MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 8 द्रोणाचार्य Bal Mahabharat Katha
You will get MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 8 द्रोणाचार्य Bal Mahabharat Katha with answers will be useful in knowing your syllabus fully and managing time which play a significant role in every student's preparation. You will know how to tackle questions that some would find quite difficult to handle. These MCQs questions for Class 7 Hindi Bal Mahabharat Katha will fulfil the needs of every students and speed up their learning process.
Chapter 8 द्रोणाचार्य Bal Mahabharat Katha Hindi MCQ Questions with answers online test can be helpful in keeping track of progress so far. The constant revision helps in retaining more concepts and getting a deeper understanding of various topics.
Chapter 8 द्रोणाचार्य Bal Mahabharat Katha MCQ Questions for Class 7 Hindi
1. गुरु द्रोणाचार्य ने किसकी बहन से विवाह किया था ?
(a) द्रुपद की
(b) कृपाचार्य की
(c) महर्षि भरद्वाज
(d) उपरोक्त सभी
► (b) कृपाचार्य की
2. पांचाल नरेश से कौन मिलने आया था ?
(a) गुरु द्रोण
(b) द्रुपद
(c) महर्षि परशुराम
(d) गुरु कृपाचार्य
► (a) गुरु द्रोण
3. द्रोणाचार्य ने राजा द्रुपद से अपने अपमान का बदला कैसे लिया था ?
(a) आधा राज्य ठीनकर
(b) युद्ध में हराकर
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों
4. आचार्य द्रोण के पिता का क्या नाम था ?
(a) महर्षि वशिष्ठ
(b) महर्षि भारद्वाज
(c) भीष्म पितामह
(d) उपरोक्त सभी
► (b) महर्षि भारद्वाज
5. गुरु द्रोणाचार्य की आज्ञानुसार पहले कौन गया था ?
(a) युधिष्ठिर
(b) अर्जुन
(c) भीम
(d) दुर्योधन और कर्ण
► (d) दुर्योधन और कर्ण
6. राजकुमार की गेंद कहाँ जाकर गिरी थी ?
(a) कुँए में
(b) पार्क में
(c) महल में
(d) जंगल में
► (a) कुँए में
7. गुरु द्रोणाचार्य ने गेंद कैसे निकाली थी ?
(a) धनुष-से
(b) सींक से
(c) कुएं में जाकर
(d) मंत्र पढ़ कर
► (b) सींक से
8. गुरु द्रोण ने राजकुमारों की शिक्षा पूरी होने पर क्या माँगा था ?
(a) पांचाल राजा दुपद को कैदी बनाकर गुरु के पास लाना
(b) राज्य सिंहासन की मांग
(c) धन की मांग
(d) उपरोक्त सभी
► (a) पांचाल राजा दुपद को कैदी बनाकर गुरु के पास लाना
9. राजा द्रुपद को आचार्य के सामने कौन लाया था ?
(a) अर्जुन
(b) युधिष्ठिर
(c) भीम
(d) कर्ण
► (a) अर्जुन
10. गुरु द्रोण से राजकुमारों ने क्या सीखा था ?
(a) खेल
(b) शिक्षा
(c) धनुर्विद्या
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) धनुर्विद्या
11. युधिष्ठिर की अंगूठी किसने निकाली थी ?
(a) द्रोणाचार्य ने
(b) राजा द्रुपद ने
(c) भीष्म पितामह ने
(d) परशुराम ने
► (a) द्रोणाचार्य ने
12. राजकुमारों ने सारी घटना किसे सुनाई थी ?
(a) महर्षि वशिष्ठ को
(b) महर्षि भरद्वाज को
(c) भीष्म पितामह को
(d) उपरोक्त सभी को
► (c) भीष्म पितामह को