MCQ Questions for Class 10 Science Chapter 3 धातु एवं अधातु

You will get MCQ Questions for Class 10 Science Chapter 3 धातु एवं अधातु with answers make you able to recollect the concepts what you have already studied. These MCQs questions for Class 10 Vigyan will fulfil the needs of every students and speed up their learning process. If you are aware of the facts and concepts then it will build up your self-confidence and these are very important in checking them.

Chapter 3 धातु एवं अधातु Vigyan Class 10 MCQ Questions with answers online test will help the student improve their performance at school level and prepare them for competitive exams. It also will give them a chance to develop new skills and knowledge which they can apply in the future.

MCQ Questions for Class 10 Science Chapter 3 धातु एवं अधातु

Chapter 3 धातु एवं अधातु Vigyan MCQ Questions for Class 10


1. धातु कैसी होती हैं ?
(a) मोटी
(b) नाजुक
(c) कठोर
(d) पतली
► (c) कठोर

2. निम्न में से धातुएँ कौन-सी हैं ?
(a) आयरन
(b) कॉपर
(c) ऐलुमिनियम
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

3. जिन धातुओं की सतह चमकदार होती हैं धातु के इस गुणधर्म को क्या कहते हैं ?
(a) धातिव्क चमक
(b) अधातिव्क चमक
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमे से कोई नहीं
► (a) धातिव्क चमक

4. शुद्ध रूप में धातु की सतह कैसी होती हैं ?
(a) चमकदार
(b) रंग बिरंगी
(c) भद्दी
(d) पतली
► (a) चमकदार

5. धातुओं के उस गुणधर्म को क्या कहते है जिसमें धातुओं को पीटकर पतली चादर बनाई जाती है ?
(a) धात्विक चमक
(b) आघातवर्ध्यता
(c) तन्यता
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) आघातवर्ध्यता

6. धातु को पतले तार के रूप में खींचने के गुणधर्म को क्या कहते हैं ?
(a) तन्यता
(b) कार्बन
(c) आयरन
(d) जिंक
► (a) तन्यता

7. एक ग्राम सोने से कितनी लम्बी तार बनाई जा सकती है ?
(a) 2 किलोमीटर
(b) 5 किलोमीटर
(c) 4 किलोमीटर
(d) 6 किलोमीटर
► (a) 2 किलोमीटर

8. सबसे अधिक तन्यता किस धातु में होती हैं ?
(a) चाँदी 
(b) सोना
(c) मोती
(d) हीरे
► (b) सोना

9. जो धातुएँ कठोर सतह से टकराने पर आवाज उत्पन्न करती हैं उन्हें क्या कहते हैं ?
(a) ध्वनिक (सोनोरस)
(b) धात्विक
(c) अधात्विक
(d) इनमे से कोई नहीं
► (a) ध्वनिक (सोनोरस)

10. ऊष्मा के सबसे अच्छे चालक कौन से हैं ?
(a) सिल्वर
(b) कॉपर
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोयला
► (c) (a) और (b) दोनों

11. धातुओं की तुलना में अधातुओं की संख्या कितनी होती हैं ?
(a) अधिक
(b) कम
(c) बराबर
(d) बहुत अधिक
► (b) कम

12. अधातुओं के उदाहरण कौन से हैं ?
(a) कार्बन
(b) सल्फर
(c) ऑक्सीजन
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

13. सबसे कठोर प्राकृतिक पदार्थ कौन-सा है जिसका गलनांक तथा क्वथनांक सबसे अधिक होता है ?
(a) हीरा
(b) सोना
(c) चाँदी
(d) मोती
► (a) हीरा

14. कौन - सी धातुओं का गलनांक बहुत कम होता हैं
(a) गैलियम
(b) सीजियम
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कार्बन
► (c) (a) और (b) दोनों

15. कौन-सी क्षारीय धातुएँ है जो चाकू से आसानी से कट जाती हैं ?
(a) लीथियम
(b) सोडियम
(c) पोटैशियम
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

16. ग्रेफाइट जो विद्युत की सुचालक है वह किस अधातु का अपररूप है ?
(a) कोयला
(b) कार्बन
(c) चाँदी
(d) जिंक
► (b) कार्बन

17. ऐलुमीनियम पर मोटी ऑक्साइड की परत बनाने की प्रक्रिया क्या कहलाती हैं ?
(a) ऐनोडीकरण
(b) तन्यता
(c) ऑक्सीकारण
(d) (a) और (b) दोनों
► (a) ऐनोडीकरण

18. शीतल जल तथा गर्म जल के साथ कौन सी धातुएं अभिक्रिया नहीं करती हैं ?
(a) ऐलुमीनियम
(b) आयरन
(c) जिंक
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
Previous Post Next Post