MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 18 द्वेष करनेवाले का जी नहीं भरता Bal Mahabharat Katha

MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 18 द्वेष करनेवाले का जी नहीं भरता Bal Mahabharat Katha with answers are given on this page will develop necessary skills and and gain experience in problem solving approach. Through the help of MCQs questions for Class 7 Hindi Bal Mahabharat Katha, you will come up with a plan that works. It could definitely reduce stress among students and help shift their thinking away from negativity.

Chapter 18 द्वेष करनेवाले का जी नहीं भरता Bal Mahabharat Katha Hindi MCQ Questions with answers online test will help you in overcoming worries and contributing in great results. These one mark questions are very important in improving good score in exams.

MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 18 द्वेष करनेवाले का जी नहीं भरता Bal Mahabharat Katha

Chapter 18 द्वेष करनेवाले का जी नहीं भरता Bal Mahabharat Katha MCQ Questions for Class 7 Hindi


1. दुर्योधन और कर्ण ने पांडवों के आश्रम से कितनी कोस की दूरी पर डेरा जमाया था?
(a) चार कोस
(b) दस कोस
(c) दो कोस
(d) पांच कोस
► (a) चार कोस

2. दैतवन की बस्तियों में जाकर किस की गणना करना राजकुमारों का काम होता है?
(a) चौपायों की
(b) घरों की
(c) स्कूलों की
(d) बच्चों की
► (a) चौपायों की

3. जलाशय के तट पर अपने परिवार के साथ कौन डेरा डाले हुआ था ?
(a) भीम
(b) कौरव
(c) गंधर्वराज चित्रसेन
(d) शकुनि
► (c) गंधर्वराज चित्रसेन

4. पांडवों के वनवास के दिनों में कौन आश्रम गया था ?
(a) दुर्योधन
(b) ब्राह्मण
(c) धृतराष्ट्र
(d) कर्ण
► (b) ब्राह्मण

5. कर्ण और मामा शकुनि को किसने कोई उपाय बताने को कहा था ?
(a) दुर्योधन ने
(b) भीमसेन ने
(c) धृतराष्ट्र ने
(d) उपरोक्त सभी
► (a) दुर्योधन ने

6. पांडवों के वनवास के समय दुर्योधन की कौन-सा यज्ञ करने की इच्छा थी ?
(a) वैष्णव
(b) राजसूय
(c) धर्मयज्ञ
(d) शांतियज्ञ
► (b) राजसूय

7. महर्षि दुर्वासा अपने कितने शिष्यों को साथ लेकर दुर्योधन के राजभवन में पधारे थे ?
(a) एक हजार
(b) पाँच हजार 
(c) आठ हजार
(d) दस हजार
► (d) दस हजार

8. दुर्योधन ने मुनिवर से किसके घर जाकर सत्कार स्वीकार करने की बात कही थी ?
(a) कौरवों के घर
(b) पांडवों के घर
(c) विदुर के घर
(d) कर्ण के घर
► (b) पांडवों के घर

9. ब्राह्मणों की सलाह से दुर्योधन को कौन-सा यज्ञ करके संतुष्ट होना पड़ा था ?
(a) वैष्णव
(b) राजसूय
(c) धर्मयज्ञ
(d) शांति यज्ञ
► (a) वैष्णव

10. तालाब पर पहुँचने पर किस-किस की सेना आपस में भिड़ गई थी ?
(a) दुर्योधन की
(b) गंधर्वो की
(c) कौरवों की
(d) (a) और (b) दोनों
► (d) (a) और (b) दोनों

11. किसके अनुचर जलाशय के तट पर जाकर तम्बू गाड़ने लगे थे ?
(a) भीम के
(b) दुर्योधन के
(c) कर्ण के
(d) धृतराष्ट्र के
► (b) दुर्योधन के

12. श्री कृष्ण ने ऋषि दुर्वासा और उनके शिष्यों को लाने के लिए किसे भेजा था ?
(a) कर्ण को
(b) भीम को
(c) द्रौपदी को
(d) दुर्योधन को
► (b) भीम को

13. किसके भोजन करने के बाद इस पात्र की शक्ति अगले वर्ष तक के लिए लुप्त हो जाएगी ?
(a) भीम
(b) द्रौपदी
(c) कर्ण
(d) युधिष्ठिर
► (b) द्रौपदी

14. कितने वर्ष तक अक्षयपात्र द्वारा भोजन देने को कहा था ?
(a) 10
(b) 4
(c) 12
(d) 13
► (c) 12

15. वनवास के प्रारम्भ में युधिष्ठिर से प्रसन्न होकर सूर्य ने उन्हें क्या प्रदान किया था ?
(a) हीरे
(b) भोजन
(c) अक्षयपात्र
(d) कपड़े
► (c) अक्षयपात्र
Previous Post Next Post