MCQ Questions for Class 8 Science Chapter 8 कोशिका संरचना एवं प्रकार्य

Here you will find MCQ Questions for Class 8 Science Chapter 8 कोशिका संरचना एवं प्रकार्य with answers that will put you to an advantage over the other classmates and enable you to work on the weak areas. It will make you able to recollect the concepts what you have already studied. These MCQs questions for Class 8 Vigyan will fulfil the needs of every students and speed up their learning process.

Chapter 8 कोशिका संरचना एवं प्रकार्य Vigyan Class 8 MCQ Questions with answers online test can help you cover a large portion of syllabus in short span of time and have a great vigour. You should adopt a simple and effective approach to tackle questions.

MCQ Questions for Class 8 Science Chapter 8 कोशिका संरचना एवं प्रकार्य

Chapter 8 कोशिका संरचना एवं प्रकार्य Vigyan MCQ Questions for Class 8


1. 'कोशिका' का क्या अर्थ है ?
(a) जीव कोष
(b) सेल
(c) गुट
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

2. कॉर्क के स्लाइस में क्या दिखाई दिए ?
(a) कोष्ठ युक्त
(b) विभाजित बक्से
(c) मधुमक्खी के छतें
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

3. 'प्रकार्य' क्या है ?
(a) प्रकार
(b) अलग
(c) बार-बार
(d) मिन्न
► (a) प्रकार

4. सबसे बड़ी कोशिका किसकी होती है ?
(a) जीवाणु
(b) जन्तु
(c) शुतुर्मुर्ग का अंडा
(d) कोई नहीं
► (c) शुतुर्मुर्ग का अंडा

5. पेड़ की छाल का एक भाग कौन सा हैं ?
(a) पत्ता
(b) जड़
(c) तना
(d) कॉर्क
► (d) कॉर्क

6. रॉबर्ट हुक की बक्सेनुमा सरंचनाएँ वास्तव में कैसी थी?
(a) जीवित
(b) मृत
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
► (b) मृत

7. सजीवों की कोशिकाओं की सरंचना कैसी होती है ?
(a) सरल
(b) कठिन
(c) जटिल
(d) मिन्न
► (c) जटिल

8. जीवित कोशिकाओं को किसकी सहायता से देखा जा सकता है ?
(a) दूरबीन
(b) सूक्ष्मदर्शी
(c) आवर्धक लैंस
(d) अवतल लैंस
► (b) सूक्ष्मदर्शी

9. मुर्गी का अंडा कैसी कोशिका है ?
(a) एकल कोशिका
(b) कोशिका का समूह
(c) बहु कोशिका
(d) एक- कोशिका
► (a) एकल कोशिका

10. रॉबर्ट हुक ने कोष्ठ को किसका नाम दिया ?
(a) पदार्थ
(b) अंग
(c) कोशिका
(d) इकाई
► (c) कोशिका

11. अमीबा कैसा जीव है?
(a) एक कोशिका जीव
(b) बहुकोशिक जीव
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) एक कोशिका जीव

12. निषेचित अंडा क्या करता है?
(a) जोड़
(b) घटा
(c) गुणन
(d) वृद्धि
► (c) गुणन

13. मनुष्य के शरीर में कितनी कोशिकाएँ पाई जाती है ?
(a) अरबों
(b) खरबों
(c) हजारों
(d) लाखों
► (b) खरबों

14. कोशिकाओं का समूह किसका निर्माण करता है ?
(a) जीव
(b) अंग
(c) ऊतक अंगों
(d) शरीर
► (c) ऊतक अंगों

15. लम्बी कोशिकाओं के सिरे व आकार कैसे होते हैं ?
(a) नुकीले, तर्कुरूप
(b) समान, चौरस
(c) समतल व गोल
(d) असमान, चपटी
► (a) नुकीले, तर्कुरूप

16. अमीबा की आकृति कैसी होती है ?
(a) नियमित
(b) अनियमित
(c) समान
(d) असमान
► (b) अनियमित
Previous Post Next Post