टंगी हुई मछली पर निशाना लगाने की
► (d) टंगी हुई मछली पर निशाना लगाने की
3. एकचक्रा नगरी में ब्राहमणों के वेश में कौन जीवन बिता रहे थे ?
(a) कौरव
(b) पांडव
(c) धृतराष्ट्र
(d) महर्षि परशुराम
► (b) पांडव
4. अर्जुन ने घूमते हए चक्र में एक के बाद एक करके कितने बाण मारे थे ?
(a) पाँच
(b) छह
(c) चार
(d) तीन
► (a) पाँच
5. निशाना लगाते समय चोट किसको लगी थी ?
(a) दुर्योधन को
(b) कर्ण को
(c) अर्जुन को
(d) जरासंध को
► (b) कर्ण को
6. माँ की आज्ञा और सबकी सहमति से द्रौपदी का विवाह किससे हुआ था ?
(a) कौरवों से
(b) कर्ण से
(c) जरासंध से
(d) पाँचों पांडवों से
► (d) पाँचों पांडवों से
7. राजकुमारों को किस चीज में मछली का प्रतिबिम्ब देखकर निशाना लगाना था ?
(a) आग में
(b) पानी में
(c) शीशे में
(d) वृक्ष में
► (b) पानी में
8. राजकुमार धृष्टद्युम्न के पीछे हाथी पर सवार होकर कौन आया था ?
(a) द्रौपदी
(b) गंगा
(c) पांडव
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) द्रौपदी
9. राजकुमार धृष्टद्युम्न के पीछे हाथी पर सवार होकर कौन आया था ?
(a) द्रौपदी
(b) गंगा
(c) पांडव
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) द्रौपदी
10. स्वयंवर में द्रौपदी ने वरमाला किसको डाली थी ?
(a) कर्ण को
(b) दुर्योधन को
(c) अर्जुन को
(d) युधिष्ठिर को
► (c) अर्जुन को
11. भीम, अर्जुन और द्रौपदी का पीछा किसने किया था ?
(a) राजा द्रुपद ने
(b) धृष्टद्युम्न ने
(c) कर्ण ने
(d) दुर्योधन ने
► (b) धृष्टद्युम्न ने
12. राजकुमार धृष्टदयुम्न अपनी बहन का हाथ पकड़कर उसे कहाँ ले गया था ?
(a) सभा में
(b) जंगल में
(c) मंडप के बीच में
(d) कमरे में
► (b) जंगल में