MCQ Questions for Class 6 Science Chapter 10 गति एवं दूरियों का मापन

We have provided MCQ Questions for Class 6 Science Chapter 10 गति एवं दूरियों का मापन with answers on this page could definitely reduce stress among students and help shift their thinking away from negativity. Practising these MCQs questions for Class 6 Vigyan will help you in overcoming worries and contributing in great results. If you are aware of the facts and concepts then it will build up your self-confidence and these are very important in checking them.

Chapter 10 गति एवं दूरियों का मापन Vigyan MCQ Questions with answers online test will help you in familiarizing with the pattern of questions and what type of question can appear in the exams. The more you practice, the better you will get in terms of speed and accuracy.

MCQ Questions for Class 6 Science Chapter 10 गति एवं दूरियों का मापन

Chapter 10 गति एवं दूरियों का मापन Vigyan MCQ Questions for Class 6


1. मंगल ग्रह की धरती पर किस चीज का प्रयोग किया गया था?
(a) पहियों का
(b) वाहनों का
(c) पहियों वाले वाहनों का
(d) हवाई जहाज का
► (c) पहियों वाले वाहनों का

2. लंबाई के आठवें भाग को कैसे समझेंगें ?
(a) 1/2
(b) 1/4
(c) 1/3
(d) 1/8
► (d) 1/8

3. प्राचीन काल में लोग एक जगह से दूसरी जगह कैसे आते-जाते थे ?
(a) पैदल
(b) कार से
(c) रेल से
(d) मोटरसाईकल से
► (a) पैदल

4. एक वक्र रेखा की लंबाई कैसे मापेंगें ?
(a) स्केल से
(b) डोरी से
(c) स्केल व डोरी
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) स्केल व डोरी

5. प्राचीन काल में जल मार्गों में आने-जाने के लिए किस चीज का उपयोग किया जाता था ?
(a) समुंद्री जहाज
(b) नावों का
(c) गड्डों का
(d) इनमें से कोई भी नहीं
► (b) नावों का

6. प्राचीन काल में लोग समान कैसे लेकर आते-जाते थे ?
(a) अपनी पीठ पर
(b) पशुओं की पीठ पर
(c) अपनी पीठ और पशुओं की पीठ पर
(d) इनमें से कोई भी नहीं
► (c) अपनी पीठ और पशुओं की पीठ पर

7. 1 मीटर में कितने सेंटीमीटर होते है ?
(a) 100 सेंटीमीटर
(b) 200 सेंटीमीटर
(c) 500 सेंटीमीटर
(d) 1500 सेंटीमीटर
► (a) 100 सेंटीमीटर

8. वर्तल गति करती कुछ वस्तुओं के नाम बताओ ?
(a) धागा बाँधे पत्थर की गति
(b) चलता पंखा
(c) घड़ी के सैकंड की सूई
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

9. एक हाथ की लंबाई किसको कहते हैं ?
(a) कोहनी से अंगुली के छोर तक की लंबाई
(b) कोहनी की लंबाई
(c) अंगुली की लंबाई
(d) हाथ की लंबाई
► (a) कोहनी से अंगुली के छोर तक की लंबाई

10. सरल रेखीय गति में क्या-क्या आता है ?
(a) कतारों में चलना
(b) सड़क पर वाहनों की गति
(c) पत्थर गिरने की गति
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

11. 'मीटर पद्धति' की शुरुआत कब हुई थी ?
(a) 1790
(b) 1789
(c) 1690
(d) 1699
► (a) 1790

12. आवर्ती गति के कुछ उदाहरण दें ?
(a) पत्तियों का लहराना
(b) झूला झूलने की गति
(c) सितार की डोरियों की गति
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

13. "वर्तुल गति' किसे कहते है ?
(a) घुर्णन करते समय अंकित चिन्ह से दुरी समान
(b) घुर्णन करते समय अंकित चिन्ह से दुरी असमान
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई भी नहीं
► (a) घुर्णन करते समय अंकित चिन्ह से दुरी समान

14. आवर्ती गति किसे कहते हैं ?
(a) जो वस्तु अपनी गति को दोहराती है
(b) वस्तु अपनी गति को नहीं दोहराती है
(c) वस्तु दुसरी दिशा में गति करती है
(d) उपरोक्त सभी
► (a) जो वस्तु अपनी गति को दोहराती है

15. किसी सिलाई मशीन की सूई की गति कौन-सी गति होती है
(a) वर्तुल गति
(b) आवर्ती गति
(c) सरल रेखीय गति
(d) उपरोक्त सभी
► (b) आवर्ती गति

16. घूर्णन गति का उदाहरण है।
(a) घड़ी की सुइयों की गति
(b) टेबल फैन के पंखों की गति
(c) रहट में बैल की गति
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

17. अनियमित गति का उदाहरण है ।
(a) मच्छर की गति
(b) फुटबॉल के खिलाड़ी की मैदान में गति
(c) जल में मछली की गति
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

18. लंबाई का मानक मात्रक क्या है ?
(a) मीटर
(b) सेंटीमीटर
(c) फुट
(d) गज
► (a) मीटर
Previous Post Next Post