MCQ Questions for Class 7 Science Chapter 12 पादप में जनन

Here you will get MCQ Questions for Class 7 Science Chapter 12 पादप में जनन with answers that will make you able to recollect the concepts what you have already studied. These MCQs questions for Class 7 Vigyan will fulfil the needs of every students and speed up their learning process. It could definitely reduce stress among students and help shift their thinking away from negativity.

Chapter 12 पादप में जनन Vigyan Class 7 MCQ Questions with answers online test will help you in shaping positive attitude towards your preparation. These questions will help the student improve their performance at school level.

MCQ Questions for Class 7 Science Chapter 12 पादप में जनन

Chapter 12 पादप में जनन Vigyan MCQ Questions for Class 7


1. बीजाणु उत्पन्न करने वाला एक पादप जीव कौन-सा है ?
(a) गुलाब
(b) डबलरोटी की फफूंद
(c) आलू
(d) अदरक
► (b) डबलरोटी की फफूंद

2. एकलिंगी पुष्प में कौन-से पौधे शामिल हैं ?
(a) मक्का,पपीता
(b) ककड़ी
(c) खीरे के पौधे
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

3. पुष्प पादप में किसका कार्य करते हैं ?
(a) जनन
(b) मूल
(c) तना
(d) उत्सर्जन
► (a) जनन

4. अधिकांश पादपों में क्या पाया जाता है ?
(a) मूल
(b) तना
(c) पत्तियों
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

5. परिपक्व होने पर अंडाशय किस रूप में विकिसत हो जाता है ?
(a) बीज में
(b) पुंकेसर में
(c) स्त्रीकेसर में
(d) फल में
► (d) फल में

6. पौधे का कौन-सा भाग जनन अंग कहलाता है ?
(a) पुष्प
(b) पत्ती
(c) तना
(d) जड़
► (a) पुष्प

7. नर व मादा में युग्मक की आवश्यकता क्यों पड़ती है?
(a) लैंगिक जनन में
(b) अलैंगिक जनन में
(c) कायिक प्रवर्धन में
(d) तीनों में
► (a) लैंगिक जनन में

8. द्विलिंगी पुष्प में कौन-से पौधे शामिल है?
(a) सरसों
(b) गुलाब
(c) पिटुनिया
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

9. स्पाइरोगाइरा नामक शैवाल में प्रजनन किसके दवारा होता है?
(a) लैंगिक द्वारा
(b) खंडन द्वारा
(c) मुकुलन द्वारा
(d) बीजाणु द्वारा
► (b) खंडन द्वारा

10. किसमें पौधे का नर-युग्मक स्थित होता है ?
(a) परागकोष में
(b) अंडाशय में
(c) वर्तिकार में
(d) वर्तिका में
► (a) परागकोष में

11. निम्न में से कौन-सा पादप का कायिक अंग है ?
(a) तना
(b) पते
(c) जड़
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

12. निम्न में से कौन-सा द्धिबीजपत्री पौधा है?
(a) अमीबा
(b) पिरमीसीअम
(c) यीस्ट
(d) जिवाणु
► (c) यीस्ट

13. पादपों के नवोदभिद में स्पर्धा के लिए क्या नही पाई जाती है ?
(a) स्थान
(b) धूप
(c) मृदा
(d) जल व खनिज
► (c) मृदा

14. परागकणों का परागकोश से पुष्प के वर्तिकान पर स्थानांतरण क्या कहलाता
(a) स्वपरागण
(b) प्रपरागण
(c) परागण
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) परागण

15. यीस्ट में जनन किस विधि द्वारा होता है ?
(a) मुकुलन
(b) कामिक प्रवर्धन
(c) खंडन
(d) उपरोक्त सभी
► (a) मुकुलन

16. गुलाब और गन्ने में कौन-सी कायिक विधि का उपयोग होता है ?
(a) खड़न
(b) मुकुलन
(c) द्विखड़न
(d) कलम लगाना
► (d) कलम लगाना

17. नर और मादा युग्मक के युग्मन का प्रक्रम क्या कहलाता है ?
(a) निषेचन
(b) परागण
(c) जनन
(d) बीज निर्माण
► (a) निषेचन

18. इनमें से स्त्रीकेसर का भाग कौन-सा है ?
(a) अंडाशय
(b) परागकोश
(c) पुतंतु
(d) परागकण
► (a) अंडाशय
Previous Post Next Post