MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 13 जरासंध Bal Mahabharat Katha
You will find MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 13 जरासंध Bal Mahabharat Katha with answers that helps in retaining more concepts and getting a deeper understanding of various topics. You will learn about the different types of questions that can be formed from a particular concept. With the help of the given MCQs questions for Class 7 Hindi Bal Mahabharat Katha, you can effectively prioritize the topics for easier understanding.
Chapter 13 जरासंध Bal Mahabharat Katha Hindi MCQ Questions with answers online test will put you to an advantage over the other classmates and enable you to work on the weak areas. These one mark questions are very important in improving good score in exams.
Chapter 13 जरासंध Bal Mahabharat Katha MCQ Questions for Class 7 Hindi
1. श्रीकृष्ण जी से राजसूय यज्ञ और सम्राटपद के लिए किसने सलाह माँगी थी ?
(a) दुर्योधन ने
(b) कर्ण ने
(c) भीम ने
(d) युधिष्ठिर ने
► (d) युधिष्ठिर ने
2. युधिष्ठिर की विनयशीलता किसको अच्छी नहीं लगी थी ?
(a) श्रीकृष्ण को
(b) भीमसेन को
(c) अर्जुन को
(d) कर्ण को
► (b) भीमसेन को
3. मगध देश के राजा कौन थे ?
(a) कर्ण
(b) भीम
(c) श्रीकृष्ण
(d) जरासंध
► (d) जरासंध
4. श्रीकृष्ण जी मथुरा छोड़कर कहाँ पर भाग गए थे ?
(a) इन्द्रप्रस्थ
(b) मगध
(c) पांचाल
(d) द्वारिका
► (d) द्वारिका
5. वासुदेव का गौरवान्वित होना किसको अच्छा नहीं लगता था ?
(a) शिशुपाल को
(b) जरासंध को
(c) सहदेव को
(d) दुर्योधन को
► (a) शिशुपाल को
6. जरासंध की बेटी का विवाह किससे हुआ था ?
(a) कर्ण
(b) अर्जुन
(c) श्रीकृष्ण
(d) कंस
► (d) कंस
7. महाराजा अग्रेसन के पुत्र का क्या नाम था?
(a) भीम
(b) युधिष्ठिर
(c) कंस
(d) कर्ण
► (c) कंस
8. श्रीकृष्ण, भीमसेन और अर्जुन ने कौन-सा रूप धारण किया था ?
(a) सैनिकों का
(b) व्रती लोगों का
(c) ब्राह्मण का
(d) राजा का
► (c) ब्राह्मण का
9. राजसूय यज्ञ के बाद राज्याधिकार का पद किसे दिया गया ?
(a) कर्ण को
(b) अर्जुन को
(c) भीमसेन को
(d) युधिष्ठिर को
► (d) युधिष्ठिर को
10. जरासंध के साथ युद्ध करने का निर्णय किसने किया था ?
(a) श्रीकृष्ण ने
(b) पांडवों ने
(c) कौरवों ने
(d) (a) और (b) दोनों
► (d) (a) और (b) दोनों
11. तीनों मेहमानों को कहाँ पर ठहराया गया था ?
(a) वनवाटिका में
(b) यज्ञशाला में
(c) महल में
(d) बंदीगृह में
► (b) यज्ञशाला में
12. वृद्ध भीष्म ने सबसे पहले किसकी पूजा करने को कहा था ?
(a) शिव की
(b) विष्णु की
(c) श्रीकृष्ण की
(d) ब्रह्मा की
► (c) श्रीकृष्ण की
13. किसने आज तक पराजय का नाम तक नहीं जाना था ?
(a) जरासंध ने
(b) राजा द्रुपद ने
(c) युधिष्ठिर ने
(d) भीम ने
► (a) जरासंध ने
14. किसने विधिवत् श्रीकृष्ण की पूजा की थी ?
(a) सहदेव की
(b) भीम की
(c) अर्जुन की
(d) नकुल की
► (a) सहदेव की
15. जरासंध की मृत्यु के बाद मगध की राजगद्दी पर किसको बैठाया गया था?
(a) अर्जुन को
(b) सहदेव को
(c) नकुल को
(d) भीम को
► (b) सहदेव को