MCQ Questions for Class 7 Science Chapter 9 मृदा
In this page you will get MCQ Questions for Class 7 Science Chapter 9 मृदा with answers will help you in knowing how to tackle questions that some would find quite difficult to handle. These MCQs questions for Class 7 Vigyan will fulfil the needs of every students and speed up their learning process. You can cover a large portion of syllabus in short span of time and have a great vigour.
Chapter 9 मृदा Vigyan Class 7 MCQ Questions with answers online test will give a boost in the confidence levels of the students. These one mark questions are very important in improving good score in exams.
Chapter 9 मृदा Vigyan MCQ Questions for Class 7
1. मृदा किससे प्रदूषित होती है ?
(a) पॉलीथीन की थैनियों से
(b) प्लास्टिक से
(c) रसायनिक एवं कीटनाशक दवाईयों से
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
2. मृदा किस लिए सहायक
(a) यह पादपों की जड़ों को दृढ़ता से थामे रखती है
(b) यह जल तथा पोषक तत्वों की आपूर्ति की वृद्धि में सहायक है
(c) यह अनेक जीवों का आवास है
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
3. मृदा की विभिन्न परतों से गुजरती हुई ऊर्ध्वाकाट क्या कहलाती है ?
(a) पट्टिका
(b) मृदा परिच्छेदिका
(c) परत
(d) संस्तर
► (b) मृदा परिच्छेदिका
4. मृदा में उपस्थित सड़े-गले जैव पदार्थ क्या कहलाते हैं ?
(a) ह्यूमस
(b) शैल
(c) चट्टान
(d) इनमें से कोई भी नहीं
► (a) ह्यूमस
5. मृदा अपरदन के क्या कारण है ?
(a) तेज हवा
(b) वनोन्मूलन
(c) प्रवाही जल
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
6. B-संस्तर स्थिति कैसी होती है ?
(a) इसमें ह्यूमस कम होती है
(b) खनिज अधिक होते हैं
(c) अधिक कठोर व घनी होती है
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
7. मृदा परिच्छेदिका में सबसे नीचे वाली परत क्या कहलाती है ?
(a) A-संस्तर-स्थिति
(b) B-संस्तर-स्थिति
(c) C-संस्तर-स्थिति
(d) आधार शैल
► (d) आधार शैल
8. सबसे अधिक जल धारण करने वाली परत कौन-सी है ?
(a) A-संस्तर-स्थिति
(b) B-संस्तर-स्थिति
(c) C-संस्तर-स्थिति
(d) आधार शैल
► (a) A-संस्तर-स्थिति
9. मृदा की प्रत्येक परत क्या कहलाती है ?
(a) संस्तर-स्थितियाँ
(b) मृदा पंक्ति
(c) मृदा की मोटाई
(d) मृदा की चादर
► (a) संस्तर-स्थितियाँ
10. शीर्षमृदा किन जीवों को आवास प्रदान करती हैं ?
(a) कृमियों
(b) कृतकों
(c) छकुंदरों और भृंगुओं
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
11. किस मृदा में बारीक (सूक्ष्म) कणों का अनुपात अधिक होता है ?
(a) बलुई मृदा में
(b) मृण्मय मृदा में
(c) दुमटी मृदा में
(d) लाल मृदा में
► (b) मृण्मय मृदा में
12. कौन-सी मृदा हल्की, सुवातित और शुष्क होती है ?
(a) मृत्तिका
(b) मृण्मय
(c) बलुई
(d) दुमटी
► (c) बलुई
13. किस परत को फावड़े से खोदना कठिन होता है ?
(a) A संस्तर-स्थिति
(b) B संस्तर-स्थिति
(c) C संस्तर-स्थिति
(d) आधार शैल
► (d) आधार शैल
14. किस मृदा में जल धारण करने की सबसे कम क्षमता होती है ?
(a) बलुई
(b) मृतिका
(c) मृण्मय
(d) दुमटी
► (a) बलुई
15. मृदा की अंतस्रवण दर का सूत्र है।
(a) जल की मात्रा (लीटर में) अन्तस्रवण की अवधि (मिनट में)
(b) जल की मात्रा (मिली में) अन्तस्रवण की अवधि (घंटे में)
(c) जल की मात्रा (मिली में)/ अन्तस्रवण की अवधि (सेकिंड
(d) जल की मात्रा (मिली में)/ अन्तस्रवण की अवधि(मिनट में)
► (d) जल की मात्रा (मिली में)/ अन्तस्रवण की अवधि(मिनट में)
16. दुमटी मिट्टी किसका मिश्रण होती
(a) बालू का
(b) चिकनी मिट्टी का
(c) गाद व हयूमस का
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
17. जल धारण क्षमता कौन - सी मिट्टी की सबसे अधिक होती है ?
(a) चिकनी मिट्टी
(b) रेतीली मिट्टी
(c) बलूई मिट्टी
(d) रेतीली और बलूई मिट्टी का मिश्रण
► (a) चिकनी मिट्टी
18. कौन-सी मृदा भारी, कम सुवातित व अधिक आर्द्र होती है ?
(a) मृत्तिका
(b) मृण्मय
(c) बलुई
(d) दुमटी
► (a) मृत्तिका