MCQ Questions for Class 7 Science Chapter 8 पवन, तूफान और चक्रवात
In this page you will find MCQ Questions for Class 7 Science Chapter 8 पवन, तूफान और चक्रवात with answers that will be useful in knowing your syllabus fully and managing time which play a significant role in every student's preparation. In the examinations, you will get to familiarize with the questions appear in the exams. These MCQs questions for Class 7 Vigyan will fulfil the needs of every students and speed up their learning process.
Chapter 8 पवन, तूफान और चक्रवात Vigyan Class 7 MCQ Questions with answers online test will assist you in scoring better marks in the exams. It will help you in shaping positive attitude towards your preparation.
Chapter 8 पवन, तूफान और चक्रवात Vigyan MCQ Questions for Class 7
1. उड़ीसा में आए चक्रवात से कितने लोग बेघर हुए थे ?
(a) 7,00,000
(b) 6,00,000
(c) 5,00,000
(d) 4,00,000
► (a) 7,00,000
2. चक्रवात प्रभावित क्षेत्र में कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए ?
(a) संदूषित जल नहीं पीना चाहिए
(b) गीले स्विच और बिजली की तारों को नहीं छूना चाहिए
(c) पड़ोसियों और मित्रों को सहायता प्रदान करनी चाहिए
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
3. उड़ीसा में आए हुए चक्रवात का पवन वेग कितना था ?
(a) 100km/h
(b) 200 km/h
(c) 300 km/h
(d) 150km/h
► (b) 200 km/h
4. कितनी मीटर ऊँची समुद्री लहरें उड़ीसा के तट से टकराई थी ?
(a) 7 मीटर
(b) 8 मीटर
(c) 9 मीटर
(d) 10 मीटर
► (c) 9 मीटर
5. पवन का वेग किस पर निर्भर करता है ?
(a) किसी स्थान की स्थिति का
(b) वायु दाब के बीच कम अंतर
(c) वायु दाब के बीच अधिक अंतर
(d) उपरोक्त सभी
► (c) वायु दाब के बीच अधिक अंतर
6. किस कारण कागज की पट्टी फूंक मरने से ऊपर की ओर उठ जाती है ?
(a) पट्टी के ऊपर वायु दाब कम होने से
(b) पट्टी के ऊपर वायु दाब बढ़ जाने से
(c) पट्टी के ऊपर दाब शून्य होने से
(d) (a) और (b) दोनों
► (a) पट्टी के ऊपर वायु दाब कम होने से
7. वायु गर्म होने पर कैसी हो जाती है ?
(a) फैल जाती है
(b) दब जाती है
(c) शुष्क हो जाती है
(d) आर्द्र हो जाती है
► (a) फैल जाती है
8. झोपड़ी के ऊपरी भाग पर तीव्र वेग की पवन के कारण क्या होता है ?
(a) वायु दाब बढ़ जाता है
(b) वायु दाब कम हो जाता है
(c) कोई अंतर नही आता
(d) वायु का वेग बढ़ जाता है
► (b) वायु दाब कम हो जाता है
9. 'मानसून' शब्द का क्या अर्थ
(a) सर्द
(b) आर्द्रता
(c) ऋतु
(d) गर्मी
► (c) ऋतु
10. पवन के प्रवाह की दिशा किस ओर होती है ?
(a) पूर्व से पश्चिम की ओर
(b) उत्तर से दक्षिण की ओर
(c) दक्षिण से उत्तर की ओर
(d) (b) और (c) दोनों
► (d) (b) और (c) दोनों
11. भारत में ग्रीष्म काल मानसून कहाँ निर्मित होता है ?
(a) दक्षिण-पश्चिमी दिशा में
(b) उत्तर-पश्चिमी दिशा में
(c) उत्तर-दक्षिण दिशा में
(d) उत्तर-पूर्वी दिशा में
► (a) दक्षिण-पश्चिमी दिशा में
12. ठंडी वायु भूमध्य रेखा के दोनों ओर स्थित कितनी डिग्री अक्षांश की पट्टी के क्षेत्रों से भूमध्य क्षेत्र की ओर गतिशील हो जाती है?
(a) 0 से 20 डिग्री
(b) 0 से 30 डिग्री
(c) 0 से 40 डिग्री
(d) 0से 50 डिग्री
► (b) 0 से 30 डिग्री
13. वायु के वेग को मापने वाले यंत्र को क्या कहते हैं ?
(a) वायुमापी
(b) दाबमापी
(c) तापमापी
(d) दुग्धमापी
► (a) वायुमापी
14. पवन धाराएँ उत्पन्न होने के क्या कारण है?
(a) पृथ्वी की घूर्णन गति
(b) पृथ्वी की परिक्रमण गति
(c) पृथ्वी का असमान रूप से गर्म होना
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
15. तड़ित झंझा और चक्रवात किन क्षेत्रों में विकसित होते रहते हैं ?
(a) गर्म
(b) आर्द्र
(c) उष्णकटिबंधीय
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
16. गर्म मानसून हवाएँ अपने साथ क्या लाती हैं, जिससे वर्षा होती है ?
(a) पवन
(b) जलवाष्प
(c) जलचक्र
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) जलवाष्प
17. चक्रवातों के नेत्र का व्यास कितना होता है ?
(a) 10-30 किलोमीटर
(b) 4-5 किलोमीटर
(c) 9-10 किलोमीटर
(d) 15-20 किलोमीटर
► (a) 10-30 किलोमीटर
18. गहरे रंग के बादल जो आकाश से पृथ्वी तल की ओर आते प्रतीत होते हैं उन्हें क्या कहते हैं ?
(a) पवन
(b) टॉरनेडो
(c) चक्रवात
(d) मानसून पवन
► (b) टॉरनेडो