MCQ Questions for Class 6 Science Chapter 8 शरीर में गति
In this page you will get MCQ Questions for Class 6 Science Chapter 8 शरीर में गति with answers will encourage to learn more topics and make the learning more fun. These MCQs questions for Class 6 Vigyan are very important in improving good score in exams. If you are aware of the facts and concepts then it will build up your self-confidence and these are very important in checking them.
Chapter 8 शरीर में गति Vigyan MCQ Questions with answers online test will help you in shaping positive attitude towards your preparation. These are a great way to test your knowledge, and can give you extra practice when it comes time to write a final exam.
Chapter 8 शरीर में गति Vigyan MCQ Questions for Class 6
1. कोहनी और घुटने में कौन-सी संधि होती है ?
(a) अचल संधि
(b) हिंज संधि
(c) धुराग्र संधि
(d) कोई नहीं
► (b) हिंज संधि
2. शरीर में गति का क्या अर्थ है ?
(a) चाल
(b) हरकत
(c) दशा
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
3. निम्न में से कौन-सा शरीर का भाग क्रिया करने में सहायता करता है ?
(a) मांसपेशियों और त्वचा
(b) मांसपेशियों और हड़ियों
(c) अंग और अस्थि
(d) अंग और त्वचा
► (b) मांसपेशियों और हड़ियों
4. शरीर की गति के कौन-कौन से प्रकार हैं ?
(a) चलना
(b) टहलना
(c) दौड़ना, उड़ना
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
5. शरीर में गति कौन-कौन करता है ?
(a) मनुष्य
(b) पशु, पंछी
(c) जानवर
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
6. अस्थियों को गति करने योग्य कौन बनाता है ?
(a) उपास्थि
(b) पेशियाँ
(c) संधियाँ
(d) (b) और (c) दोनों
► (d) (b) और (c) दोनों
7. गर्दन तथा सिर को जोड़ने वाली संधि को क्या कहते हैं?
(a) धुराग्र संधि
(b) हिज संधि
(c) अचल संधि
(d) कोई नहीं
► (a) धुराग्र संधि
8. वह पदार्थ जिसमें प्रकाश आर-पार हो सकता हो उसे क्या कहते हैं ?
(a) अपारदर्शी
(b) पारदर्शी
(c) (a) और (b)
(d) पारभासी
► (b) पारदर्शी
9. हम शरीर की अस्थियों के आकार कैसे देख सकते है ?
(a) एक्स-रे द्वारा
(b) फोटो द्वारा
(c) अल्ट्रासाउंड द्वारा
(d) एम आर आई द्वारा
► (a) एक्स-रे द्वारा
10. अचल संधि किसे कहते है ?
(a) हिल सकती है
(b) जो अस्थियाँ हिल नहीं सकती
(c) जो मुड़ सकती है
(d) (a) और (c) दोनों
► (b) जो अस्थियाँ हिल नहीं सकती
11. किस जीव में कोई भी हड्डी नहीं होती?
(a) मछली
(b) पंछी
(c) कीड़ा
(d) कॉकरेज
► (c) कीड़ा
12. फेफड़ों की सुरक्षा कौन करता है ?
(a) पिंजर
(b) अचल जोड़
(c) हिंज संधि
(d) एकल हड्डी
► (a) पिंजर
13. उपास्थियों से बने अंग का क्या नाम है ?
(a) आँख
(b) कान
(c) नाक
(d) होंठ
► (b) कान
14. अस्थियाँ गति कैसे करती हैं ?
(a) पेशियों के सिकुड़ने
(b) फैलने पर
(c) पेशियों के सिकुड़ने एवं फैलने के कारण
(d) कोई नहीं
► (c) पेशियों के सिकुड़ने एवं फैलने के कारण
15. ऊपरी जबाड़ा क्या है ?
(a) अचल संधि
(b) हिंज संधि
(c) (a) और (b) दोनों
(d) धुराग संधि
► (c) (a) और (b) दोनों
16. खोपड़ी किसकी रक्षा करती है ?
(a) मेरुरज्जू की
(b) हृदय की
(c) फेफड़ों की
(d) मस्तिष्क की
► (d) मस्तिष्क की
17. मेरुदंड कितनी अस्थियों से बना होता
(a) एक अस्थि से
(b) दो अस्थियों से
(c) तीन अस्थियों से
(d) अनेक अस्थियों से
► (d) अनेक अस्थियों से
18. धुराग्र संधि शरीर के किन भागों को जोड़ने का काम करती है ?
(a) कंधे तथा हाथ की भुजा को
(b) गर्दन तथा सिर को
(c) कोहनी में मौजद अस्थियों को
(d) जबड़े व कपाल को
► (b) गर्दन तथा सिर को