MCQ Questions for Class 10 Science Chapter 2 अम्ल, क्षारक और लवण

You will find MCQ Questions for Class 10 Science Chapter 2 अम्ल, क्षारक और लवण with answers will develop necessary skills and and gain experience in problem solving approach. The extensive practice will help you in familiarizing with the pattern of questions and what type of question can appear in the exams. MCQs questions for Class 10 Vigyan are easier to answer if you prepare well for them and can get better at the exams.

Chapter 2 अम्ल, क्षारक और लवण Vigyan Class 10 MCQ Questions with answers online test will make it easier for you to learn concepts better and understand the concepts effectively. These one mark questions are very important in improving good score in exams.

MCQ Questions for Class 10 Science Chapter 2 अम्ल, क्षारक और लवण

Chapter 2 अम्ल, क्षारक और लवण Vigyan MCQ Questions for Class 10


1. लिटमस क्या होता है ?
(a) प्राकृतिक सूचक
(b) कृत्रिम सूचक
(c) संश्लेषित सूचक
(d) (a) और (b) दोनों
► (a) प्राकृतिक सूचक

2. किसी पदार्थ को अम्ल व क्षारक कैसा कर देते हैं ?
(a) नीले लिटमस पत्र को लाल कर देते हैं
(b) लाल लिटमस पत्र को नीला कर देते हैं
(c) नीले लिटमस पत्र को नीला कर देते हैं
(d) (a) और (b) दोनों
► (d) (a) और (b) दोनों

3. भोजन का स्वाद खट्टा एवं कड़वा किस के कारण से होता है?
(a) अम्ल के कारण
(b) क्षारक के कारण
(c) लवणों के कारण
(d) (a) और (b) दोनों
► (d) (a) और (b) दोनों

4. अम्ल के अवशिष्टों के साथ मिलकर धातु एक यौगिक बनाता है उसे क्या कहते हैं ?
(a) लवण
(b) क्षारीय
(c) लिटमस
(d) कृत्रिम
► (a) लवण

5. कुछ पदार्थ ऐसे होते हैं जिनकी गंध अम्लीय या क्षारीय माध्यम में बदल जाती है उन्हें क्या कहते हैं ?
(a) अम्लीय सूचक
(b) गंध अम्लीय सूचक
(c) प्राकृतिक सूचक
(d) कृत्रिम सूचक
► (b) गंध अम्लीय सूचक

6. उदासीनीकरण अभिक्रिया किसे कहते हैं ?
(a) अम्ल एवं क्षारक की अभिक्रिया के परिणाम स्वरूप लवण तथा जल प्राप्त होना
(b) अम्ल की अभिक्रिया के कारण लवण तथा जल प्राप्त होना
(c) क्षारक की अभिक्रिया के कारण लवण तथा जल प्राप्त होना
(d) अम्ल एवं क्षारक की अभिक्रिया के कारण जल प्राप्त होना
► (a) अम्ल एवं क्षारक की अभिक्रिया के परिणाम स्वरूप लवण तथा जल प्राप्त होना

7. दानेदार जिंक के टुकडों के साथ किस की अभिक्रिया द्वारा हाइड्रोजन गैस की जाँच की जाती है ?
(a) तनु सल्फ्यूरिक की अभिक्रिया
(b) ज्वलन द्वारा
(c) अम्ल एवं क्षारक द्वारा
(d) (a) और (b) दोनों
► (d) (a) और (b) दोनों

8. जल में अम्ल का विलयन कौन करता है ?
(a) विद्युत चालन
(b) आयन
(c) लवण
(d) विद्युत धारा
► (a) विद्युत चालन

9. धात्विक ऑक्साइड व अधात्विक ऑक्साइड किस प्रकृति के होते हैं ?
(a) क्षारकीय
(b) अम्लीय
(c) अम्लीय और क्षारकीय
(d) भौतिक प्रकृति
► (c) अम्लीय और क्षारकीय

10. जल में अम्ल या क्षारक मिलाने पर आयन की सांद्रता में प्रति इकाई आयतन में कमी हो जाती है इस प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
(a) उदासीनीकरण
(b) तनुकरण
(c) गंधीय सूचक
(d) प्राकृतिक सूचक
► (b) तनुकरण

11. किस की उपस्थिति में HCl में हाइड्रोजन आयन उत्पन्न होते हैं ?
(a) हवा की
(b) जल की
(c) लवण की
(d) अम्ल की
► (b) जल की

12. किसी विलयन में उपस्थित हाइड्रोजन आयन की सांद्रता ज्ञात करने के लिए एक स्केल विकसित किया गया उसे कौन-सा स्केल कहते हैं ?
(a) PF स्केल
(b) PLस्केल
(c) PH स्केल
(d) PE स्केल
► (c) PH स्केल

13. उदासीन विलयन में PH का मान 7 होगा यदि PH स्केल में किसी विलयन का मान 7 से कम है तो कौन सा विलयन होगा ?
(a) क्षारकीय
(b) अम्लीय
(c) (a) और (b) दोनों
(d) सांद्रता में वृद्धि
► (b) अम्लीय

14. अम्लीय वर्षा कब होती है ?
(a) वर्षा के जल की PH का मन जब 5.6 से अधिक हो
(b) वर्षा के जल की PH का मन जब 5 से कम हो
(c) वर्षा के जल की PH का मन जब 5.5 से अधिक हो
(d) वर्षा के जल की PH का मन जब 5.6 से कम हो
► (d) वर्षा के जल की PH का मन जब 5.6 से कम हो

15. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल कौन उत्पन्न करता है ?
(a) छोटी आंत
(b) बड़ी आंत
(c) उदर
(d) आमाशय
► (c) उदर

16. शुक्र का वायुमंडल सल्फ्यूरिक अम्ल के कैसे बादलों से बना है ?
(a) मोटे
(b) श्वेत
(c) पीले
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

17. मुँह में PH का मान कितना होने पर दांतों का क्षय प्रारम्भ हो जाता है ?
(a) 55.5 से अधिक
(b) 5.5 से कम
(c) 5.0 से अधिक
(d) 5.0 से कम
► (b) 5.5 से कम

18. अपच की स्थिति में उदर क्या उत्पन्न करता है और उदर में किस का अनुभव होता है ?
(a) अत्यधिक मात्रा में अम्ल उत्पन्न करता है
(b) दर्द का अनुभव
(c) जलन का अनुभव
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

19. किस के विलयन की अभिक्रिया से उत्पन्न लवण को सोडियम क्लोराइड कहते हैं ?
(a) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(b) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(c) सोडियम ऑक्साइड
(d) (a) और (b) दोनों की अभिक्रिया से उत्पन्न लवण
► (d) (a) और (b) दोनों की अभिक्रिया से उत्पन्न लवण

20. नेटल क्या है ?
(a) एक शकीय पादप है जो जंगलो में उपजता है
(b) नेटल के डंक वाले बाल होते हैं
(c) इंक वाले बाल मेथेनैक अम्ल छोड़ जाते हैं
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
Previous Post Next Post