MCQ Questions for Class 9 Science Chapter 9 बल तथा गति के नियम
You will get MCQ Questions for Class 9 Science Chapter 9 बल तथा गति के नियम with answers on this page which will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day. It allows students to learn faster and in a time-efficient manner. These MCQs questions for Class 9 Vigyan will be useful in decluttering your mind and going to eliminate the unnecessary details from your study, thus ensuring that you’re not stuck on the problem.
Chapter 9 बल तथा गति के नियम Vigyan Class 9 MCQ Questions with answers online test allows your brain to relax a little during the exams. It can be helpful in keeping track of progress so far.
Chapter 9 बल तथा गति के नियम Vigyan MCQ Questions for Class 9
1. ऐसी दशा जिसमें वस्तु पर बल लगाने पर बल लगाने पर भी वस्तु गति नही करता उस बल को क्या कहते है ?
(a) शून्य बल
(b) संतुलित बल
(c) असंतुलित बल
(d) (a) और (b) दोनों
► (b) संतुलित बल
2. किन क्रियाओं पर बल की अवधारणा अधारित है ?
(a) खींचना
(b) धकेलना
(c) ठोकर लगाना
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
3. बल के प्रयोग से वस्तु में क्या-क्या परिवर्तन आते है ?
(a) गति की दिशा में
(b) वेग के परिमाण में
(c) आकार या आकृति में
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
4. असंतुलित बल किस दिशा में कार्य करता है ?
(a) वस्तु के खिसकने की दिशा में
(b) वस्तु के खिसकने की विपरीत दिशा में
(c) वस्तु के दोनों दिशा में
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) वस्तु के खिसकने की दिशा में
5. एक बक्से को खुरदरे फ़र्श पर धकेलने में घर्षण बल कहाँ उत्पन्न होता है ?
(a) बक्से के ऊपरी सतह पर
(b) बक्से के ऊपरी और नीचे की सतह के बीच में
(c) बक्से के नीचे की सतह और फ़र्श के बीच में
(a) फ़र्श पर
► (c) बक्से के नीचे की सतह और फ़र्श के बीच में
6. घर्षण बल किस दिशा में कार्य करता है ?
(a) वस्तु के धकेलने की दिशा में
(b) वस्तु के धकेलने की विपरीत दिशा में
(c) वस्तु के ऊपरी भाग में
(d) (a) और (b) दोनों
► (b) वस्तु के धकेलने की विपरीत दिशा में
7. एक बक्सा खुरदरे फ़र्श पर कब खिसकता है ?
(a) जब धकेलने में लगा बल घर्षण बल से कम हो
(b) जब धकेलने में लगा बल घर्षण बल जितना हो
(c) जब धकेलने में लगा बल घर्षण बल से ज्यादा हो
(d) (a) और (b) दोनों
► (c) जब धकेलने में लगा बल घर्षण बल से ज्यादा हो
8. अगर दो आनत तल के झुकाव समान है तो काँच की गोली एक आनत तल से छोड़ने पर दूसरे आनत तल पर कितनी दूरी पर चढ़ेगी ?
(a) समान दूरी
(b) कम दूरी
(c) ज्यादा दूरी
(d) चढ़ेगी ही नही
► (a) समान दूरी
9. यह किस वैज्ञानिक ने निष्कर्ष निकला था कि जब तक कोई बाह्य बल कार्य नहीं करता, वस्तुएँ निश्चित गति से चलती है ?
(a) न्यूटन ने
(b) गैलीलियो ने
(c) आर्कमीडीज़ ने
(d) जे.जे.टॉमसन ने
► (b) गैलीलियो ने
10. दोनों आनत तल में से एक के बल को शून्य कर दिया जाए तो गोली को मूल ऊँचाई प्राप्त करने के लिए कितनी दूरी तय करनी पड़ेगी ?
(a) गोली रुक जाएगी
(b) गोली चलती रहेगी
(c) गोली कम दूरी तय करेगी
(d) कुछ देर चल कर रुक जाएगी
► (b) गोली चलती रहेगी
11. घर्षण को कम करने के क्या उपाय है ?
(a) चिकने समतल का प्रयोग
(b) सतह पर चिकनाई युक्त पदार्थ का लेप करना
(c) पानी का प्रयोग करके
(d) (a) और (b) दोनों
► (d) (a) और (b) दोनों
12. घर्षण को कम करने के क्या उपाय है ?
(a) चिकने समतल का प्रयोग
(b) सतह पर चिकनाई युक्त पदार्थ का लेप करना
(c) पानी का प्रयोग करके
(d) (a) और (b) दोनों
► (d) (a) और (b) दोनों
13. न्यूटन की गति का प्रथम नियम क्या है ?
(a) वस्तु हमेशा गति की अवस्था में रहती है
(b) वस्तु बिना बाह्य बल के एकसमान गति की अवस्था में रहती है
(c) वस्तु बल से प्रभावित नही होती
(d) उपरोक्त सभी
► (b) वस्तु बिना बाह्य बल के एकसमान गति की अवस्था में रहती है
14. न्यूटन ने बल एवं गति के कितने मौलिक नियम दिए थे?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
► (b) तीन
15. गति के पहले नियम को और किस नाम से जाना जाता है ?
(a) घर्षण का नियम
(b) जड़त्व का नियम
(c) संवेग का नियम
(d) गुरुत्वाकर्षण का नियम
► (b) जड़त्व का नियम
16. क्या कारण है कि फुटबॉल को किक लगाते ही वह दूर चली जाती है और बड़े पत्थर पर किक लगाने से वह हिलता भी नहीं ?
(a) फुटबॉल का जडत्व ज्यादा होने से
(b) फुटबॉल का जडत्व कम होने से
(c) पत्थर का जडत्व ज्यादा होने से
(d) (b) और (c) दोनों
► (d) (b) और (c) दोनों