MCQ Questions for Class 6 Science Chapter 14 जल

In this page you will get MCQ Questions for Class 6 Science Chapter 14 जल with answers will help you knowing how to tackle questions that some would find quite difficult to handle. You will learn about the different types of questions that can be formed from a particular concept. With the help of the given MCQs questions for Class 6 Vigyan, you can effectively prioritize the topics for easier understanding.

Chapter 14 जल Vigyan MCQ Questions with answers online test will put you to an advantage over the other classmates and enable you to work on the weak areas. These will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day.

MCQ Questions for Class 6 Science Chapter 14 जल

Chapter 14 जल Vigyan MCQ Questions for Class 6


1. समुद्रों और महासागरों का जल कैसा होता है ?
(a) खारा
(b) मीठा 
(c) कड़वा
(d) खट्टा
► (a) खारा

2. टोटियों में पानी कहाँ से आता है ?
(a) नदियों से
(b) झीलों से
(c) कुओं से
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

3. 'राइम ऑफ दि एनशिएंट मैरिनर ' कब लिखी गई थी ?
(a) 1798
(b) 1797
(c) 1796
(d) 1795
► (a) 1798

4. पृथ्वी से ऊपर उठकर ताप में क्या बदलाव आता है ?
(a) ताप कम हो जाता है
(b) ताप बढ़ जाता है
(c) ताप न बढ़ता है और न घटता है
(d) ताप सामान्य स्थिति में रहता है
► (a) ताप कम हो जाता है

5. जलवाष्प होने के बाद क्या शेष रह जाता है ?
(a) नमक
(b) पानी
(c) हवा
(d) उपरोक्त सभी
► (a) नमक

6. वायु में जल कैसे प्रवेश करता है ?
(a) वाष्पन द्वारा
(b) संघनन द्वारा
(c) वाष्पन व संघनन द्वारा
(d) नाइट्रोजनीकरण द्वारा
► (c) वाष्पन व संघनन द्वारा

7. जलवाष्प किसे कहते है ?
(a) पानी ऊपर उड़ने की क्रिया
(b) पानी दबने की प्रक्रिया
(c) पानी बहने की क्रिया
(d) पानी का बर्फ में बदलने की प्रक्रिया
► (a) पानी ऊपर उड़ने की क्रिया

8. कुओं को पानी कहाँ से मिलता हैं ?
(a) भौम जल
(b) वर्षा जल
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई भी नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों

9. जल को गैस अवस्था में कैसे बदला जा सकता है ?
(a) गर्म करने पर
(b) ठंडा करने पर
(c) बर्फ जमाने पर
(d) उपरोक्त सभी
► (a) गर्म करने पर

10. जलवाष्प का संघनित होकर जल की बूंदों में बदलना क्या कहलाता है ?
(a) जलकणिका
(b) वर्षा
(c) किषमिण
(d) हिमपात
► (a) जलकणिका

11. वायु में तैरती जलकणिकाएँ किस रुप में दिखाई देती हैं ?
(a) बादलों के रुप में
(b) वर्षा के रुप में
(c) ओले के रुप में
(d) आँधी के रुप में
► (a) बादलों के रुप में

12. जल चक्र किसे कहते हैं ?
(a) पानी का जलवाष्प बनाना
(b) वर्षा के रुप में नीचे गिरना
(c) वाष्पीकरण व महासागरों में पानी का जाना
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

13. वर्षा जल संग्रह क्या है ?
(a) वर्षा के जल को एकत्रित करना व प्रयोग करना
(b) नदियों, तालाबों व झीलों के पानी का उपयोग करना
(c) भमि संरक्षण से वर्षा जल दवारा भौम जल का स्तर बनाए रखना
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

14. सूखा किसे कहते हैं ?
(a) अधिक समय तक वर्षा न होना
(b) नदियों, तालाबों व झीलों का पानी कम या सूख जाना
(c) भौम जल में कमी होना
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

15. सूखा के क्या नुकसान हैं ?
(a) मृदा की उपजाऊ शक्ति का कम होना
(b) नदियों, तालाबों व झीलों का पानी कम या सूख जाना
(c) भौम जल में कमी होना
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

16. भौम जल किसे कहते हैं ?
(a) धरती से पानी निकालना
(b) वर्षा से जल को प्राप्त करना
(c) पहाड़ों व नदियों से जल निकालना
(d) इनमें से कोई भी नहीं
► (a) धरती से पानी निकालना

17. भारत में वर्षा किस मौसम में होती हैं ?
(a) मानसून में
(b) सर्दी में
(c) गर्मी में
(d) पतझड़ में
► (a) मानसून में

18. भौम से जल कैसे निकाला जाता हैं ?
(a) हैडपंप से
(b) नलकूप से
(c) टयूबवैल से
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
Previous Post Next Post