MCQ Questions for Class 9 Science Chapter 10 गुरुत्वाकर्षण

We have provided MCQ Questions for Class 9 Science Chapter 10 गुरुत्वाकर्षण with answers here that will help you in shaping positive attitude towards your preparation. In the process of solving MCQs questions for Class 9 Vigyan, they develop their problem solving skills and take their preparation to the next level. These questions will help the student improve their performance at school level and prepare them for exams.

Chapter 10 गुरुत्वाकर्षण Vigyan Class 9 MCQ Questions with answers online test will make it easier for you to learn concepts better and understand the concepts effectively. The extensive practice will help you in familiarizing with the pattern of questions and what type of question can appear in the exams.

MCQ Questions for Class 9 Science Chapter 10 गुरुत्वाकर्षण

Chapter 10 गुरुत्वाकर्षण Vigyan MCQ Questions for Class 9


1. किसी पिण्ड के तात्क्षणिक वेग के लम्बवत दिशा में गतिपथ के केंद की ओर लगने वाला बल क्या कहलाता है ?
(a) अपकेन्द्रीय बल
(b) अभिकेंद्रीय बल
(c) सरल रेशीय बल
(d) (a) और (b) दोनों
► (b) अभिकेंद्रीय बल

2. वह कौन-सा केन्द्रक बल है, जिसके कारण चंद्रमा पृथ्वी के चारों और चक्कर लगाता है ?
(a) गुरुत्वाकर्षण बल
(b) विद्युत बल
(c) चुम्बकीय बल
(d) गुरुत्व बल
► (a) गुरुत्वाकर्षण बल

3. निम्नलिखित में से क्या गुरुत्वाकर्षण बल के कारण नहीं होता है ?
(a) सूर्य के चारों ओर पृथ्वी की परिक्रमा
(b) चुम्बक द्वारा लोहे को आकर्षित करना 
(c) पेड़ से सेब का गिरना
(d) ऊंचाई से गिराई वस्तु का नीचे आना
► (b) चुम्बक द्वारा लोहे को आकर्षित करना 

4. दो पिंडों के बीच गुरुत्वाकर्षण का सार्वत्रिक नियम क्या है ?
(a) दोनों पिंडों के द्रव्यमान के गुणनफल के
(b) दोनों के बीच की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों

5. G का वर्तमान मान्य मान कितना होता है ?
(a) 6.67x10-10Nm2Kg-2
(b) 6.83x10-11Nm2Kg-2
(c) 6.673x10-11Nm2Kg-2
(d) 6.0x10-11Nm2Kg-2
► (c) 6.673x10-11Nm2Kg-2

6. गुरुत्वार्षण का सार्वत्रिक नियम किस पर लागू होता है ?
(a) बड़ी वस्तुओं पर
(b) छोटी वस्तुओं पर
(c) भारी वस्तुओं पर
(d) सभी वस्तुओं पर
► (d) सभी वस्तुओं पर

7. यदि दो पिंडो की दूरी (d) को 6 गुणा कर दिया जाए, तो दोनों पिंडों के बीच में लगने वाला बल (1) का कितना भाग रह जायेगा ?
(a) 36 वाँ
(b) 38 वाँ
(c) 35 वाँ
(d) 31 वाँ
► (a) 36 वाँ

8. हम कब कहते हैं, कि वस्तुएँ मुक्त पतन है ?
(a) गुरुत्वीय बल के कारण वस्तुएँ पृथ्वी की ओर गिरती हैं
(b) वस्तुएँ आकाश की ओर जाती हैं
(c) जब वस्तुएँ नहीं गिरती
(d) (a) और (b) दोनों
► (a) गुरुत्वीय बल के कारण वस्तुएँ पृथ्वी की ओर गिरती हैं

9. वेग में परिवर्तन क्या उत्पन्न करता है ?
(a) बल
(b) त्वरण
(c) दिशा
(d) उपरोक्त सभी
► (b) त्वरण

10. गिरते समय वस्तुओं में क्या परिवर्तन नहीं होता ?
(a) गति की दिशा
(b) वेग के परिमाण
(c) द्रव्यमान
(d) भार
► (a) गति की दिशा

11. वस्तु के पृथ्वी के ओर गिरने में कौन कार्य करता है ?
(a) दाब
(b) प्रणोद
(c) भार
(d) गुरुत्वीय त्वरण
► (d) गुरुत्वीय त्वरण

12. गुरुत्वीय त्वरण (g) का SI मात्रक क्या है ?
(a) Kg
(b) m/s
(c) m/s2
(d) kg/ms
► (c) m/s2

13. विषुवृत की अपेक्षा ध्रुवों पर(g) का मान कितना होता है ?
(a) कम
(b) अधिक
(c) एकसमान
(d) कम व समान
► (b) अधिक

14. यदि त्वरण वेग की दिशा में लग रहा हो तो त्वरण कैसा होगा ?
(a) धनात्मक (+)
(b) ऋणात्मक (-)
(c) शून्य
(d) (a) और (b) दोनों
► (a) धनात्मक (+)

15. यदि त्वरण वेग की दिशा के विपरीत लग रहा हो तो त्वरण कैसा होगा ?
(a) धनात्मक (+)
(b) ऋणात्मक (-)
(c) शून्य
(d) (a) और (b) दोनों
► (b) ऋणात्मक (-)

16. एक वस्तु को ऊधर्वाधर दिशा में ऊपर की ओर फेंका गया, यह 1 cm की ऊंचाई तक पहुंची तो वस्तु कितने वेग से ऊपर की ओर फेंकी गg=9.8 m/s2
(a) 15 m/s
(b) 16 m/s
(c) 14 m/s
(d) 20 m/s
► (c) 14 m/s

17. भार किसे कहते हैं ?
(a) वस्तु पर पृथ्वी का आकर्षण बल
(b) वस्तु का आकार
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इन में से कोई नहीं
► (a) वस्तु पर पृथ्वी का आकर्षण बल

18. चन्द्रमा का द्रव्यमान पृथ्वी की अपेक्षा कैसा है ?
(a) अधिक
(b) कम
(c) एकसमान
(d) शून्य
► (a) अधिक
Previous Post Next Post