MCQ Questions for Class 6 Science Chapter 3 तंतु से वस्त्र तक
You will get MCQ Questions for Class 6 Science Chapter 3 तंतु से वस्त्र तक with answers will be useful in knowing your syllabus fully and managing time which play a significant role in every student's preparation. These MCQs questions for Class 6 Vigyan make you able to recollect the concepts what you have already studied. These will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day.
Chapter 3 तंतु से वस्त्र तक Vigyan MCQ Questions with answers online test will help you in overcoming worries and contributing in great results. Efficient preparation will develop necessary skills and and gain experience in problem solving approach.
Chapter 3 तंतु से वस्त्र तक Vigyan MCQ Questions for Class 6
1. तंतु किसे कहते हैं ?
(a) धागे की पतली लड़ियों को
(b) सुई को
(c) (a) और (b) दोनों
(d) जड़ों को
► (a) धागे की पतली लड़ियों को
2. एक ही लंबे धागे से वस्त्र बनाने की विधि को क्या कहते हैं ?
(a) बंधाई
(b) बुनाई
(c) कताई
(d) ओटना
► (b) बुनाई
3. कपास के पौधे को उगाने के लिए उचित मृदा कैसी होनी चाहिए ?
(a) लाल मिट्टी
(b) काली मिट्टी
(c) चिकनी मिट्टी
(d) रेतीली मिट्टी
► (b) काली मिट्टी
4. तंतुओं से क्या बनता है ?
(a) वस्त्र
(b) धागा
(c) कपड़ा
(d) उपरोक्त सभी
► (b) धागा
5. निम्न में से क्या बनाने में रुई का उपयोग नहीं किया जाता ?
(a) बतियाँ बनाने में
(b) रजाइयाँ बनाने में
(c) बोरियाँ बनाने में
(d) तकिए बनाने में
► (c) बोरियाँ बनाने में
6. पटसन तंतुओं को तने से कैसे अलग किया जाता है ?
(a) डंडो से पीटकर
(b) पशुओं को घुमाने से
(c) तने को जल में गलाकर हाथों द्वारा
(d) मशीनों द्वारा
► (c) तने को जल में गलाकर हाथों द्वारा
7. सबसे लंबा प्राकृतिक तंतु कौन-सा है ?
(a) रुई
(b) ऊन
(c) रेशम का धागा
(d) सण
► (c) रेशम का धागा
8. संश्लिष्ट तन्तु का उदाहरण कौन-सा है ?
(a) रेशम
(b) ऊन
(c) कपास
(d) पॉलिएस्टर
► (d) पॉलिएस्टर
9. कपास का पौधा किस प्रकार की जलवायु में उगाया जाता है ?
(a) शीत
(b) उष्ण
(c) नम
(d) शुष्क
► (b) उष्ण
10. नारियल से प्राप्त रेशे से क्या निर्मित नहीं होता है ?
(a) मैट
(b) गद्दे
(c) रस्सी
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
11. निम्न में से कौन-सा संश्लिष्ट तंतु नहीं है ?
(a) फ्लैक्स
(b) पॉलिएस्टर
(c) नायलॉन
(d) एक्रिलिक
► (a) फ्लैक्स
12. पटसन कहाँ से मिलता है ?
(a) पौधे से
(b) जंतु
(c) (a) और (b) दोनों
(d) मिट्टी से
► (a) पौधे से
13. प्राकृतिक रेशे कौन-से होते हैं ?
(a) रुई
(b) ऊन
(c) पटसन
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
14. कपास के रेशे पौधे के किस भाग से प्राप्त किए जाते है ?
(a) जड़ों से
(b) डंठल से
(c) पत्तों से
(d) फलों से
► (b) डंठल से
15. कपास गोलक का माप कैसा है ?
(a) बेर जैसा
(b) नींबू जैसा
(c) अंगूर जैसा
(d) इनमें से कोई नहीं।
► (b) नींबू जैसा
16. कपास के बीजों से कपास का हटाया जाना क्या कहलाता है ?
(a) कताई
(b) ओटाई
(c) फाड़ना
(d) बुनाई
► (b) ओटाई
17. रुई की खेती प्राचीन भारत में कहाँ की जाती थी ?
(a) झेलम नदी के क्षेत्रों में
(b) गंगा नदी के क्षेत्रों में
(c) व्यास नदी के क्षेत्रों में
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) गंगा नदी के क्षेत्रों में
18. बुनाई (वीविंग) किसे कहते हैं ?
(a) धागों को एकत्रित करके वस्त्र बनाना
(b) धागा बनाना
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) धागों को एकत्रित करके वस्त्र बनाना