MCQ Questions for Class 8 Science Chapter 12 घर्षण

Here you will find MCQ Questions for Class 8 Science Chapter 12 घर्षण with answers will put you to an advantage over the other classmates and enable you to work on the weak areas. You can deal with tricky questions that can come in the exams and get the highest marks possible. These MCQs questions for Class 8 Vigyan will fulfil the needs of every students and speed up their learning process.

Chapter 12 घर्षण Vigyan Class 8 MCQ Questions with answers online test make you able to recollect the concepts what you have already studied. The extensive practice will help you in familiarizing with the pattern of questions and what type of question can appear in the exams.

MCQ Questions for Class 8 Science Chapter 12 घर्षण

Chapter 12 घर्षण Vigyan MCQ Questions for Class 8


1. कौन से वाहनों के टायर खाँचेदार होते हैं ?
(a) कारों के
(b) ट्रकों के
(c) बुलडोजरों
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

2. घर्षण से क्या उत्पन्न होता हैं ?
(a) ऊष्मा
(b) विदयुत बल
(c) चुम्बकीय बल
(d) उच्च ताप
► (a) ऊष्मा

3. किस बल के कारण फ़र्श पर लुढ़कती हुई गेंद कुछ समय बाद अपने आप रुक जाती है ?
(a) चुम्बकीय बल
(b) विदयुत बल
(c) घर्षण बल
(d) (a) और (b) दोनों
► (c) घर्षण बल

4. घर्षण के कारण कौन-सी वस्तएँ घिस जाती हैं ?
(a) पेंच फुय्व
(b) बॉल
(c) जुतों के सोल
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

5. तरल में कौन गति कर सकता हैं ?
(a) मछलियाँ
(b) पक्षी
(c) (a) और (b)
(d) कोई नहीं
► (c) (a) और (b)

6. घर्षण बल किस पर निर्भर करता
(a) वस्तु की आकृति
(b) तरल की प्रकृति
(c) (a) और (b)
(d) कोई नहीं
► (c) (a) और (b)

7. जब एक वस्तु किसी दुसरी,वस्तु के पृष्ठ पर लुढ़कती हैं तो उसकी गति के प्रतिरोध को क्या कहते हैं?
(a) लोटनिक घर्षण
(b) स्थैतिक घर्षण
(c) सी घर्षण
(d) कर्षण घर्षण
► (a) लोटनिक घर्षण

8. घर्षण बल सदैव गतिशील वस्तु की किस दिशा में लगता है ?
(a) गति की दिशा में
(b) विपरीत दिशा में
(c) उधर्वाधर दिशा में
(d) (a) और (b) दोनों
► (b) विपरीत दिशा में

9. घर्षण कम करने के लिए गतिशील पों के बीच किसका उपयोग किया जाता हैं ?
(a) वायु की गद्दी
(b) ग्रिस
(c) तेल
(d) महीन पाउडर
► (a) वायु की गद्दी

10. हम किसी मशीन के गतिशील पर्जी के बीच क्या लगाते हैं ?
(a) तेल
(b) ग्रिस
(c) ग्रेफाइट
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

11. घर्षण किस कारण से होता है ?
(a) दो पृष्ठों की अनियमिताओं के कारण
(b) दो पृष्ठों की नियमिताओं के कारण
(c) क और ख दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) दो पृष्ठों की अनियमिताओं के कारण

12. बाल बेयरिंग का उपयोग किन चीजों में किया जाता हैं ?
(a) छत के पंखो में
(b) साईकिलों में
(c) नाभि (हब)
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

13. कौन-सी प्रक्रिया में ऊर्जा का क्षय होता हैं ?
(a) तरल में गति
(b) घर्षण बल
(c) (a) और (b)
(d) कोई नहीं
► (c) (a) और (b)

14. उल्का और शूटिंग सितारों की बौछार का क्या कारण होता है ?
(a) हवा का घर्षण
(b) कार्बन डाइऑक्साइड का घर्षण
(c) अंतरिक्ष यान का घर्षण
(d) उपरोक्त सभी
► (a) हवा का घर्षण

15. अधिकांश मशीनों में सर्पण घर्षण को लोटन में किसके प्रयोग से प्रतिस्थापित किया जाता है ?
(a) स्नेहक
(b) पाउडर
(c) बाल बेयरिंग
(d) उपरोक्त सभी
► (c) बाल बेयरिंग
Previous Post Next Post