MCQ Questions for Class 7 Science Chapter 4 ऊष्मा

We have provided MCQ Questions for Class 7 Science Chapter 4 ऊष्मा with answers will help you in overcoming worries and contributing in great results. The main objective of these MCQs questions for Class 7 Vigyan is to help the students to have a healthier life by providing necessary activities that include both physical fitness and mental training. Efficient preparation will develop necessary skills and and gain experience in problem solving approach.

Chapter 4 ऊष्मा Vigyan Class 7 MCQ Questions with answers online test will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day. The constant revision helps in retaining more concepts and getting a deeper understanding of various topics.

MCQ Questions for Class 7 Science Chapter 4 ऊष्मा

Chapter 4 ऊष्मा Vigyan MCQ Questions for Class 7


1. निम्न में से वायुदाब किसकी सहायता से मापा जाता है ?
(a) थर्मामीटर
(b) वायुदाबमापी
(c) बैरोमीटर
(d) वाल्टमीटर
► (c) बैरोमीटर

2. ऊष्मा क्या है ?
(a) ऊष्मा एक प्रकार की ऊर्जा है
(b) ऊष्मा जिसमें गर्माहट अनुभव होती है
(c) ऊष्मा एक वस्तु से दूसरी वस्तु में परिवर्तित होती है
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

3. ताप मापने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?
(a) बैरोमीटर
(b) थर्मामीटर
(c) हाईड्रोमीटर
(d) लैक्टोमीटर
► (b) थर्मामीटर

4. ताप मापने के लिए कौन-कौन से मापक्रम होते हैं ?
(a) सेल्सियस स्केल
(b) फारेनहाइट स्केल
(c) कैल्विन स्केल
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

5. थर्मामीटर का उपयोग करते समय कौनसी सावधानियाँ अति आवश्यक हैं ?
(a) थर्मामीटर को उपयोग से पहले और बाद में धोना चाहिए ।
(b) उपयोग से पहले का तल 350 से नीचे हो।
(c) थर्मामीटर का उपयोग करते समय इसे बल्ब से नहीं पकड़ना चाहिए ।
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

6. मानव शरीर का सामान्य ताप कितना होता है ?
(a) 37°c
(b) 35°c
(c) 40°C
(d) 42°C
► (a) 37°c

7. डॉक्टरी तापमापी को उपयोग करने से पहले किससे धो लेना चाहिए ?
(a) उबलते पानी से
(b) ताजे पानी से
(c) आसुत जल से
(d) प्रतिरोधी घोल से
► (d) प्रतिरोधी घोल से

8. द्रव्य में ऊष्मा स्थानांतरण किस विधि से होता है ?
(a) विकिरण
(b) संवहन
(c) चालन
(d) कुचालक
► (b) संवहन

9. उष्मा किस प्रकार स्थानांतरित होती है ?
(a) गर्म से ठंडी वस्तु की ओर
(b) ठंडी से गर्म वस्तु की ओर
(c) क और ख दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) गर्म से ठंडी वस्तु की ओर

10. ऊष्मा संचरण की विधि कौन-सी है ?
(a) चालन
(b) संवहन
(c) विकिरण
(d) कुचालक
► (c) विकिरण

11. ऊष्मा-रोधी पदार्थ कौन से हैं ?
(a) लोहा
(b) लकड़ी
(c) प्लास्टिक
(d) (b) और (c) दोनों
► (d) (b) और (c) दोनों

12. सेल्सियस स्केल किस वैज्ञानिक ने खोजा ?
(a) ऐंडर्स सेल्सियस
(b) केल्विन
(c) सेल्सियस
(d) रॉबर्ट हूक
► (a) ऐंडर्स सेल्सियस

13. समुद्री समीर कब चलती हैं ?
(a) सुबह
(b) दिन में
(c) सांयकाल में
(d) रात्रि में
► (b) दिन में

14. सागर हवा किस कारण से पैदा होती है ?
(a) संवहन
(b) चालन
(c) विकिरण
(d) चालन
► (a) संवहन

15. थलीय समीर के चलने का समय कौन-सा होता है ?
(a) सुबह
(b) दिन में
(c) सांयकाल में
(d) रात्रि में
► (d) रात्रि में

16. किस प्रकम द्वारा सब्जी बनाते समय हैंडल गर्म हो जाता है ?
(a) चालन
(b) संवहन
(c) विकिरण
(d) कुचालन
► (a) चालन
Previous Post Next Post