MCQ Questions for Class 7 Science Chapter 2 प्राणियों में पोषण

In this page you will get MCQ Questions for Class 7 Science Chapter 2 प्राणियों में पोषण with answers will help the student improve their performance at school level and prepare them for exams. The more you practice, the better you will get in terms of speed and accuracy. The main objective of these MCQs questions for Class 7 Vigyan is to help the students to have a healthier life by providing necessary activities that include both physical fitness and mental training.

Chapter 2 प्राणियों में पोषण Vigyan Class 7 MCQ Questions with answers online test could definitely reduce stress among students and help shift their thinking away from negativity. It allows students to learn faster and in a time-efficient manner.

MCQ Questions for Class 7 Science Chapter 2 प्राणियों में पोषण

Chapter 2 प्राणियों में पोषण Vigyan MCQ Questions for Class 7


1. मनुष्य की पोषण प्रणाली क्या कहलाती है ?
(a) स्वपोषण
(b) विषमपोषण
(c) सम्पोषण
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) विषमपोषण

2. अमीबा भोजन कैसे पकड़ता है ?
(a) हाथों से
(b) मुँह से
(c) कशाभिका से
(d) पादाभ से
► (d) पादाभ से

3. आमाशय की आकृति कैसी होती है ?
(a) A-आकार
(b) U-आकार
(c) C-आकार
(d) V-आकार
► (b) U-आकार

4. दन्त क्षय का क्या कारण नही है ?
(a) चॉकलेट
(b) मिठाइयाँ
(c) ठंडे पेय
(d) सलाद
► (d) सलाद

5. दस्त के कारण निर्जलीकरण से बचने के लिए क्या लेना चाहिए ?
(a) मिठाई
(b) पानी
(c) चॉकलेट
(d) ORS
► (d) ORS

6. आमाशय क्या स्त्रावित करता है ?
(a) श्लेष्मल
(b) पाचक रस
(c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(d) उपरोक्त सभी
► (c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

7. निम्न में से कौन-सी पाचन रस ग्रंथि नहीं हैं ?
(a) यकृत
(b) अग्न्याशय
(c) फुफ्फुस
(d) उपरोक्त सभी
► (c) फुफ्फुस

8. बड़ी आंत की लम्बाई कितनी होती है ?
(a) 1.0 मीटर
(b) 2.0 मीटर
(c) 1.5 मीटर
(d) 3.0 मीटर
► (c) 1.5 मीटर

9. पाचन में सबसे पहले प्रक्रिया कौन-सी होती है ?
(a) पाचन
(b) अवशोषण
(c) अंतर्ग्रहण
(d) निष्कासन
► (c) अंतर्ग्रहण

10. जीवनकाल के आधार पर दांत कितने प्रकार के होते हैं ?
(a) तीन
(b) चार
(c) दो
(d) छह
► (c) दो

11. पाचन में सबसे पहले प्रक्रिया कौन-सी होती है ?
(a) पाचन
(b) अवशोषण
(c) अंतर्ग्रहण
(d) निष्कासन
► (c) अंतर्ग्रहण

12. जीभ का कार्य क्या है ?
(a) भोजन में लाला रस को मिलाने में
(b) भोजन निगलने में
(c) भोजन के स्वाद को अनुभव करने में
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

13. जलीय प्राणी पानी में तैरते हुए खाद्य कणों का भक्षण कैसे करते हैं ?
(a) छान कर
(b) पीसकर
(c) कूटकर
(d) चूसकर
► (a) छान कर

14. शरीर को स्वस्थ एवं गतिशील बनाए रखने के लिए किस की आवश्यकता होती है ?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) खाद्य पदार्थों
(c) नाइट्रोजन
(d) पोटेशियम
► (b) खाद्य पदार्थों

15. जटिल खाद्य पदार्थों का सरल पदार्थों में परिवर्तित होना या टूटना क्या कहलाता है ?
(a) खंडन
(b) विखंडन
(c) सघंटन
(d) सघंटक
► (b) विखंडन

16. सर्प वंश के प्राणी अपना भोजन कैसे ग्रहण करते हैं ?
(a) चूसकर
(b) पीकर
(c) निगलकर
(d) खाकर
► (c) निगलकर

17. कौन अपना भोजन प्रत्यक्ष रूप से पौधों से प्राप्त करते हैं ?
(a) जीव
(b) जन्तु
(c) प्राणी
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

18. प्राणी अपना भोजन किसके द्वारा ग्रहण करते हैं ?
(a) मुख द्वारा
(b) पैरों द्वारा
(c) हाथों दवारा
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) मुख द्वारा
Previous Post Next Post