MCQ Questions for Class 6 Science Chapter 15 हमारे चारों ओर वायु
You will find MCQ Questions for Class 6 Science Chapter 15 हमारे चारों ओर वायु with answers will get to familiarize with the questions appear in the exams. It will put you to an advantage over the other classmates and enable you to work on the weak areas. MCQs questions for Class 6 Vigyan are easier to answer if you prepare well for them and can get better at the exams.
Chapter 15 हमारे चारों ओर वायु Vigyan MCQ Questions with answers online test can give you extra practice when it comes time to write a final exam. It will help you in shaping positive attitude towards your preparation.
Chapter 15 हमारे चारों ओर वायु Vigyan MCQ Questions for Class 6
1. पंखे के चालू होने पर पुस्तक के पेज क्या करने लगते है ?
(क) आवाज
(ख) बंद
(ग) आवाज, बंद
(घ) कोई नहीं
► (क) आवाज
2. पौधे तथा जंतु एक दूसरे पर निर्भर क्यों होते हैं ?
(a) ऑक्सीजन व कार्बन डाइऑक्साइड के आदान प्रदान के लिए
(b) पानी के लिए
(c) वायु के लिए
(d) कोई नहीं
► (a) ऑक्सीजन व कार्बन डाइऑक्साइड के आदान प्रदान के लिए
3. हम वाय को कैसे अनुभव कर सकते हैं ?
(क) पत्तियों के खड़खड़ने से
(ख) तार पर लटके कपड़े हिलने से
(ग) फिरकी के घूमने से
(घ) उपरोक्त सभी
► (घ) उपरोक्त सभी
4. तूफानों के समय वायु की गति कैसी होती है ?
(a) तेज
(b) बंद
(c) मंदी
(d) कोई नहीं
► (a) तेज
5. अठारहवीं शताब्दी तक लोग हवा/वायु के बारे में क्या सोचते थे ?
(a) वायु एक पदार्थ है
(b) मिश्रण
(c) योगिक
(d) कोई नहीं
► (a) वायु एक पदार्थ है
6. प्रयोग करने के बाद क्या सिदध हो गया ?
(a) वाय एक मिश्रण है
(b) पदार्थ
(c) योगिक
(d) कोई नहीं
► (a) वाय एक मिश्रण है
7. वायु किस का मिश्रण है ?
(a) गैसों का
(b) पदार्थ का
(c) योगिकों का
(d) कोई नहीं
► (a) गैसों का
8. जलचक्र के लिए क्या अनिवार्य है ?
(a) वायु में जलवाष्प
(b) जल
(c) वर्षा
(d) उपरोक्त सभी
► (a) वायु में जलवाष्प
9. पतंग उड़ाना कब संभव होता है ?
(a) वायु के बहने से
(b) वायु के बंद होने से
(c) वर्षा होने से
(d) उपरोक्त सभी
► (a) वायु के बहने से
10. जलने पर कौन-सी गैस बनती हैं ?
(a) कार्बन-डाइऑक्साइड
(b) नाइट्रोजन
(c) कार्बन-डाइऑक्साइड व अन्य
(d) कोई नहीं
► (c) कार्बन-डाइऑक्साइड व अन्य
11. तूफानों से क्या-क्या नुकसान होता है ?
(a) पेड़ों का उखड़ना
(b) छतों के ऊपरी हिस्से का उखड़ना
(c) बिजली के खम्भे उखड़ना
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
12. 'किरणपुंज' में क्या प्रतीत होता हैं ?
(a) धुल-कण नृत्य करते
(b) सूर्य का प्रकाश
(c) अँधेरा
(d) उपरोक्त सभी
► (a) धुल-कण नृत्य करते
13. जलीय प्राणी श्वसन कहाँ से लेते हैं ?
(a) जल में घुली वायु
(b) हवा से
(c) आसमान से
(d) उपरोक्त सभी
► (a) जल में घुली वायु
14. धुआँ किन चीजों का मिश्रण हैं ?
(a) गैसों
(b) सूक्ष्म धूल कण
(c) गैसों,सूक्ष्म धूल कण
(d) कोई नहीं
► (c) गैसों,सूक्ष्म धूल कण
15. 'किरणपुंज' क्या हैं ?
(a) पत्तियों से छनकर आता हुआ सूर्य का प्रकाश
(b) सूर्य का प्रकाश
(c) चाँद का प्रकाश
(d) तारों का प्रकाश
► (a) पत्तियों से छनकर आता हुआ सूर्य का प्रकाश