MCQ Questions for Class 6 Science Chapter 12 विद्युत् तथा परिपथ
You will get MCQ Questions for Class 6 Science Chapter 12 विद्युत् तथा परिपथ with answers on this page will put you to an advantage over the other classmates and enable you to work on the weak areas. These MCQs questions for Class 6 Vigyan will be useful in decluttering your mind and going to eliminate the unnecessary details from your study, thus ensuring that you’re not stuck on the problem. The extensive practice will help you in familiarizing with the pattern of questions and what type of question can appear in the exams.
Chapter 12 विद्युत् तथा परिपथ Vigyan MCQ Questions with answers online test are a great way to test your knowledge, and can give you extra practice when it comes time to write a final exam. The more you practice, the better you will get in terms of speed and accuracy.
Chapter 12 विद्युत् तथा परिपथ Vigyan MCQ Questions for Class 6
1. टॉर्च को विद्युत् कहाँ से मिलती है ?
(a) विद्युत् सेल से
(b) विद्युत् घर से
(c) जल से
(d) वायु से
► (a) विद्युत् सेल से
2. विद्युत् सेल को कितने ढंगों से जोड़ सकते है ?
(a) एक
(b) दो
(c) छह
(d) चार
► (c) छह
3. विदयुत किस को प्रकाशित करती है ?
(a) घरों
(b) सड़कों
(c) दफ्तरों,फैक्ट्रियों
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
4. बल्ब का कौन सा भाग दीप्त होता है ?
(a) तंतु
(b) बल्ब
(c) टर्मिनल
(d) उपरोक्त सभी
► (a) तंतु
5. पेचकस और प्लास आदि के हत्थों पर प्रायः प्लास्टिक या रबड़ के आवरण क्यों चढ़े होते हैं ?
(a) क्योंकि प्लास्टिक व रबड़ विद्युत के सुचालक है।
(b) क्योंकि प्लास्टिक व रबड़ विदयुत के कुचालक है।
(c) जंग से बचाने के लिए।
(d) ताकि पेचकस व प्लास सुन्दर दिखें।
► (b) क्योंकि प्लास्टिक व रबड़ विदयुत के कुचालक है।
6. विद्युत् रोधक किसे कहते हैं ?
(a) जिन पदार्थों में विद्युत्-धारा प्रवाहित नहीं होती
(b) जिनमे विद्युत्-धारा प्रवाहित होती है
(c) जिनमे विदयुत्-धारा प्रवाहित होती भी है नही भी
(d) इनमें से कोई भी नहीं ।
► (a) जिन पदार्थों में विद्युत्-धारा प्रवाहित नहीं होती
7. विद्युत् रोधी कौन कौन से पदार्थ हैं ?
(a) प्लास्टिक
(b) वायु
(c) रबड़
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
8. फ्यूज़ किसे कहते है ?
(a) बल्ब के तंतु का खंडित होना
(b) टर्मिनलों के बीच विदयुत् धारा का परिपथ टूटना
(c) टर्मिनलों के बीच विद्युत् धारा का प्रवाहित न होना
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
9. स्विच क्या होता है ?
(a) सरल युक्ति है
(b) असरल युक्ति है
(c) सरल, असरल
(d) उपरोक्त सभी
► (a) सरल युक्ति है
10. विदयुत् चालक कौन कौन सी धातुएं हैं ?
(a) तांबा
(b) एल्युमिनियम
(c) लोहा
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
11. विदयुत् चालक कौन कौन सी धातुएं हैं ?
(a) तांबा
(b) एल्युमिनियम
(c) लोहा
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
12. बंद विद्युत परिपथ में विद्युत् कैसे प्रवाहित होती है ?
(a) एक टर्मिनल से दुसरे टर्मिनल तक
(b) दुसरे टर्मिनल से एक तक
(c) दोनों टर्मिनल तक
(d) कोई नहीं
► (a) एक टर्मिनल से दुसरे टर्मिनल तक
13. स्विच प्लग किन पदार्थों से बनाये जाते हैं ?
(a) प्लास्टिक
(b) रबड़
(c) प्लास्टिक,रबड़
(d) लोहे से
► (c) प्लास्टिक,रबड़
14. विद्युत् तार बनाने में कौन सी धातु प्रयोग में लायी जाती है ?
(a) तांबा
(b) एल्युमिनियम
(c) तांबा तथा एल्युमिनियम
(d) लोहा
► (c) तांबा तथा एल्युमिनियम
15. फिलामेंट किस चीज का बना होता है ?
(a) टंगस्टन
(b) लोहा
(c) पारा
(d) तांबा
► (a) टंगस्टन
16. खोपड़ी का चिह्न क्या प्रदर्शित करता है ?
(a) सुरक्षित
(b) हड्डी
(c) कंकाल
(d) खतरा
► (d) खतरा
17. संयोजक तार किस की बनी होती है ?
(a) ताँबे की
(b) कार्बन की
(c) लोहे की
(d) प्लास्टिक की
► (a) ताँबे की
18. विद्युत का उपयोग किस में किया जा सकता है ?
(a) कुएँ से पानी बाहर निकालने
(b) बल्ब को प्रकाशमान करने के लिए
(c) घंटी बजाने के लिए
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी