MCQ Questions for Class 7 Science Chapter 11 जंतुओं और पादप में परिवहन

We are providing MCQ Questions for Class 7 Science Chapter 11 जंतुओं और पादप में परिवहन with answers on this page that allows your brain to relax a little during the exams. It will be useful in knowing your syllabus fully and managing time which play a significant role in every student's preparation. In the process of solving MCQs questions for Class 7 Vigyan, they develop their problem solving skills and take their preparation to the next level.

Chapter 11 जंतुओं और पादप में परिवहन Vigyan Class 7 MCQ Questions with answers online test are a great way to test your knowledge, and can give you extra practice when it comes time to write a final exam. It will make you able to recollect the concepts what you have already studied.

MCQ Questions for Class 7 Science Chapter 11 जंतुओं और पादप में परिवहन

Chapter 11 जंतुओं और पादप में परिवहन Vigyan MCQ Questions for Class 7


1. रक्त क्या है ?
(a) रक्त तरल पदार्थ या द्रव है
(b) यह रक्त वाहिनियों में प्रवाहित होता है
(c) यह पाचित भोजन को शरीर के अन्य भागों तक ले जाता है
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

2. लाल रक्त कोशिकाओं में कौन-सा वर्णक होता है ?
(a) हीमोग्लोबिन
(b) कैरेटीन
(c) (a) और (b) दोनों
(d) क्लोरोफिल
► (a) हीमोग्लोबिन

3. सभी जीवों को जीवित रहने के लिए किस चीज की आवश्यकता है ?
(a) भोजन
(b) जल
(c) ऑक्सीजन
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

4. रक्त का तरल भाग क्या कहलाता है ?
(a) प्लाज़्मा
(b) कोशिकाएँ
(c) धमनियों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) प्लाज़्मा

5. रक्त में कितने प्रकार की कोशिकाएँ होती है ?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
► (c) तीन

6. पादप जड़ों द्वारा किसे अवशोषित करते हैं ?
(a) जल
(b) खनिज
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों

7. धमनियों की भित्तियाँ कैसी होती हैं ?
(a) मोटी
(b) प्रत्यास्थ
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों

8. हमारे शरीर पर परिसंचरण तंत्र कौन बनाता है ?
(a) हृदय
(b) रक्त वाहिनियाँ
(c) (a) और (b)
(d) त्वचा
► (c) (a) और (b)

9. हीमोग्लोबिन सभी कोशिकाओं और सभी अंगो में क्या परिवहन करता है ?
(a) नाईट्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) कॉर्बन
(d) मैग्नीशियम
► (b) ऑक्सीजन

10. हीमोग्लोबिन कैसा होता है ?
(a) लाल
(b) हरा
(c) नीला
(d) पीला
► (a) लाल

11. शरीर में रक्त वाहिनियाँ कितने प्रकार की होती हैं ?
(a) एक ही प्रकार की
(b) दो प्रकार की
(c) विभिन्न प्रकार की
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) दो प्रकार की

12. पट्किाणु किसे कहते हैं ?
(a) रक्त का थक्का बन जाना
(b) एक अन्य प्रकार की कोशिकाओं की उपस्थिति
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों

13. उत्सर्जन किसे कहते हैं ?
(a) सजीवों द्वारा कोशिकाओं में निर्मित होना
(b) अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालने का प्रक्रम
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों

14. हृदय के कक्ष भित्तियाँ किसकी बनी होती है ?
(a) पेशियों
(b) धमनियों
(c) शिराएँ
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) पेशियों

15. रक्त परिसंचरण की खोज किसने की ?
(a) मैरीक्युरी
(b) मैक्मिलन
(c) विलियम हार्वे
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) विलियम हार्वे

16. शिराओं की भित्तियाँ कैसी होती हैं ?
(a) मोटी
(b) पतली
(c) चौड़ी
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) पतली
Previous Post Next Post