MCQ Questions for Class 9 Science Chapter 12 ध्वनि

We have provided MCQ Questions for Class 9 Science Chapter 12 ध्वनि with answers will be useful in knowing your syllabus fully and managing time which play a significant role in every student's preparation. The constant revision helps in retaining more concepts and getting a deeper understanding of various topics. These MCQs questions for Class 9 Vigyan will fulfil the needs of every students and speed up their learning process.

Chapter 12 ध्वनि Vigyan Class 9 MCQ Questions with answers online test will align students in right direction and think with more clarity. These one mark questions are very important in improving good score in exams.

MCQ Questions for Class 9 Science Chapter 12 ध्वनि

Chapter 12 ध्वनि Vigyan MCQ Questions for Class 9


1. _____ एक विभोक्ष है जो किसी माध्यम से होकर गति करता है और माध्यम के कण निकटवर्ती कणों में गति उत्पन्न करते हैं ?
(a) तरंग
(b) विधुत
(c) अपवर्तन
(d) (a) और (b) दोनों
► (a) तरंग

2. ध्वनि किस कारण से उत्पन्न होती है ?
(a) घर्षण
(b) प्रसार
(c) कंपन
(d) अपवर्तन
► (c) कंपन

3. कौन-कौन से माध्यम है जिससे होकर ध्वनि संचरित होती है ?
(a) ठोस
(b) द्रव
(c) गैस
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

4.  जब कोई कंपमान वस्तु आगे की ओर कंपन करती है तो एक उच्च दाब का क्षेत्र उत्पन्न होता है तो उस क्षेत्र को क्या कहते हैं ?
(a) विरलन (R)
(b) संपीडन (S)
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) संपीडन (S)

5. किसी माध्यम में कणों का अधिक घनत्व __ दाब को दर्शाता है ?
(a) कम
(b) अधिक
(c) शून्य
(d) (a) और (b) दोनों
► (b) अधिक

6. किसी माध्यम में ध्वनि किस रूप में संचरित होती है ?
(a) संपीडन
(b) विरलन
(c) विद्युत
(d) (a) और (b) दोनों
► (d) (a) और (b) दोनों

7. निम्नलिखित में से कौन-सा ध्वनि तरंग का अभिलक्षण नहीं है ?
(a) आवृति
(b) आयाम
(c) दिशा
(d) वेग
► (c) दिशा

8. ध्वनि तरंगें कैसी तरंगें है ?
(a) अनुप्रस्थ तरंगें
(b) अनुदैधर्य तरंगें
(c) आंशिक रूप से अनुदैर्य
(d) (a) और (b) दोनों
► (b) अनुदैधर्य तरंगें

9. तरंगदैर्ध्य किसे कहते हैं ?
(a) दो क्रमागत संपीडनों के बीच की दूरी
(b) दो क्रमागत विरलननों के बीच की दूरी
(c) संपीडन और विरलन के बीच की दूरी
(d) (a) और (b) दोनों
► (d) (a) और (b) दोनों

10. तरंगदैर्ध्य का मात्रक क्या है ?
(a) सेंटीमीटर (cm)
(b) मीटर (m)
(c) न्यूटन (Nm)
(d) किलोमीटर (km)
► (b) मीटर (m)

11. एकांक समय में दोलनों की कुल संख्या ध्वनि तरंग की क्या कहलाती है ?
(a) तरंगदैर्ध्य
(b) आवृति
(c) आयाम
(d) वेग
► (b) आवृति

12. घनत्व के अधिकतम मान से न्यूनतम मान तक परिवर्तन में और पुन: अधिकतम मान तक आने पर पूरा होता है?
(a) एक दोलन
(b) दो दोलन
(c) तीन दोलन
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) एक दोलन

13. दो क्रमागत संपीडनों या दो क्रमागत विरलनों को किसी निश्चित बिन्दु से गुजरने में लगे समय को तरंग का क्या कहते है ?
(a) तरंगदैर्ध्य काल
(b) आवर्त काल
(c) आयाम काल
(d) (a) और (b) दोनों
► (b) आवर्त काल

14. स्त्रोत का कंपन शीघ्रता से होने पर आवृति उतनी अधिक होती है तो उसका तारत्व कितना होगा ?
(a) अधिक
(b) कम
(c) पहले अधिक फिर कम
(d) शून्य
► (a) अधिक

15. किस कारण से एक ही समय पर हम एक से ज्यादा ध्वनि ग्रहण करते हैं ?
(a) आवर्ति
(b) तारत्व
(c) वेग
(d) तरंगदैर्ध्य
► (b) तारत्व

16. किसी माध्यम में मूल स्थिति के दोनों ओर अधिकतम विभोक्ष को तरंग का ____ कहते हैं ?
(a) आवृति
(b) आकृति
(c) आयाम
(d) वेग
► (c) आयाम

17. विभिन्न तारत्व की ध्वनियाँ कैसे उत्पन्न होती है ?
(a) विभिन्न आकार की वस्तुएँ
(b) विभिन्न आकृति की वस्तुएँ
(c) विभिन्न आवृतियाँ
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

18. स्वर कैसी ध्वनि है ?
(a) अनेक आवृत्तियों के मिश्रण से उत्पन्न ध्वनि
(b) दो आवृत्तियों के मिश्रण से उत्पन्न ध्वनि
(c) एक आवृति वाली ध्वनि
(d) सुनने में सुखद न हो
► (a) अनेक आवृत्तियों के मिश्रण से उत्पन्न ध्वनि
Previous Post Next Post