MCQ Questions for Class 9 Science Chapter 15 खाद्य संसाधनों में सुधार
We have provided MCQ Questions for Class 9 Science Chapter 15 खाद्य संसाधनों में सुधार with answers will help you in familiarizing with the pattern of questions and what type of question can appear in the exams. Practising these MCQs questions for Class 9 Vigyan will help you in overcoming worries and contributing in great results. These will assist you in scoring better marks in the exams.
Chapter 15 खाद्य संसाधनों में सुधार Vigyan Class 9 MCQ Questions with answers online test allows your brain to relax a little during the exams. These one mark questions are very important in improving good score in exams.
Chapter 15 खाद्य संसाधनों में सुधार Vigyan MCQ Questions for Class 9
1. भोजन से हमें कौन -से पोषक तत्व प्राप्त होते हैं ?
(a) प्रोटीन
(b) कार्बोहाइड्रेट
(c) वसा और विटामिन
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
2. भारतीय जनसंख्या का अधिंकाश भाग किस पर निर्भर करता है ?
(a) उद्योग
(b) कृषि
(c) शिक्षा
(d) व्यापार
► (b) कृषि
3. हमारे भोजन के मुख्य स्त्रोत क्या है ?
(a) पौधे
(b) जन्तु
(c) सूक्ष्मजीव
(d) (a) और (b) दोनों
► (d) (a) और (b) दोनों
4. कौन सी क्रांति द्वारा फसल उत्पादन में वृद्धि हुई है ?
(a) श्वेत क्रांति
(b) हरित क्रांति
(c) गुलाबी क्रांति
(d) नील क्रांति
► (b) हरित क्रांति
5. दालों से हमें क्या प्राप्त होता है ?
(a) प्रोटीन
(b) कार्बोहाइड्रेट
(c) वसा
(d) विटामिन
► (a) प्रोटीन
6. कृषि से अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए कौन सी वैज्ञानिक प्रबन्धन प्रणालियों को अपनाना चाहिए ?
(a) मिश्रित खेती
(b) अंतरा फसलीकरण
(c) संगठित कृषि
(d) उपरोक्त सभी
► (c) संगठित कृषि
7. कौन सी क्रांति दूध का उत्पादन बढ़ाने के लिए हुई थी?
(a) श्वेत क्रांति
(b) हरित क्रांति
(c) गुलाबी क्रांति
(d) नील क्रांति
► (a) श्वेत क्रांति
8. पशुधन के चारे के रूप में कौन सी चारा फसलें प्रयोग की जाती है ?
(a) वर्सीम
(b) जई
(c) सूडान घास
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
9. सब्जियां, मसाले और फलों से हमें सबसे ज्यादा मात्रा में क्या प्राप्त होता है ?
(a) प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट
(b) विटामिन, वसा
(c) खनिज लवण, विटामिन
(d) प्रोटीन, खनिज लवण
► (c) खनिज लवण, विटामिन
10. खरीफ फसल किस ऋतु में उगाई जाती है ?
(a) वर्षा ऋतु
(b) ग्रीष्म ऋतु
(c) शीत ऋतु
(d) वसंत ऋतु
► (a) वर्षा ऋतु
11. निम्न में से कौन सी खरीफ की फसल नहीं है ?
(a) सोयाबीन
(b) गेहूँ
(c) मूंग
(d) मक्का
► (b) गेहूँ
12. कृषि में शामिल प्रणालियाँ कौन-कौन सी है ?
(a) बीज का चुनना
(b) फसल की देखभाल
(c) कटी हुई फसल को हानि से बचाना
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
13. फसल की किस्मों और उपयोगी गुणों जैसे रोगप्रतिरोधक क्षमता, उत्पादन की गुणवता का चयन कैसे कर सकते हैं ?
(a) प्रजनन
(b) प्रकाश संश्लेषण
(c) श्वसन
(d) रंग
► (a) प्रजनन
14. फसल उत्पादन में सुधार की प्रक्रिया में प्रयुक्त गतिविधियों को किन वर्गों में बाँटा गया है ?
(a) फसल की किस्मों में सुधार
(b) फसल उत्पादन प्रबन्धन
(c) फसल सुरक्षा प्रबन्धन
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
15. संकरण कितने प्रकार की होती है ?
(a) अंतराकिस्मीय (विभिन्न किस्मों में)
(b) अंतरास्पीशीज (एक ही जींस के दो विभिन्न स्पिशिजों में)
(c) अंतरावंशीय (विभिन्न जेनरा में)
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
16. संकरण विधि किसे कहते हैं ?
(a) फसलों में एच्छिक गुणों को संकरण द्वारा डालना
(b) विभिन्न आनुवंशिक गुणों वाले पौधों में संकरण करवाना
(c) फसलों में पानी देंना
(d) (a) और (b) दोनों
► (d) (a) और (b) दोनों
17. किस्मो में सुधार के लिए कौन-से कारक है ?
(a) उच्च उत्पादन
(b) उन्नत किस्में
(c) जैविक तथा अजैविक प्रतिरोधकता
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
18. किस्मो में सुधार के लिए कौन-से कारक है ?
(a) उच्च उत्पादन
(b) उन्नत किस्में
(c) जैविक तथा अजैविक प्रतिरोधकता
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी