MCQ Questions for Class 10 Science Chapter 6 जैव प्रक्रम
Here you will get MCQ Questions for Class 10 Science Chapter 6 जैव प्रक्रम with answers allows students to learn faster and in a time-efficient manner. These MCQs questions for Class 10 Vigyan will be useful in decluttering your mind and going to eliminate the unnecessary details from your study, thus ensuring that you’re not stuck on the problem. You should adopt a simple and effective approach to tackle questions.
Chapter 6 जैव प्रक्रम Vigyan Class 10 MCQ Questions with answers online test will give them a chance to develop new skills and knowledge which they can apply in the future. It will make it easier for you to learn concepts better and understand the concepts effectively.
Chapter 6 जैव प्रक्रम Vigyan MCQ Questions for Class 10
1. किस स्केल पर होने वाली गतियाँ आँखों से दिखाई नहीं देती ?
(a) सूक्ष्म
(b) अति सूक्ष्म
(c) क्षणिक
(d) अति क्षणिक
► (b) अति सूक्ष्म
2. पौधों के बारे में हम कैसे जानेंगें कि वह सजीव है ?
(a) वे हरे दिखते हैं
(b) कुछ पौधों की पत्तियां हरी न होकर अन्य रंग की होती है
(c) पौधे समय के साथ वृद्धि करते हैं
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) पौधे समय के साथ वृद्धि करते हैं
3. वे सभी प्रक्रम जो सम्मिलित रूप से अनुरक्षण का कार्य करते हैं वे क्या कहलाते हैं ?
(a) जैव प्रक्रम
(b) अजैव प्रक्रम
(c) पोषण
(d) स्वपोषी
► (a) जैव प्रक्रम
4. सजीव की संगठित व सुव्यवस्थित संरचना समय के साथ साथ किस के प्रभाव के कारण विघटित होने लगती है ?
(a) जीव जगत
(b) मौसम में परिवर्तन
(c) पर्यावरण
(d) समाज
► (c) पर्यावरण
5. ऊर्जा के स्त्रोत को हम भोजन तथा शरीर के अंदर लेने के प्रक्रम को क्या कहते हैं ?
(a) पोषण
(b) स्वपोषण
(c) उत्सर्जन
(d) श्वसन
► (a) पोषण
6. क्षति तथा टूट-फूट रोकने के लिए किस की आवश्यकता होगी ?
(a) अनुरक्षण प्रक्रम
(b) ऊर्जा
(c) (a) और (b) दोनों
(d) क्रियाओं की
► (c) (a) और (b) दोनों
7. किस जीव की पूरी सतह पर्यावरण के संपर्क में रहती है ?
(a) एक-कोशिकीय जीव
(b) बहकोशिकीय जीव
(c) द्वि-कोशिकीय जीव
(d) कोशिकीय जीव
► (a) एक-कोशिकीय जीव
8. शरीर के बहर से ऑक्सीजन को ग्रहण करना तथा कोशिकीय आवश्यकता के अनुसार खाद्य स्त्रोत के विघटन में उसका उपयोग क्या कहलाता है ?
(a) स्वपोषण
(b) श्वसन
(c) उत्सर्जन
(d) पोषण
► (b) श्वसन
9. किन जीवों में सभी कोशिकाएँ अपने आसपास के पर्यावरण के सीधे सम्पर्क में नहीं रह सकती ?
(a) एक-कोशिकीय जीव
(b) बहकोशिकीय जीव
(c) द्वि-कोशकीय जीव
(d) कोशिकीय जीव
► (b) बहकोशिकीय जीव
10. एक कोशिकीय जीव को क्या करने के लिए किसी विशेष अंग की आवश्यकता नहीं होती है ?
(a) भोजन ग्रहण करने के लिए
(b) गैसों का अदा-प्रदान करने के लिए
(c) वजर्य पदार्थ के निष्कासन के लिए
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
11. अपशिष्ट उत्पादों को शरीर से बाहर निकालना क्या कहलाता है ?
(a) उत्सर्जन
(b) अपशिष्ट पदार्थ
(c) वहन तंत्र
(d) जैव प्रक्रम
► (a) उत्सर्जन
12. भोजन एवं ऑक्सीजन को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए किसकी आवश्यकता होती है ?
(a) पाचन तंत्र
(b) तंत्रिका तंत्र
(c) वहन तंत्र
(d) उत्सर्जन तंत्र
► (c) वहन तंत्र
13. जटिल पदार्थों को सरल पदार्थों में खंडित करना ताकि ये जीव के समारक्षण तथा वृद्धि में प्रयुक्त हो सकें । इसे प्राप्त करने के लिए कौन से जैव-उत्प्रेरक का उपयोग किया जाता है ?
(a) क्लोरोफिल
(b) जूस
(c) एंजाइम
(d) उपरोक्त सभी
► (c) एंजाइम
14. जो जीव अकार्बनिक स्त्रोतों से कार्बनडाइऑक्साइड तथा जल के रूप में सरल पदार्थ प्राप्त करते हैं वे कौन से जीव हैं ?
(a) विष्मपोषी
(b) परपोषी
(c) स्वपोषी
(d) उपरोक्त सभी
► (c) स्वपोषी
15. निम्न में से प्रकाश संश्लेषण के दौरान कौन-सी घटना होती है ?
(a) क्लोरोफिल द्वारा प्रकाश ऊर्जा को अवशोषित करना
(b) प्रकाश ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में रूपांतरित करना
(c) कार्बन डाइऑक्साइड का कार्बोहाइड्रेट में अपचयन
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
16. स्वपोषी जीव की कार्बन तथा ऊर्जा की आवश्यकताएं किस के द्वारा पूरी होती हैं ?
(a) प्रकाश
(b) जल
(c) प्रकाश संश्लेषण
(d) भोजन
► (c) प्रकाश संश्लेषण
17. एक पत्ती की अनुप्रस्थ काट का सूक्ष्मदर्शी दवारा अवलोकन करने पर कोशिकाओं में हरे रंग के बिंदु दिखाई देते हैं, इन बिन्दुओं को क्या कहते हैं ?
(a) क्लोरो
(b) फ्लोरो
(c) क्लोरो-फ्लोरो
(d) क्लोरोप्लास्ट
► (d) क्लोरोप्लास्ट
18. मरुदभिद पौधे रात्रि में क्या लेते हैं ?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) ऑक्सीजन
(c) नाइट्रोजन
(d) सल्फर
► (a) कार्बन डाइऑक्साइड