MCQ Questions for Class 9 Science Chapter 11 कार्य तथा ऊर्जा
Here you will find MCQ Questions for Class 9 Science Chapter 11 कार्य तथा ऊर्जा with answers will make it easier for you to learn concepts better and understand the concepts effectively. Efficient preparation will develop necessary skills and and gain experience in problem solving approach. With the help of the given MCQs questions for Class 9 Vigyan, you can effectively prioritize the topics for easier understanding.
Chapter 11 कार्य तथा ऊर्जा Vigyan Class 9 MCQ Questions with answers online test will give a boost in the confidence levels of the students. It will put you to an advantage over the other classmates and enable you to work on the weak areas.
Chapter 11 कार्य तथा ऊर्जा Vigyan MCQ Questions for Class 9
1. निम्न में से किस स्थिति में कार्य हुआ है ?
(a) पुस्तक को ऊंचाई तक उठाना
(b) ट्राली को खींचना
(c) बैल द्वारा गाड़ी को खींचना
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
2. सभी जैव प्रक्रम के लिए सजीव ऊर्जा कहाँ से प्राप्त करते हैं ?
(a) पानी
(b) भोजन
(c) हवा
(d) मिट्टी
► (b) भोजन
3. कार्य किसे कहते हैं ?
(a) कार्य = बल × विस्थापन
(b) कार्य = बल × उर्जा
(c) कार्य = बल / विस्थापन
(d) कार्य = बल + विस्थापन
► (a) कार्य = बल × विस्थापन
4. किसी वस्तु पर 5N बल लग रहा है| बल की दिशा में वस्तु 2m विस्थापित होती है तो विस्थापन के समय कार्य कितना होगा ?
(a) 12 J
(b) 10 J
(c) 2.5 J
(d) 7 J
► (b) 10 J
5. कार्य का मात्रक क्या है ?
(a) न्यूटन मीटर (Nm)
(b) जूल (J)
(c) वाट (W)
(d) (a) और (b) दोनों
► (d) (a) और (b) दोनों
6. किसी वस्तु पर किया गया कार्य किस पर निर्भर नहीं करता ?
(a) विस्थापन
(b) बल
(c) बल और विस्थापन के बीच
(d) वस्तु की प्रारंभिक वेग
► (d) वस्तु की प्रारंभिक वेग
7. जब बल विस्थापन की दिशा में लगता है तो किया गया कार्य ____ होता है?
(a) ऋणात्मक
(b) घनात्मक
(c) शून्य
(d) (a) और (b) दोनों
► (b) घनात्मक
8. जिस वस्तु पर कार्य किया जाता है उसमें ऊर्जा की ____ होती है
(a) वृद्धि
(b) हानि
(c) स्थिर
(d) (a) और (b) दोनों
► (b) हानि
9. ऋणात्मक कार्य की स्थिति में बल और विस्थापन के बीच कितना कोण होता है ?
(a) 0°
(b) 45°
(c) 90°
(d) 18°
► (d) 18°
10. निम्न में से किसमें गतिज ऊर्जा विद्यमान नहीं है ?
(a) बहती हुई हवा
(b) उड़ता हुआ हवाई जहाज़
(c) बांधों के पीछे जमा किया हुआ पानी
(d) गिरता हुआ नारियल
► (c) बांधों के पीछे जमा किया हुआ पानी
11. ऊर्जा का मात्रक क्या होता है ?
(a) जूल (J)
(b) वाट (W)
(c) न्यूटन (N)
(d) मीटर (m)
► (b) वाट (W)
12. 15kg द्रव्यमान की एक वस्तु 4 m/s के एकसमान वेग से गतिशील है | वस्तु की गतिज ऊर्जा कितनी होगी?
(a) 600 (J)
(b) 120 (J)
(c) 100 (J)
(d) 110 (J)
► (b) 120 (J)
13. गतिज ऊर्जा निकालने के लिए कौन-सा समीकरण प्रयोग किया जाता है ?
(a) E= 1/2 mv2
(b) E = mgh
(c) E = mv2
(d) E=2mv
► (a) E= 1/2 mv2
14. निम्न में से किस में स्थितिज ऊर्जा विद्यमान नहीं है ?
(a) खींचा हुआ रबर बैंड
(b) बांधों के पीछे जमा हुआ पानी
(c) दौड़ता हुआ खिलाड़ी
(d) किसी ऊंचाई पर उठाई हुई वस्तु
► (c) दौड़ता हुआ खिलाड़ी
15. एक निश्चित ऊंचाई पर उड़ने वाले पक्षी में कौन-सी ऊर्जा होती है ?
(a) गतिज ऊर्जा
(b) स्थितिज ऊर्जा
(c) (a) और (b) दोनों
(d) ना गतिज ऊर्जा ना ही स्थितिज ऊर्जा
► (c) (a) और (b) दोनों
16. जब जलती हुई वस्तु की गति दोगुनी हो जाती है तो _____ हो जाती है ।
(a) त्वरण दोगुनी
(b) भार दोगुना
(c) गतिज ऊर्जा दोगुनी
(d) गतिज ऊर्जा चार गुना
► (d) गतिज ऊर्जा चार गुना
17. 20kg की किसी वस्तु को कितनी ऊंचाई तक ऊठाने पर 49001 की ऊर्जा लगाई जाती है ?
(a) 12.5m
(b) 49m
(c) 9.8m
(d) 25m
► (d) 25m
18. यांत्रिक ऊर्जा क्या है ?
(a) गतिज ऊर्जा
(b) स्थितिज ऊर्जा
(c) गतिज ऊर्जा + स्थितिज ऊर्जा
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) गतिज ऊर्जा + स्थितिज ऊर्जा