MCQ Questions for Class 10 Science Chapter 4 कार्बन एवं उसके यौगिक

Here you will get MCQ Questions for Class 10 Science Chapter 4 कार्बन एवं उसके यौगिक with answers will help you in shaping positive attitude towards your preparation. Through the help of MCQs questions for Class 10 Vigyan, you will come up with a plan that works. It could definitely reduce stress among students and help shift their thinking away from negativity.

Chapter 4 कार्बन एवं उसके यौगिक Vigyan Class 10 MCQ Questions with answers online test will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day. It can be helpful in keeping track of progress so far.

MCQ Questions for Class 10 Science Chapter 4 कार्बन एवं उसके यौगिक

Chapter 4 कार्बन एवं उसके यौगिक Vigyan MCQ Questions for Class 10


1. भूपर्पटी में खनिजों के रूप में कितने प्रतिशत कार्बन उपस्थित है ?
(a) 0.01%
(b) 0.02%
(c) 0.03%
(d) 0.04%
► (b) 0.02%

2. भूपर्पटी तथा वायुमंडल में अत्यंत अल्प मात्रा में क्या उपस्थित है ?
(a) कार्बन
(b) ऑक्सीजन
(c) नाइट्रोजन
(d) कार्बन-हाइऑक्साइड
► (a) कार्बन

3. आयनिक यौगिकों में कौन-से गुणधर्म होते हैं ?
(a) उच्च गलनांक
(b) उच्च क्वथनांक
(c) विलयन व गलित व्यवस्था में विधुत चालन
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

4. भूपर्पटी में खनिजों के रूप में क्या उपस्थित है ?
(a) कार्बोनेट
(b) हाइड्रोजन कार्बोनेट
(c) कोयला व पेट्रोलियम
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

5. कार्बन के सबसे बहरी कोष में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
► (c) चार

6. क्लोरोफॉर्म (CHCL3) का गलनांक और क्वथनांक कितना है ?
(a) 290 और 391
(b) 209 और 334
(c) 250 और 375
(d) 310 और 400
► (b) 209 और 334

7. एसीटिकएसिड (CH3COOH) का गलनांक और क्वथनांक कितना है ?
(a) 250 और 400
(b) 290 और 391
(c) 350 और 410
(d) 90 और 111
► (b) 290 और 391

8. अधिकांश कार्बन यौगिक के अच्छे विद्युत चालक न होने से क्या प्रभाव पड़ता है ?
(a) परमाणुओं के बीच प्रबल घर्षण नहीं होता
(b) यौगिकों का आबधंन से किसी आयन की उत्पति नहीं होती
(c) यौगिकों का गलनांक व क्वथनांक यौगिकों के गलनांक व क्वथनांक की अपेक्षा कम होता है
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

9. हाइड्रोजन के k कोश में कितने इलेक्ट्रॉन होते है ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
► (a) 1

10. हाइड्रोजन के इलेक्ट्रॉन संयोजकता से क्या प्राप्त होता है ?
(a) हीलियम के अणु और CO3
(b) हाइड्रोजन के अणु और H2 
(c) कार्बन के अणु और C
(d) क्लोरिन के अणु और Cl2
► (b) हाइड्रोजन के अणु और H2 

11. क्लोरिन की परमाणु संख्या कितनी है ?
(a) 15
(b) 16
(c) 17
(d) 18
► (c) 17

12. ऑक्सीजन के परमाणु के L कोश में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं ?
(a) 5
(b) 6
(c) 7 
(d) 8
► (b) 6

13. ऑक्सीजन के प्रत्येक परमाणु अष्टक को पूरा करने के लिए किससे इलेक्ट्रॉन की साझेदारी करते हैं ?
(a) हाइड्रोजन से
(b) ऑक्सीजन से
(c) कार्बन से
(d) नाइट्रोजन से
► (b) ऑक्सीजन से

14. ऑक्सीजन को अष्टक पूरा करने के लिए कितने इलेक्ट्रॉन की आवश्यकता होती है ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
► (a) 2

15. नाइट्रोजन की परमाणु संख्या कितनी है ?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9
► (b) 7

16. जल किसकी आबंध (संयोजकता) को दर्शाता है ?
(a) हाइड्रोजन के 2 परमाणुओं,ऑक्सीजन के 4 परमाणुओं की
(b) हाइड्रोजन के 1 परमाणुओं,ऑक्सीजन के 2 परमाणुओं की
(c) हाइड्रोजन के 2 परमाणुओं,ऑक्सीजन के 1 परमाणु की
(d) नाइट्रोजन के 2 परमाणुओं,ऑक्सीजन के 1 परमाणु की
► (c) हाइड्रोजन के 2 परमाणुओं,ऑक्सीजन के 1 परमाणु की

17. CNG का प्रमुख घटक क्या है ?
(a) अमोनिया
(b) नाइट्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) मीथेन
► (d) मीथेन

18. कार्बन के अपरूप कौन-कौन से हैं ?
(a) ग्रेफाइट
(b) फुलोरिन कार्बन
(c) हीरा
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

19. सहसंयोजी आबंध किसे कहते हैं ?
(a) दो परमाणुओं के बीच इलेक्ट्रोन के एक युग्म की सांझेदारी
(b) तीन परमाणुओं के बीच इलेक्ट्रोन के साथ एक युग्म की साझेदारी
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) दो परमाणुओं के बीच इलेक्ट्रोन के एक युग्म की सांझेदारी

20. ग्रेफाइट में कौन-कौन से गुण होते हैं ?
(a) यह चिकना और फिसलनशीन है।
(b) विद्युत् का सुचानक है ।
(c) कार्बन के प्रत्येक परमाणु का आबंध तीन अन्य परमाणुओं के साथ एक ही तन पर होता है ।
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
Previous Post Next Post