MCQ Questions for Class 6 Science Chapter 13 चुंबकों द्वारा मनोरंजन
You will find MCQ Questions for Class 6 Science Chapter 13 चुंबकों द्वारा मनोरंजन with answers that will give students a chance to develop new skills and knowledge which they can apply in the future. The main objective of these MCQs questions for Class 6 Vigyan is to help the students to have a healthier life by providing necessary activities that include both physical fitness and mental training. Efficient preparation will develop necessary skills and and gain experience in problem solving approach.
Chapter 13 चुंबकों द्वारा मनोरंजन Vigyan MCQ Questions with answers online test will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day. The constant revision helps in retaining more concepts and getting a deeper understanding of various topics.
Chapter 13 चुंबकों द्वारा मनोरंजन Vigyan MCQ Questions for Class 6
1. चुंबक का ज्ञान लोगों को कब से है ?
(a) प्राचीन से
(b) वर्तमान
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त सभी
► (a) प्राचीन से
2. चुंबक किसे कहते हैं ?
(a) जिन पदार्थों में लोहे को आकर्षित करने का गुण पाया जाता हो
(b) जिनमें लोहे को आकर्षित करने क गुण नहीं होता
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) जिन पदार्थों में लोहे को आकर्षित करने का गुण पाया जाता हो
3. अचुंबकीय पदार्थ कौन-कौन से होते हैं ?
(a) प्लास्टिक
(b) रबड़
(c) काँच
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
4. कृत्रिम चुंबक कौन-कौन से होते हैं ?
(क) छड़चुंबक
(ख) नाल चुंबक
(ग) बेलनाकार, गोलांत चुंबक
(घ) उपरोक्त सभी
► (घ) उपरोक्त सभी
5. चुंबक के ध्रुव कहाँ होते है ?
(a) दोनों सिरों पर
(b) बीच में
(c) ऊपर-नीचे
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) दोनों सिरों पर
6. निम्न में से कौन-सा एक चुंबकीय पदार्थ नहीं है ?
(a) लोहा
(b) रबर
(c) निकिल
(d) कोबाल्ट
► (b) रबर
7. दक्षिणोन्मुखी सिरा किसे कहते है ?
(a) उत्तर की ओर संकेत करने वाले
(b) पूर्व की ओर संकेत करने वाले
(c) पश्चिम की ओर संकेत करने वाले
(d) दक्षिण की ओर संकेत करने वाले
► (d) दक्षिण की ओर संकेत करने वाले
8. उत्तरोन्मुखी सिरा किसे कहते हैं ?
(a) उत्तर की ओर निर्देश करने वाले सिरे को
(b) पूर्व की ओर निर्देश करने वाले सिरे को
(c) दक्षिण की ओर निर्देश करने वाले सिरे को
(d) उपरोक्त सभी
► (a) उत्तर की ओर निर्देश करने वाले सिरे को
9. प्राचीन काल में यात्री चुंबक से कैसे दिशा निर्धारित करते थे ?
(a) धागे से लटका कर
(b) चुंबक को गिरा कर
(c) (a) और (b) दोनों
(d) मुंबक को फेंककर
► (a) धागे से लटका कर
10. किसी स्थान पर पूर्व-पश्चिम दिशा ज्ञात करने के लिए _____ का उपयोग किया जा सकता है।
(a) छड़
(b) कपास
(c) लकड़ी
(d) धागे
► (b) कपास
11. मैग्नेट चुंबक का आविष्कार कहाँ हुआ था ?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) युनान
(c) अमेरिका
(d) भारत
► (b) युनान
12. मैग्नेटाइट एक _____ चुंबक है|
(a) कृत्रिम
(b) प्राकृतिक
(c) कृत्रिम, प्राकृतिक
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) प्राकृतिक