MCQ Questions for Class 6 Science Chapter 4 वस्तुओं के समूह बनाना

Here we have provided MCQ Questions for Class 6 Science Chapter 4 वस्तुओं के समूह बनाना with answers that are a great way to test your knowledge, and can give you extra practice when it comes time to write a final exam. The more you practice, the better you will get in terms of speed and accuracy. Through the help of MCQs questions for Class 6 Vigyan, you will come up with a plan that works.

Chapter 4 वस्तुओं के समूह बनाना Vigyan MCQ Questions with answers online test will assist you in scoring better marks in the exams. It will put you to an advantage over the other classmates and enable you to work on the weak areas.

MCQ Questions for Class 6 Science Chapter 4 वस्तुओं के समूह बनाना

Chapter 4 वस्तुओं के समूह बनाना Vigyan MCQ Questions for Class 6


1. एक पदार्थ के क्या गुण होते हैं ?
(a) दिखावट
(b) कठोरता
(c) पारदर्शिता
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

2. पारदर्शी वस्तु क्या नहीं है ?
(a) मोटी लकड़ी
(b) कांच
(c) पानी
(d) वायु
► (a) मोटी लकड़ी

3. कठोर पदार्थ किसे कहते हैं ?
(a) जिनको दबाना मुश्किल होता है
(b) संपीडित करना मुश्किल है
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों

4. द्युतिमय का अर्थ क्या है ?
(a) चमकीला
(b) पारदर्शी
(c) अपारदर्शी
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) चमकीला

5. विलेय पदार्थ कौन-से होते हैं ?
(a) नमक
(b) चीनी
(c) वाशिंग पाउडर
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

6. मक्खन का पेपर क्या है ?
(a) पारदर्शक
(b) तेल का
(c) अपारदर्शी
(d) पारभासी
► (d) पारभासी

7. पारभासी पदार्थ कौन-सा नहीं है ?
(a) मोटी पुस्तक
(b) तैलीय कागज
(c) धुंधला शीशा
(d) गंदा पानी
► (a) मोटी पुस्तक

8. अपारदर्शी पदार्थ कौन-से होते हैं ?
(a) लकड़ी
(b) गत्ता
(c) लोहा
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

9. पारभासी किसे कहते हैं ?
(a) जिन पदार्थों में सूर्य का प्रकाश रुकावट के साथ पार होता है
(b) जिनसे होकर वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देखा जा सकता
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों

10. अपारदर्शी किसे कहते हैं ?
(a) जिन पदार्थों में से सूर्य का प्रकाश पार नहीं हो सकता
(b) जिनसे होकर वस्तुओं को देखा नहीं जा सकता
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों

11. कुछ गोल आकृति की वस्तुओं के नाम लिखें?
(a) ग्लोब
(b) संतरा
(c) बास्केट-बाल
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

12. कोमल पदार्थ कौन-से होते हैं ?
(a) जिन पदार्थों को खरोंचा जा सकता है
(b) आसानी से संपीडित किया जा सकता है
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों

13. एक तरल जिसमें भंग सामग्री शामिल है, उसे ____ के रूप में जाना जाता है ।
(a) विलायक
(b) उपाय
(c) घुला हुआ पदार्थ
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) विलायक

14. किस पदार्थ को संपीड़ित किया जा सकता है ?
(a) चांदी
(b) सोना
(c) वायु
(d) लोहा
► (c) वायु
Previous Post Next Post