MCQ Questions for Class 8 Science Chapter 4 पदार्थ धातु और अधातु
Here you will find MCQ Questions for Class 8 Science Chapter 4 पदार्थ धातु और अधातु with answers will be useful in decluttering your mind and going to eliminate the unnecessary details from your study, thus ensuring that you’re not stuck on the problem. It will put you to an advantage over the other classmates and enable you to work on the weak areas. With the help of the given MCQs questions for Class 8 Vigyan, you can effectively prioritize the topics for easier understanding.
Chapter 4 पदार्थ धातु और अधातु Vigyan Class 8 MCQ Questions with answers online test will encourage to learn more topics and make the learning more fun. It will make you able to recollect the concepts what you have already studied.
Chapter 4 पदार्थ धातु और अधातु Vigyan MCQ Questions for Class 8
1. आघातवर्धनीयता क्या है ?
(a) धातुओं को पीटकर तार में परिवर्तित करना
(b) धातु को पीटकर शीट में परिवर्तित करना
(c) धातु का चमकना
(d) धातु से आवाज आना
► (b) धातु को पीटकर शीट में परिवर्तित करना
2. तन्यता क्या है ?
(a) धातु को पीटकर तार बनाना
(b) धातु को पीटकर शीट बनाना
(c) धातु को पिसताना
(d) धातु से आवाज आना
► (a) धातु को पीटकर तार बनाना
3. धातु को पीटकर क्या बनाया जाता है?
(a) पतली चादर
(b) पतली तार
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई भी नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों
4. धातु किसे कहते हैं ?
(a) विद्युत व ऊष्मा के कुचालक
(b) विद्युत व ऊष्मा के सुचालक
(c) विद्युत के सुचालक
(d) विद्युत के कुचालक
► (b) विद्युत व ऊष्मा के सुचालक
5. निम्नलिखित में से किसका आकार चपटा होगा ?
(a) लोहे की कील
(b) लकड़ी
(c) कोयला
(d) पेंसिल
► (a) लोहे की कील
6. निम्न में से धातु के कौन-कौन से गुण है?
(a) चमकीली
(b) कठोर
(c) ध्वानिक
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
7. धातु कठोर होते है,लेकिन कौन-सा धातु है,जो कमरे के तापमान परद्रव अवस्था में पाया जाता है ?
(a) सोडियम
(b) कैल्सियम
(c) मर्करी (पारा)
(d) पोटैशियम
► (c) मर्करी (पारा)
8. निम्नलिखित में से कौन सा बिजली का अच्छा सुचालक है ?
(a) लोहा
(b) गंधक
(c) कोयला
(d) लकड़ी
► (a) लोहा
9. निम्नलिखित में से किसके टुकड़े हो जाते है ?
(a) लोहे की कील
(b) ऐलुमिनियम की तार
(c) कोयला
(d) तांबा
► (c) कोयला
10. निम्न में से कौन-सा ऊष्मा तथा विद्युत सुचालक है ?
(a) ताँबे की तार
(b) गंधक का टुकड़ा
(c) कोयला
(d) रबड़
► (a) ताँबे की तार
11. सोडियम को किस में रखा जाता है ?
(a) जल
(b) वायु
(c) मिट्टी के तेल में
(d) सरसों के तेल में
► (c) मिट्टी के तेल में
12. कॉपर सल्फेट (Cuso4) किस रंग का होता है ?
(a) लाल
(b) नीले
(c) हरे
(d) पीले
► (b) नीले
13. कौन-सी धातु जल के साथ अत्यन्त तीव्र अभिक्रिया करती है ?
(a) सोडियम
(b) आयरन
(c) कॉपर
(d) मैग्नीशियम
► (a) सोडियम
14. फास्फोरस को कहाँ रखा जाता है ?
(a) वायु
(b) जल
(c) अम्ल
(d) एल्कोहल
► (b) जल
15. कॉपर का बर्तन की सतह पर जमा हुआ हरा पदार्थ क्या होता है ?
(a) कॉपर हाइड्रॉक्साइड
(b) कॉपर कार्बोनेट
(c) कॉपर ऑक्साइड
(d) (a) और (b) दोनों
► (d) (a) और (b) दोनों
16. विद्युत की सुचालक अधातु का क्या नाम है ?
(a) सल्फर
(b) ग्रेफाइट
(c) फास्फोरस
(d) नाइट्रोजन
► (b) ग्रेफाइट