MCQ Questions for Class 9 Science Chapter 1 हमारे आस-पास के पदार्थ

You will find MCQ Questions for Class 9 Science Chapter 1 हमारे आस-पास के पदार्थ with answers that will encourage to learn more topics and make the learning more fun. You can deal with tricky questions that can come in the exams and get the highest marks possible. These MCQs questions for Class 9 Vigyan will fulfil the needs of every students and speed up their learning process.

Chapter 1 हमारे आस-पास के पदार्थ Vigyan Class 9 MCQ Questions with answers online test can be helpful in keeping track of progress so far. You can cover a large portion of syllabus in short span of time and have a great vigour.

MCQ Questions for Class 9 Science Chapter 1 हमारे आस-पास के पदार्थ

Chapter 1 हमारे आस-पास के पदार्थ Vigyan MCQ Questions for Class 9


1. इस विश्व में प्रत्येक वस्तु किस सामग्री से बनी है ?
(a) पदार्थ
(b) द्रव
(c) (a) और (b) दोनों
(d) ठोस
► (a) पदार्थ

2. पदार्थ के कण निरंतर गतिशील होते है, उनमें कैसी उर्जा होती है ?
(a) गतिज उर्जा
(b) स्थितिज उर्जा
(c) यांत्रिक उर्जा
(d) विधुत उर्जा
► (a) गतिज उर्जा

3. नमक, चीनी व पोटैशियम परमैंगनेट के कण समान रूप से पानी में वितरित हो जाते है। इसका कारण बताएँ ?
(a) कणों के बीच रिक्त स्थान होने से
(b) कणों के बीच रिक्त स्थान का न होने से
(c) कणों का बड़ा आकार होने से
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) कणों के बीच रिक्त स्थान होने से

4. वायु की गति में वृद्धि पर वाष्पीकरण कैसा होगा ?
(a) कम
(b) ज्यादा
(c) सामान्य
(d) कम व सामान्य
► (b) ज्यादा

5. गर्मियों में हमें किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए ?
(a) सूती
(b) गर्म
(c) सिल्क
(d) (a) और (c) दोनों
► (a) सूती

6. सतह क्षेत्र बढ़ने पर वाष्पीकरण कैसा होगा ?
(a) कम
(b) ज्यादा
(c) सामान्य
(d) कम व सामान्य
► (b) ज्यादा

7. द्रव अवस्था में परिवर्तित हुए बिना ठोस अवस्था से सीधे गैस में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते है ?
(a) संगलन
(b) वाष्पीकरण
(c) ऊर्ध्वपातन
(d) संक्षेपण
► (c) ऊर्ध्वपातन

8. 100°C को K(केल्विन) में कैसे बदलेंगे ?
(a) 273 + 100°C = 373 K
(b) 270 + 100°C = 370K
(c) 272 + 100°C = 372K
(d) 200 + 100 °C = 300K
► (a) 273 + 100°C = 373 K

9. 373 K (100°C) तापमान पर भाप के कणों की ऊर्जा पानी के कणों की ऊर्जा से कैसी होती है ?
(a) अधिक
(b) कम
(c) बराबर
(d) अधिक व बराबर
► (a) अधिक

10. वायुमंडलीय दाब पर वह तापमान जिस पर द्रव उबलने लगता है उसे क्या कहते है ?
(a) क्वथनांक
(b) गलनांक
(c) हिमांक
(d) (a) और (c) दोनों
► (a) क्वथनांक

11. वायुमंडलीय दाब पर 1 किलोग्राम ठोस को उसके गलनांक पर द्रव में बदलने वाली ऊर्जा का क्या कहते है ?
(a) संगलन की प्रसुप्त ऊष्मा
(b) गुप्त ऊष्मा
(c) वाष्पीकरण ऊष्मा
(d) सौर ऊष्मा
► (a) संगलन की प्रसुप्त ऊष्मा

12. ठोस के गलने की प्रक्रिया में तापमान कैसा रहता है ?
(a) समान
(b) असमान
(c) कम
(d) ज्यादा
► (a) समान

13. किसी तरह की वृद्धि दर्शाए बिना उष्मीय उर्जा को बर्फ़ अवशोषित कर लेती है | उस ऊष्मा को क्या कहते है ?
(a) गुप्त उर्जा
(b) वाष्पीकरण उर्जा
(c) स्थितिज उर्जा
(d) सौर उर्जा
► (a) गुप्त उर्जा

14. संगलन किसे कहते हैं ?
(a) ठोस से द्रव में परिवर्तन
(b) द्रव से ठोस में परिवर्तन
(c) ठोस से गैस में परिवर्तन
(d) द्रव से गैस में परिवर्तन
► (a) ठोस से द्रव में परिवर्तन

15. तापमान बढ़ने पर बर्फ पिघलकर द्रव (जल) में किस वजह से परिवर्तित हो जाती है ?
(a) गतिज ऊर्जा बढ़ने पर
(b) गतिज ऊर्जा कम होने पर
(c) वाष्पीकरण होने पर
(d) संक्षेपण होने पर
► (a) गतिज ऊर्जा बढ़ने पर

16. CNG का पूरा रूप क्या है ?
(a) कम्पलीट प्राक्रतिक गैस
(b) संपीडित प्राक्रतिक गैस
(c) संघनन प्राक्रतिक गैस
(d) कम्पलीट नेचर गैस
► (b) संपीडित प्राक्रतिक गैस

17. LPG का पूरा रूप क्या है ?
(a) द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस
(b) लिथियम पेट्रोलियम गैस
(c) लेस पेट्रोलियम गैस
(d) द्रवीकृत पेट्रोल गैसोलीन
► (a) द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस

18. जलचर प्राणी श्वास लेने के लिए ऑक्सीजन कहाँ से लेते हैं ?
(a) जल में घुली ऑक्सीजन
(b) वायु की ऑक्सीजन
(c) (a) और (b) दोनों
(d) पेड़ पौधों से
► (a) जल में घुली ऑक्सीजन
Previous Post Next Post