MCQ Questions for Class 7 Science Chapter 13 गति एवं समय

Here you will find MCQ Questions for Class 7 Science Chapter 13 गति एवं समय with answers will encourage to learn more topics and make the learning more fun. The constant revision helps in retaining more concepts and getting a deeper understanding of various topics. Practising these MCQs questions for Class 7 Vigyan will help you in overcoming worries and contributing in great results.

Chapter 13 गति एवं समय Vigyan Class 7 MCQ Questions with answers online test will help you in shaping positive attitude towards your preparation. You should adopt a simple and effective approach to tackle questions.

MCQ Questions for Class 7 Science Chapter 13 गति एवं समय

Chapter 13 गति एवं समय Vigyan MCQ Questions for Class 7


1. आजकल घड़ियों में एक या दो सेलों वाले विदयत परिपथ होते है। उन घड़ियों को क्या कहते हैं ?
(a) क्वार्ट्ज घड़ी
(b) रेत घड़ी
(c) जल घड़ी
(d) उपरोक्त सभी
► (a) क्वार्ट्ज घड़ी

2. वस्तु की गति किस प्रकार की हो सकती है ?
(a) किसी सरल रेखा के अनुदिश वर्तुल (वृताकार)
(b) आवर्ती
(c) (a) तथा (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) (a) तथा (b)

3. प्राचीन काल समय की मापन की युक्तियाँ कौन सी हैं ?
(a) रेतघड़ी
(b) धूपघड़ी
(c) जलघड़ी
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

4. चाल का मूल मात्रक क्या होता है ?
(a) km/min
(b) km/h
(c) m/h
(d) cm/s
► (b) km/h

5. एक वर्ष में कितने घंटे होते हैं ?
(a) 8760
(b) 9720
(c) 6720
(d) 7620
► (d) 7620

6. कौन-सा गति का प्रकार नहीं है ?
(a) रेखीय गति
(b) पूर्णन गति
(c) विराम गति
(d) दोलन गति
► (c) विराम गति

7. अनियमित गति का उदाहरण कौन-सा है ?
(a) मक्खी का उड़ना
(b) पक्षी का उड़ना
(c) मछली का जल में तैरना
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

8. एक माइक्रो सैकड़ सैकड़ का कौन-सा भाग होता है ?
(a) 50 लाख
(b) 10 लाख
(c) 5 लाख
(d) एक लाख
► (b) 10 लाख

9. किसी वाहन की चाल _____ द्वारा मापी जा सकती है?
(a) ओडोमीटर
(b) स्पीडोमीटर
(c) दोनों
(d) दोनों ही नहीं
► (b) स्पीडोमीटर

10. रेलगाड़ी की चाल व्यक्त की जाती है
(a) m/h
(b) km/h
(c) cm/h
(d) mm/h
► (b) km/h

11. दूरी के मात्रक है-
(a) मीटर
(b) प्रकाश वर्ष
(c) किलोमीटर
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

12. निम्न में से कौन सा सही संबंध है ?
(a) चाल = दूरी × समय
(b) चाल = दूरी / समय
(c) चाल = समय / दूरी
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) चाल = दूरी / समय

13. आवर्ती घटनाओं का उपयोग किस भौतिक राशि को मापने में किया जाता है ?
(a) चाल
(b) दूरी
(c) समय
(d) द्रव्यमान
► (c) समय

14. ओडोमीटर क्या है ?
(a) चालमापी
(b) पथमापी
(c) दिशामापी
(d) उपरोक्त सभी
► (b) पथमापी

15. तय की गई दूरी को मापने वाली युक्ति है?
(a) चालमापी
(b) ओडोमीटर 
(c) लोलक
(d) कोई नहीं
► (b) ओडोमीटर 
Previous Post Next Post