MCQ Questions for Class 7 Science Chapter 1 पादपों में पोषण
Here you will get MCQ Questions for Class 7 Science Chapter 1 पादपों में पोषण with answers will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day. Through the help of MCQs questions for Class 7 Vigyan, you will come up with a plan that works. Efficient preparation will develop necessary skills and and gain experience in problem solving approach.
Chapter 1 पादपों में पोषण Vigyan Class 7 MCQ Questions with answers online test will give them a chance to develop new skills and knowledge which they can apply in the future. It will help you in shaping positive attitude towards your preparation.
Chapter 1 पादपों में पोषण Vigyan MCQ Questions for Class 7
1. पौधे की पत्तियों में पाए जाने वाला हरा वर्णक क्या कहलाता है ?
(a) हीमोग्लोबिन
(b) कैरोटीन
(c) बिलीरुबिन
(d) क्लोरोफिल
► (d) क्लोरोफिल
2. आयोडीन घोल स्टार्च का रंग कैसा बना देता है ?
(a) हरा
(b) पीला
(c) गहरा नीला
(d) लाल
► (c) गहरा नीला
3. पोषक पदार्थ सजीवों के लिए किस प्रकार सहायक है ?
(a) शारीरिक संरचना निर्माण में
(b) वृद्धि में
(c) मुरम्मत में
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
4. पौधे अपना भोजन किस द्वारा बनाते हैं ?
(a) पत्तियों द्वारा
(b) टहनियों द्वारा
(c) जड़ों द्वारा
(d) फूलों द्वारा
► (a) पत्तियों द्वारा
5. निम्न में से परजीवी पादप कौन-सा है ?
(a) आम
(b) अमरबेल
(c) सूरजमुखी
(d) अमरूद
► (b) अमरबेल
6. राइजोबियम निम्न में से किन - किन पादपों की जड़ों में रहता है ?
(a) चना
(b) मटर
(c) मूँग
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
7. पोषक पदार्थ हमारे लिए क्यों आवश्यक है ?
(a) शारीरिक संरचना करने के लिए
(b) वृद्धि व ऊर्जा प्रदान करने के लिए
(c) क्षतिग्रस्त भागों के रखरखाव के लिए
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
8. पौधों को किसकी मुख्य आवश्यकता होती
(a) नाइट्रोजन
(b) पोटैशियम
(c) फॉस्फोरस
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
9. भोजन की आदतों के आधार पर पोषण विधि कितने प्रकार की होती है ?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
► (b) दो
10. पोषण किसे कहते हैं ?
(a) केवल भोजन ग्रहण करने की विधि
(b) भोजन ग्रहण करना तथा उसके उपयोग होने की विधि
(c) भोजन के उपयोग की विधि
(d) पानी ग्रहण करने की विधि
► (b) भोजन ग्रहण करना तथा उसके उपयोग होने की विधि
11. हरे पौधे ऑक्सीजन कैसे उत्पन्न करते है ?
(a) श्वसन से
(b) प्रकाश संश्लेषण से
(c) ऑक्सीकरण से
(d) उपरोक्त सभी
► (b) प्रकाश संश्लेषण से
12. जो पौधे अपना भोजन स्वयं तैयार कर लेते हैं, उन्हें क्या कहते हैं ?
(a) स्वपोषित
(b) परपोषित
(c) मृतपोषित
(d) परजीवी
► (a) स्वपोषित
13. मृदा में उपस्थित जल एवं खनिज पादप के किस भाग द्वारा अवशोषित किए जाते हैं ?
(a) फूलों द्वारा
(b) पत्तियों द्वारा
(c) जड़ों द्वारा
(d) तनों द्वारा
► (c) जड़ों द्वारा
14. उन जीव-जन्तु को क्या कहते हैं जो पादपों द्वारा संश्लेषित भोजन ग्रहण करते हैं ?
(a) समपोषी
(b) विषमपोषी
(c) परपोषी
(c) मृतजीवीपोषी
► (b) विषमपोषी
15. भोजन की आदतों के आधार पर पोषण विधि कौन-कौन सी है ?
(a) स्वपोषण
(b) विषमपोषण
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों
16. पत्तियों पर उपस्थित उन छोटे- छोटे छिद्रों को क्या कहते हैं जिनके दवारा वाय में उपस्थित कार्बन डाइऑक्साइड प्रवेश करती है?
(a) कोशिका
(b) रंध्र
(c) क्लोरोफिल
(d) कोशिका झिल्ली
► (b) रंध्र
17. शैवाल किस कारण से हरे होते हैं ?
(a) क्लोरोफ़िल होने के कारण से
(b) लाइकोफ़िल होने के कारण से
(c) क्रोमोप्लास्ट होने के कारण से
(d) क्रोमोफ़िल होने के कारण से
► (a) क्लोरोफ़िल होने के कारण से
18. मरुस्थलीय पादपों में प्रकाश संश्लेषण कौन करते हैं ?
(a) हरे तने
(b) हरी शाखाएं
(c) पत्तियाँ
(d) जड़
► (a) हरे तने