MCQ Questions for Class 7 Science Chapter 18 अपशिष्ट जल की कहानी
Here you will get MCQ Questions for Class 7 Science Chapter 18 अपशिष्ट जल की कहानी with answers will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day. It allows students to learn faster and in a time-efficient manner. These MCQs questions for Class 7 Vigyan will be useful in decluttering your mind and going to eliminate the unnecessary details from your study, thus ensuring that you’re not stuck on the problem.
Chapter 18 अपशिष्ट जल की कहानी Vigyan Class 7 MCQ Questions with answers online test allows your brain to relax a little during the exams. These one mark questions are very important in improving good score in exams.
Chapter 18 अपशिष्ट जल की कहानी Vigyan MCQ Questions for Class 7
1. कार्बनिक पदार्थ कहाँ विसर्जित कर दिए जाते हैं ?
(a) समुद्र
(b) नदी
(c) भूमि
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
2. मल व्यवस्था में मैनहोल सामान्यता कितनी दूरी पर होता है ?
(a) 50 मी० से 60 मी०
(b) 60 मी० से 80 मी०
(c) 70 मी० से 60 मी०
(d) 50 मी० से 80 मी०
► (a) 50 मी० से 60 मी०
3. अपशिष्ट पदार्थों की उत्पति किस का परिणाम है ?
(a) मानव के प्राकृतिक
(b) सामाजिक क्रियाकलापों
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों
4. हैजा और टायफॉइड आदि रोग उत्पन्न करने वालों का क्या कहते हैं ?
(a) जीवाणु
(b) विषाणु
(c) रोगाणु
(d) कीटाणु
► (a) जीवाणु
5. घरों और सार्वजनिक भवनों को स्वच्छ जल की आपूर्ति किस के द्वारा की जाती है ?
(a) नल द्वारा
(b) पाइपों के जल द्वारा
(c) नदियों द्वारा
(d) कुँओं द्वारा
► (b) पाइपों के जल द्वारा
6. अपशिष्ट जल के उपचार में क्या सम्मलित होता है ?
(a) भौतिक
(b) रासायनिक
(c) जैविक प्रक्रम
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
7. विश्व में लगभग कितने लोगों को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध नहीं हो रहा है
(a) लगभग एक अरब को
(b) लगभग दो अरब को
(c) लगभग तीन अरब को
(d) लगभग चार अरब को
► (a) लगभग एक अरब को
8. स्वास्थ्य संकट का एक कारक क्या है ?
(a) अनुपचारित मानव
(b) मल
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त सभी
► (c) (a) और (b) दोनों
9. अनुपचारित मानव मल से किस का प्रदूषण हो सकता है ?
(a) जल
(b) मृदा
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों
10. सड़कों पर बिखरें कचरें या अपशिष्ट पदार्थों पर क्या पनपते हैं ?
(a) रोग वाहक मच्छर
(b) मक्ख्यिाँ
(c) अन्य कीट
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
11. स्वच्छता की स्थिति को सुधारने के लिए किस का उपयोग किया जाता है ?
(a) सैप्टिक टैंक
(b) रासायनिक शौचालय
(c) कपोस्टिंग पिट
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
12. आपंक से कौन-सी गैस बनाई जाती
(a) ऑक्सीजन
(b) कार्बन डाइआक्साइड
(c) जैव गैस
(d) वाटर गैस
► (c) जैव गैस
13. मृदा के रंधों को बंद करने के लिए कौन उत्तरदायी हैं?
(a) रसोई का कचरा
(b) कीटनाशक
(c) रूई
(d) वसा
► (d) वसा
14. वाहित मल संयंत्रों के चारों ओर कौन से वृक्ष लगाए जाते हैं?
(a) यूकेलिप्टस के
(b) नीम के
(c) बड़ के
(d) पीपल के
► (a) यूकेलिप्टस के
15. प्रतिवर्ष विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 22 मार्च को
(b) 15 मार्च को
(c) 13 मार्च को
(d) 20 मार्च को
► (a) 22 मार्च को