MCQ Questions for Class 8 Science Chapter 5 कोयला और पेट्रोलियम
In this page you will get MCQ Questions for Class 8 Science Chapter 5 कोयला और पेट्रोलियम with answers will put you to an advantage over the other classmates and enable you to work on the weak areas. You will learn about the different types of questions that can be formed from a particular concept. Practising these MCQs questions for Class 8 Vigyan will help you in overcoming worries and contributing in great results.
Chapter 5 कोयला और पेट्रोलियम Vigyan Class 8 MCQ Questions with answers online test will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day. If you are aware of the facts and concepts then it will build up your self-confidence and these are very important in checking them.
Chapter 5 कोयला और पेट्रोलियम Vigyan MCQ Questions for Class 8
1. जीवाश्म ईंधन किसे कहते हैं ?
(a) जो सजीव प्राणियों के मृत अवशेषों से बना हो
(b) मानव निर्मित ईंधन
(c) (a) और (b) दोनों
(d) जो निर्जीव वस्तुओं से बना हो
► (a) जो सजीव प्राणियों के मृत अवशेषों से बना हो
2. प्राकृतिक संसाधन कहाँ से प्राप्त होते हैं ?
(a) सूर्य के प्रकाश और वायु से
(b) वन और वन्य जीवों से
(c) खनिज, पेट्रोलियम और कोयले से
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
3. प्राकृतिक संसाधन किसे कहते हैं ?
(a) वायु और जल
(b) मृदा और खनिज
(c) कोयला और पेट्रोलियम
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
4. प्राकृतिक संसाधन कितने प्रकार के होते हैं ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
► (a) 2
5. निम्न में से कौन-सा जीवाश्मी ईंधन है ?
(a) वायु
(b) सूर्य का प्रकाश
(c) जल
(d) कोयला
► (d) कोयला
6. कोयले में मुख्य रूप से क्या होता है ?
(a) कार्बन
(b) ऑक्सीजन
(c) नाइट्रोजन
(d) हीलियम
► (a) कार्बन
7. सबसे पहले कोयले का उपयोग किसके लिए किया गया था ?
(a) रेल इंजन में भाप बनाने के लिए
(b) कार बनाने के लिए
(c) हवाई जहाज बनाने के लिए
(d) पानी गर्म करने के लिए
► (a) रेल इंजन में भाप बनाने के लिए
8. किस कारण से वन मृदा के नीचे दब गए ?
(a) बाढ़ के कारण
(b) प्राकृतिक प्रक्रमों के कारण
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों
9. किस कारण पृथ्वी के अंदर मृत पेड़-पौधे कोयले में परिवर्तित हो गए ?
(a) उच्च दाब
(b) उच्च ताप
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त सभी
► (c) (a) और (b) दोनों
10. खाना बनाने के लिए कौन-से ईंधन का प्रयोग होता है ?
(a) पेट्रोल
(b) डीजल
(c) कोयला
(d) मिट्टी का तेल
► (c) कोयला
11. कितने वर्ष पहले पृथ्वी के नीचे जलीय क्षेत्रों में घने वन दब जाने से कोयला बना था ?
(a) 300 करोड़ वर्ष
(b) 300 अरब वर्ष
(c) 300 मिलियन वर्ष
(d) 300 हजार वर्ष
► (c) 300 मिलियन वर्ष
12. किस में गर्म करने पर कोयला जलता है ?
(a) वायु में
(b) जल में
(c) गैस में
(d) ताप में
► (a) वायु में
13. कोलतार कितने पदार्थों का मिश्रण होता है ?
(a) 200
(b) 300
(c) 150
(d) 100
► (a) 200
14. निम्न में से कोक का उपयोग कहाँ किया जाता है ?
(a) इस्पात के उद्योगिक निर्माण में
(b) धातुओं के निष्कर्षण में
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों
15. कोयला जलने पर कौन-सी गैस उत्पन्न करता है ?
(a) नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बनडाइऑक्साइड
(d) हाइड्रोजन
► (c) कार्बनडाइऑक्साइड
16. कोक किसका शुद्ध रूप है ?
(a) पेट्रोल का
(b) कार्बन का
(c) ईंधन का
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) कार्बन का
17. कोलतार कैसा द्रव होता है ?
(a) अप्रिय गंध
(b) काला
(c) गाढ़ा
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
18. पेट्रोलियम का निर्माण किससे होता है ?
(a) समुद्री जीवों से
(b) मृत जीवों से
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त सभी
► (c) (a) और (b) दोनों