MCQ Questions for Class 8 Science Chapter 1 फसल उत्पादन एवं प्रबंध
You will get MCQ Questions for Class 8 Science Chapter 1 फसल उत्पादन एवं प्रबंध with answers will put you to an advantage over the other classmates and enable you to work on the weak areas. These will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day. Practising these MCQs questions for Class 8 Vigyan will help you in overcoming worries and contributing in great results.
Chapter 1 फसल उत्पादन एवं प्रबंध Vigyan Class 8 MCQ Questions with answers online test will help you in shaping positive attitude towards your preparation. These are a great way to test your knowledge, and can give you extra practice when it comes time to write a final exam.
Chapter 1 फसल उत्पादन एवं प्रबंध Vigyan MCQ Questions for Class 8
1. भोजन से प्राप्त ऊर्जा का उपयोग कहाँ करते हैं ?
(a) पाचन
(b) श्वसन
(c) उत्सर्जन के सपांदन
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
2. 'खरीफ की फसल' किस ऋतु में बोई जाती है ?
(a) वर्षा ऋतु
(b) शीत ऋतु
(c) ग्रीष्म ऋतु
(d) पतझड़ ऋतु
► (a) वर्षा ऋतु
3. घरों में 'अनाज' को कैसे सुरक्षित रखा जाता है ?
(a) नीम की सुखी पतियाँ रखकर
(b) पारस की गोलियाँ रखकर
(c) माचिस की तीलियाँ रखकर
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
4. 'खरीफ की फसल' कौन - सी होती है ?
(a) धान
(b) मक्का
(c) कपास
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
5. मिट्टी को उलटने - पलटने एंव पोला करने की प्रकिया क्या कहलाती है ?
(a) जुताई
(b) बुआई
(c) सिंचाई
(d) खुदाई
► (a) जुताई
6. फसल उगाने के लिए किसान दवारा किए गए क्रियाकलापों में प्रथम चरण कौन-सा होता है ?
(a) सिंचाई
(b) बुआई
(c) कटाई
(d) मिट्टी तैयार करना
► (d) मिट्टी तैयार करना
7. 'रबी की फसल' किस ऋतु में बोई जाती है ?
(a) ग्रीष्म ऋतु
(b) शीत ऋतु
(c) वर्षा ऋतु
(d) पतझड़ ऋतु
► (b) शीत ऋतु
8. मिट्टी में कौन - कौन से तत्व होते हैं?
(a) खनिज
(b) जल
(c) वायु
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
9. बुआई और सिंचाई से पहले खेतों को किस की सहायता से समतल किया जाता है ?
(a) पाटल
(b) हल
(c) ट्रैक्टर
(d) सीड-ड्रिल
► (a) पाटल
10. खेतों में हल का उपयोग किस लिए किया जाता है ?
(a) खाद मिलाने
(b) खरपतवार निकालने
(c) मिट्टी खुरचने
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
11. खेतों में हल को किसकी सहायता से खींचा जाता है ?
(a) बैलों की सहायता से
(b) घोड़े की सहायता से
(c) ऊँट की सहायता से
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
12. हल में लगे लोहे की मजबूत त्रिकोनी पत्ती को क्या कहते हैं ?
(a) पाटल
(b) फाल
(c) हल-शैफ्ट
(d) जोत
► (b) फाल
13. बीजों को कीप के अन्दर डालने पर कितने नुकीले सिरे वाले पाइपों से गुजरते हैं ?
(a) दो या तीन
(b) तीन या चार
(c) पाँच या छह
(d) एक या दो
► (a) दो या तीन
14. निम्न में से बोए जाने वाले बीज किस गुणवता के होने चाहिए ?
(a) निम्न गुणवत्ता
(b) साफ़ एवं स्वस्थ
(c) खोखले
(d) (a) और (b) दोनों
► (b) साफ़ एवं स्वस्थ
15. ट्रैक्टर से जुताई करने के लिए क्या उपयोग में लाया जाता है ?
(a) पाटल
(b) हल
(c) कुदाली
(d) कल्टीवेटर
► (d) कल्टीवेटर
16. विभिन्न अंतराल पर खेतों में जल देना क्या कहलाता है ?
(a) सिंचाई
(b) बुआई
(c) जुताई
(d) खुदाई
► (a) सिंचाई
17. 'खाद' के उपयोग से क्या होता है ?
(a) मिट्टी का गठन
(b) जल अवशोषण क्षमता बढ़ती है
(c) सभी पोषक तत्वों में वृद्धि
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
18. खरपतवार को हटाने का प्रक्रम क्या कहलाता हैं ?
(a) बिजाई
(b) कटाई
(c) निराई
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) निराई