MCQ Questions for Class 6 Science Chapter 7 पौधों को जानिए
Here you will find MCQ Questions for Class 6 Science Chapter 7 पौधों को जानिए with answers will give a boost in the confidence levels of the students. It will put you to an advantage over the other classmates and enable you to work on the weak areas. Practising these MCQs questions for Class 6 Vigyan will help you in overcoming worries and contributing in great results.
Chapter 7 पौधों को जानिए Vigyan MCQ Questions with answers online test will assist you in scoring better marks in the exams. You can deal with tricky questions that can come in the exams and get the highest marks possible.
Chapter 7 पौधों को जानिए Vigyan MCQ Questions for Class 6
1. पौधा किसे कहते हैं ?
(a) वृक्ष का छोटा रूप
(b) झाड़ी का छोटा रूप
(c) फूल का रूप
(d) कोई नहीं
► (a) वृक्ष का छोटा रूप
2. शाक पौधा कैसा होता है ?
(a) जिसकी लम्बाई आपसे कम होती है
(b) लम्बाई ज्यादा होती है
(c) (a) और (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) जिसकी लम्बाई आपसे कम होती है
3. पौधे कौन -कौन से होते हैं ?
(a) शाक
(b) झाड़ी
(c) वृक्ष
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
4. पौधे कितने प्रकार के होते
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) अनेक
► (d) अनेक
5. शाक पौधों की विशेषताएं बताएं ?
(a) हरे तने वाले
(b) कोमल
(c) हरे एवं कोमल तने वाले
(d) कठोर व मोटे तने वाले
► (c) हरे एवं कोमल तने वाले
6. वृक्ष किसे कहते हैं ?
(a) जिनकी लम्बाई आपसे ज्यादा होती है
(b) लम्बाई कम होती है
(c) (a) ओर (b)
(d) जिनकी लम्बाई आपके बराबर होती है
► (a) जिनकी लम्बाई आपसे ज्यादा होती है
7. झाड़ी पौधे कैसे होते हैं ?
(a) जिन पौधों की लम्बाई आपके बराबर की होती है
(b) जिनकी लम्बाई कम होती है
(c) (a) ओर (b)
(d) जिनकी लम्बाई आपसे ज्यादा होती हैं
► (a) जिन पौधों की लम्बाई आपके बराबर की होती है
8. वृक्ष की विशेषताएं बतायें ?
(a) बहुत ऊँचे होते हैं
(b) गहरे भूरे रंग के
(c) शाखाएं अधिक ऊंचाई पर होती हैं
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
9. जड़ें मिट्टी से _____ अवशोषित करती हैं ।
(a) पानी और खनिज
(b) गैसें
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं।
► (a) पानी और खनिज
10. आम का पौधा क्या हैं ?
(a) शाक
(b) झाड़ी
(c) वृक्ष
(d) उपरोक्त सभी
► (c) वृक्ष
11. खरपतवार क्या कहलाते हैं ?
(a) अनचाहे उगे पौधे
(b) उपयोगी पौधे
(c) औषधि देने वाले पौधे
(d) उपरोक्त सभी
► (a) अनचाहे उगे पौधे
12. पौधे का कौन-सा भाग पूरे पौधे को पानी का संचालन करता है ?
(a) जड़
(b) तना
(c) पत्ते
(d) फल
► (b) तना
13. प्रकाश संश्लेषण क्रिया क्या है ?
(a) पत्तियाँ प्रकाश और हरे रंग की उपस्थिति में अपना भोजन बनाना
(b) कार्बनडाइआक्साइड का उपयोग होता है
(c) ऑक्सीजन निष्काषित करना
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
14. निम्न में से सबसे कम लंबा पौधा कौन-सा है ?
(a) टमाटर
(b) पुदीना
(c) धनिया
(d) पालक
► (b) पुदीना
15. शाकीय पौधा कौन-सा नहीं है ?
(a) पुदीना
(b) धनिया
(c) आलू
(d) गुलाब
► (d) गुलाब
16. पते का चौड़ा भाग क्या कहलाता है?
(a) फलक
(b) पर्णवृत
(c) शिरा
(d) शिरा-विन्यास
► (a) फलक