MCQ Questions for Class 6 Science Chapter 5 पदार्थों का पृथक्करण

You will find MCQ Questions for Class 6 Science Chapter 4 वस्तुओं के समूह बनाना with answers will know how to tackle questions that some would find quite difficult to handle. These MCQs questions for Class 6 Vigyan will be useful in decluttering your mind and going to eliminate the unnecessary details from your study, thus ensuring that you’re not stuck on the problem. It will help you in shaping positive attitude towards your preparation.

Chapter 5 पदार्थों का पृथक्करण Vigyan MCQ Questions with answers online test will give them a chance to develop new skills and knowledge which they can apply in the future. These questions will help the student improve their performance at school level and prepare them for exams.

MCQ Questions for Class 6 Science Chapter 5 पदार्थों का पृथक्करण

Chapter 5 पदार्थों का पृथक्करण Vigyan MCQ Questions for Class 6


1. 'अविनाशी का क्या अर्थ है ?
(a) पदार्थ न तो प्रपन्न किया जा सकता है
(b) न खत्म किया जा सकता है
(c) (a) और (b)  दोनों
(d) जो उत्पन्न किया जा सकता है
► (c) (a) और (b)  दोनों

2. रेशों से बीजों को कैसे पृथक किया जाता है ?
(a) ओटने से
(b) कताई से
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई भी नहीं
► (a) ओटने से

3. पदार्थ किसे कहते हैं ?
(a) जो स्थान घेरता है
(b) द्रव्यमान होता है
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई भी नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों

4. चाय की पत्तियों को कैसे पथक किया जाता है ?
(a) छलनी द्वारा
(b) नली द्वारा
(c) (a) और (b) दोनों
(d) भाप द्वारा
► (a) छलनी द्वारा

5. छलनी दवारा आटे की अशुदधियाँ छाँटने को क्या कहते हैं ?
(a) चालन
(b) अवसादन
(c) (a) और (b)  दोनों
(d) वाष्पन
► (a) चालन

6. पृथक्करण की कौन-सी विधियाँ है ?
(a) हस्त चयन
(b) थ्रेशिंग
(c) निष्पावन
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

7. दूध से पनीर बनाने के लिए कौन-सी विधि का उपयोग होता है ?
(a) निस्पंदन विधि
(b) वाष्पन विधि
(c) अवसादन विधि
(d) निस्तारण विधि
► (a) निस्पंदन विधि

8. हम पदार्थों का पृथक्करण क्यों करते हैं ?
(a) अनचाहे पदार्थ बाहर निकाले के लिए
(b) अशुद्धियों को दूर करने के लिए
(c) (a) और (b) दोनों
(d) शुद्धियों को दूर करने के लिए
► (c) (a) और (b) दोनों

9. किसी द्रव को उसी के वाष्प में परिवर्तित करने की प्रक्रिया को वाष्पन कहते हैं। निम्न में किसमें वाष्पन का प्रयोग किया जाता है ?
(a) चाय को चायपत्तियों से अलग करने के लिए
(b) पानी को रेत के कणों से अलग करने के लिए
(c) समुद्र जल से नमक प्राप्त करने के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) समुद्र जल से नमक प्राप्त करने के लिए

10. मिश्रण में जल मिलाने पर भारी अवयवों के नीवेतली में बैठ जाने के प्रक्रम को क्या कहते है?
(a) उच्च बनाने की क्रिया
(b) अवसादन
(c) निस्तारण
(d) वाष्पन
► (b) अवसादन

11. हस्त चयन की विधि का उपयोग इनमें से किस-किस में किया गया है ?
(a) दाल से बड़े मिट्टी के कणों को पृथक करने के लिए
(b) चावल से पत्थरों को अलग करने के लिए
(c) अनाज से बड़े मिट्टी के कणों को दूर करने के लिए
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

12. इंड़ियों से अन्नकणों को पृथक करने के प्रक्रम को क्या कहते हैं ?
(a) निष्पावन
(b) थ्रेशिंग
(c) निस्पंदन
(d) अवसादन
► (b) थ्रेशिंग

13. अवसादित मिश्रण को बिना हिलाए जल को मिट्टीसहित उड़ेलने की क्रिया को क्या कहते हैं ?
(a) अवसादन
(b) निस्तारण
(c) छानने का काम
(d) संघनन
► (b) निस्तारण

14. हस्त चयन विधि कब सुविधाजनक होती है ?
(a) जब अशुद्धियाँ अधिक हो
(b) जब अशुद्धियाँ कम हो
(c) जब अशुद्धियाँ बहुत छोटे आकार में हो
(d) उपरोक्त सभी
► (b) जब अशुद्धियाँ कम हो
Previous Post Next Post