MCQ Questions for Class 9 Science Chapter 5 जीवन की मौलिक इकाई

Here you will find MCQ Questions for Class 9 Science Chapter 5 जीवन की मौलिक इकाई with answers will make it easier for you to learn concepts better and understand the concepts effectively. You can cover a large portion of syllabus in short span of time and have a great vigour. Through the help of MCQs questions for Class 9 Vigyan, you will come up with a plan that works.

Chapter 5 जीवन की मौलिक इकाई Vigyan Class 9 MCQ Questions with answers online test will assist you in scoring better marks in the exams. The constant revision helps in retaining more concepts and getting a deeper understanding of various topics.

MCQ Questions for Class 9 Science Chapter 5 जीवन की मौलिक इकाई

Chapter 5 जीवन की मौलिक इकाई Vigyan MCQ Questions for Class 9


1. प्याज की झिल्ली की कोशिकाएँ कैसी होती हैं ?
(a) अलग अलग
(ख) एक समान
(c) क और ख दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (ख) एक समान

2. कोशिकाओं के आधार पर जीव कौन -कौन से प्रकार के होते हैं ?
(a) एककोशिक जीव
(b) बहुकोशिक जीव
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों

3. कोशिकाओं के आधार पर जीव कितने प्रकार के होते हैं ?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
► (b) दो

4. किस वैज्ञानिक ने कोशिका में केंद्रक का पता लगाया था ?
(a) रॉबर्ट हुक
(b) रॉबर्ट ब्राउन
(c) ल्युवेनहक
(d) टी. स्वान
► (b) रॉबर्ट ब्राउन

5. मानव शरीर की कोशिकाएँ कैसी होती है ?
(a) अलग अलग
(b) एक ही प्रकार की
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) अलग अलग

6. एककोशिक अमीबा में कोशिकाएँ कैसी होती है ?
(a) आकार बदलती है
(b) आकार नही बदलती है
(c) क और ख दोनों
(d) रंग बदलती है
► (a) आकार बदलती है

7. तंत्रिका कोशिका का आकार कैसा होता है ?
(a) स्थिर
(b) अस्थिर
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नही
► (a) स्थिर

8. कोशिका किसे कहते है ?
(a) संजीवो की मुलभूत संरचनात्मक इकाई
(b) संजीवो की मुलभूत क्रियात्मक इकाई
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों

9. श्रम विभाजन किन जीवों में होता है ?
(a) बहुकोशिक जीवों में
(b) एककोशिक जीवों में
(c) क और ख दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) बहुकोशिक जीवों में

10. प्रत्येक कोशिकाओं में कौन से गुण दिखाई देते है ?
(a) प्लाज्मा झिल्ली
(b) केंद्रक
(c) कोशिकाद्रव्य
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

11. कोशिका झिल्ली और प्लैज्मा झिल्ली किस प्रकार की झिल्ली है ?
(a) वर्णात्मक पारगम्य
(b) पारगम्य
(c) अर्ध पारगम्य
(d) गैर पारगम्य
► (a) वर्णात्मक पारगम्य

12. विसरण प्रकिया में गैस की गति कैसी होती
(a) उच्च सांद्रता से निम्न सांद्रता की ओर से
(b) निम्न सांद्रता से उच्च सांद्रता की ओर
(c) कोई गति नही होती
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) उच्च सांद्रता से निम्न सांद्रता की ओर से

13. कार्बन डाईऑक्साइड और ऑक्सीजन कोशिका झिल्ली के आर पार किस प्रकिया द्वारा आ जा सकती है ?
(a) परासरण
(b) विसरण
(c) विपरीत विसरण
(d) उपरोक्त सभी
► (b) विसरण

14. अगर कोशिका को अल्पपरासरण दाबी विलयन में रखते है तो कोशिका पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
(a) कोशिका फूलने लगेगी
(b) कोशिका सिकुड जाऐगी
(c) कोई प्रभाव नही पड़ेगा
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) कोशिका फूलने लगेगी

15. यदि कोशिका के बाहर वाला विलयन अंदर के घोल से अधिक सांद्र है तो ऐसे विलयन को क्या कहेंगे?
(a) अतिपरासरण विलयन
(b) अल्पपरासरण विलयन
(c) समपरासारी विलयन
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) अतिपरासरण विलयन

16. अल्पपरासरण दाबी विलयन में कोशिका के फुलने का क्या कारण है ?
(a) जल का कोशिका के अदंर जाना
(b) जल का कोशिका के बाहर आना
(c) पदार्थ का कोशिका के अदंर जाना
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) जल का कोशिका के अदंर जाना

17. एककोशिक जीव किस प्रकिया द्वारा भोजन तथा अन्य पदार्थ ग्रहण करता है ?
(a) एक्सोसाइटोसिस
(b) एन्डोसाइटोसिस
(c) क और ख दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) एन्डोसाइटोसिस

18. पादप कोशिका भित्ति किन अणुओं से बनी होती है
(a) सेल्यूलोज
(b) वसा
(c) प्रोटीन
(d) लिपिड
► (a) सेल्यूलोज
Previous Post Next Post