MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 18 संघर्ष के कारण मैं तुनुकमिज़ाज हो गया: धनराज Vasant
You will get MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 18 संघर्ष के कारण मैं तुनुकमिज़ाज हो गया: धनराज Vasant with answers will know how to tackle questions that some would find quite difficult to handle. It will put you to an advantage over the other classmates and enable you to work on the weak areas. With the help of the given MCQs questions for Class 7 Hindi Vasant, you can effectively prioritize the topics for easier understanding.
Chapter 18 संघर्ष के कारण मैं तुनुकमिज़ाज हो गया: धनराज Vasant Hindi MCQ Questions with answers online test allows your brain to relax a little during the exams. These will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day.
Chapter 18 संघर्ष के कारण मैं तुनुकमिज़ाज हो गया: धनराज Vasant MCQ Questions for Class 7 Hindi
1. धनराज पिल्लै का परिवार कैसा था ?
(a) अमीर
(b) गरीब
(c) बड़ा
(d) छोटा
► (b) गरीब
2. सुप्रसिद्ध खिलाड़ी धनराज पिल्लै का साक्षात्कार किसने लिया ?
(a) राजरानी
(b) अनीता
(c) विनीता पाण्डेय
(d) रोशनी
► (c) विनीता पाण्डेय
3. धनराज पिल्लै के कितने भाई थे ?
(a) तीन
(b) चार
(c) दो
(d) एक
► (c) दो
4. धनराज पिल्लै के दोनों बड़े भाई क्या खेलते थे ?
(a) क्रिकेट
(b) फुटबॉल
(c) हॉकी
(d) उपरोक्त सभी
► (c) हॉकी
5. हॉकी खेलने का शौक धनराज जी को कैसे हुआ ?
(a) भाइयों को देखकर
(b) दोस्तों को देखकर
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों
6. धनराज पिल्लै हॉकी स्टिक किससे लेकर काम चलाते थे ?
(a) साथियों से
(b) भाईयों से
(c) रिश्तेदारों से
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) साथियों से
7. धनराज पिल्लै को अपनी पहली स्टिक कब मिली ?
(a) भाई के नौकरी लगने पर
(b) बड़े भाई के भारतीय कैंप में चुने जाने पर
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) बड़े भाई के भारतीय कैंप में चुने जाने पर
8. धनराज ने अपनी पहली जूनियर राष्ट्रीय हॉकी कब खेली ? -
(a) 1885 में
(b) 1996 में
(c) 1985 में
(d) 1999 में
► (c) 1985 में
9. पहली जूनियर राष्ट्रीय हॉकी कहाँ खेली गई ?
(a) मणिपुर में
(b) राजस्थान में
(c) मिजोरम में
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) मणिपुर में
10. धनराज जब जूनियर राष्ट्रीय हॉकी खेलने मणिपुर गए तो कितने वर्ष के थे ?
(a) 10 वर्ष के
(b) 15 वर्ष के
(c) 16 वर्ष के
(d) 18 वर्ष के
► (c) 16 वर्ष के
11. धनराज को कब सीनियर टीम में डाल दिया गया ?
(a) 1986 में
(b) 1980 में
(c) 1990 में
(d) 2000 में
► (a) 1986 में
12. सीनियर टीम में जाने के बाद धनराज जी अपना बोरियाबिस्तरा बाँध कर कहाँ गए ?
(a) कलकत्ता
(b) मुम्बई
(c) दिल्ली
(d) आगरा
► (b) मुम्बई
13. स साल किस-किस ने मुंबई लीग में बेहतर खेल खेला ?
(a) धनराज पिल्लै ने
(b) रमेश (बड़े भाई ने)
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों
14. धनराज को एक साल के बाद किस कैंप के लिए चुना गया ?
(a) ऑलविन एशिया कप
(b) ओलंपिक
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) ऑलविन एशिया कप
15. धनराज ने कितनी कक्षा तक पढ़ाई की थी ?
(a) दसवीं
(b) बारहवीं
(c) सातवीं
(d) ग्रेजुएट
► (b) बारहवीं
16. धनराज को सबसे अधिक प्रेरणा किस से मिली ?
(a) भाई से
(b) कोच से
(c) माँ से
(d) बहन से
► (c) माँ से
17. धनराज ने सबसे पहले कृत्रिम घास (एस्ट्रो टर्फ) पर हॉकी कब खेली ?
(a) 1980 में
(b) 1979 में
(c) 1999 में
(d) 1988 में
► (d) 1988 में
18. धनराज सबसे पहले कृत्रिम घास पर हॉकी खेलने कहाँ गए ?
(a) मुंबई में
(b) गुजरात में
(c) नई दिल्ली में
(d) कलकत्ता में
► (c) नई दिल्ली में