MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 11 रहीम के दोहे Vasant

If you're trouble finding MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 11 रहीम के दोहे Vasant with answers then you can find them on this page which will develop necessary skills and and gain experience in problem solving approach. Through the help of MCQs questions for Class 7 Hindi Vasant, you will come up with a plan that works. It could definitely reduce stress among students and help shift their thinking away from negativity.

Chapter 11 रहीम के दोहे Vasant Hindi MCQ Questions with answers online test will fulfil the needs of every students and speed up their learning process. The constant revision helps in retaining more concepts and getting a deeper understanding of various topics.

MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 11 रहीम के दोहे Vasant

Chapter 11 रहीम के दोहे Vasant MCQ Questions for Class 7 Hindi


1. कवि रहीम के पिता का नाम क्या था ?
(a) बैरम खान
(b) अबुल फजल
(c) करीम खान
(d) अकरम खान
► (a) बैरम खान

2. कवि रहीम का नामकरण किसने किया था ?
(a) अकबर ने
(b) हुमायूँ ने
(c) शाहजहाँ ने
(d) बाबर ने
► (a) अकबर ने

3. रहीम के दोहे' नामक रचना में कवि ने सच्चे मित्र के क्या लक्षण बताएँ हैं ?
(a) जो व्यक्ति आपकी मुश्किल समय में सहायता करें ।
(b) जो व्यक्ति आपको सही रास्ता दिखाए ।
(c) जो व्यक्ति आपके लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायता करें ।
(d) उपर्युक्त सभी
► (d) उपर्युक्त सभी

4. 'बनत बहुत बहु रीत' प्रस्तुत पंक्ति में रीत' शब्द का क्या अर्थ है ?
(a) परंपरा
(b) रीति - रिवाज
(c) रूढ़ि
(d) रीति
► (b) रीति - रिवाज

5. किस प्रकार के व्यक्ति अपने इकट्ठे हुए धन से दूसरों का भला करते हैं ?
(a) परोपकारी व्यक्ति
(b) स्वार्थी व्यक्ति
(c) दुर्जन व्यक्ति
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
► (a) परोपकारी व्यक्ति

6. 'संपत्ति- सचहिं सुजान' में कौन-सा अलंकार है ?
(a) अनुप्रास अलंकार
(b) यमक अलंकार
(c) उपमा अलंकार
(d) रूपक अलंकार
► (a) अनुप्रास अलंकार

7. 'सरवर' शब्द का क्या अर्थ है ?
(a) ताल
(b) तालाब
(c) नदी
(d) समुद्र
► (b) तालाब

8. कौन-से महीने में आकाश में घने बादल दिखाई देते
(a) आश्विन महीने में
(b) क्वार महीने में 
(c) ज्येष्ठ महीने में
(d) माघ महीने में
► (b) क्वार महीने में 

9. कवि ने क्वार के मास में गरजने वाले बादलों की तुलना किससे की है ?
(a) अमीर व्यक्तियों से
(b) निर्धन व्यक्तियों से
(c) लोभी व्यक्तियों से
(d) दुर्बल व्यक्तियों से
► (b) निर्धन व्यक्तियों से

10. 'धरती की सी रीत है, सीत घाम और मेह' दोहे में कवि ने किसका वर्णन किया है ?
(a) सहनशक्ति का
(b) सहानुभूति का
(c) अपनेपन का
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
► (a) सहनशक्ति का

11. 'मीत' शब्द का क्या अर्थ है ?
(a) शत्रु
(b) मित्र
(c) भाई
(d) (a) और (b) दोनों
► (b) मित्र

12. 'नीर' शब्द के समानार्थी शब्द क्या है ?
(a) जल,तोय
(b) धरा,भू
(c) दुग्ध,क्षीर
(d) नर,मानव
► (a) जल,तोय

13. 'सीत-धाम' शब्द का क्या अर्थ है ?
(a) सर्दी - गर्मी
(b) सुख - दुःख
(c) वैर - विरोध
(d) मित्रता - शत्रुता
► (a) सर्दी - गर्मी

14. 'मछली' का तत्सम शब्द क्या है ?
(a) मद्यरी
(b) मत्स्य
(c) मतंग
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
► (b) मत्स्य

15. जो व्यक्ति मुसीबत के समय सहायता करे वह क्या कहलाता है ?
(a) शत्रु
(b) संबंधी
(c) सच्चा मित्र
(d) अजनबी
► (c) सच्चा मित्र

16. समाज में सगे-संबंधियों की सम्पति कितने प्रकार की रीतियों से है ?
(a) दो
(b) चार
(c) पाँच
(d) अनेक
► (d) अनेक

17. सज्जन व्यक्ति दूसरों का भला करने के लिए अपना क्या-क्या दे देते हैं ?
(a) रुपया-पैसा
(b) जमीन-जायदाद
(c) सब-कुछ
(d) अन्नदान
► (c) सब-कुछ

18. कवि ने क्वार मास की तुलना किससे की है ?
(a) आकाश में छाने वाले बिना पानी के बादल
(b) घनघोर वर्षा से
(c) खुले आसमान
(d) आँधी-तूफान से
► (a) आकाश में छाने वाले बिना पानी के बादल
Previous Post Next Post