MCQ Questions for Class 8 Science Chapter 10 किशोरावस्था की ओर
Here you will get MCQ Questions for Class 8 Science Chapter 10 किशोरावस्था की ओर with answers make you able to recollect the concepts what you have already studied. It will be useful in knowing your syllabus fully and managing time which play a significant role in every student's preparation. These MCQs questions for Class 8 Vigyan will align students in right direction and think with more clarity.
Chapter 10 किशोरावस्था की ओर Vigyan Class 8 MCQ Questions with answers online test will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day. It will put you to an advantage over the other classmates and enable you to work on the weak areas.
Chapter 10 किशोरावस्था की ओर Vigyan MCQ Questions for Class 8
1. शरीर में होने वाले परिवर्तन किस प्रक्रिया का एक भाग है ?
(a) वृद्धि
(b) जन्म
(c) जनन
(d) वंश
► (a) वृद्धि
2. निम्न में से किस में जनन क्षमता का विकास होता है ?
(a) लड़कों में
(b) लड़कियों में
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई भी नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों
3. ‘वृद्धि' क्या है ?
(a) प्राकृतिक प्रक्रम
(b) सामाजिक प्रक्रम
(c) कृत्रिम प्रक्रम
(d) उपरोक्त सभी
► (a) प्राकृतिक प्रक्रम
4. पीडित माँ से उसके शिशु में किसके दवारा एच.आई.वी. हो सकता हैं ?
(a) दूध द्वारा
(b) भोजन द्वारा
(c) सम्पर्क से
(d) छूने से
► (a) दूध द्वारा
5. किस अवस्था में मनुष्य के शरीर में अनेक परिवर्तन आते है ?
(a) बाल अवस्था में
(b) किशोर अवस्था में
(c) यौवन अवस्था में
(d) प्रौढ़ अवस्था में
► (b) किशोर अवस्था में
6. किस आय के बाद वृदधि में एकाएक तीव्रता आती है ?
(a) 11 या 12 वर्ष के बाद
(b) 10 या 11 वर्ष के बाद
(c) 9 या 10 वर्ष के बाद
(d) 12 या 13 वर्ष के बाद
► (b) 10 या 11 वर्ष के बाद
7. किशोरावस्था में किसका स्त्राव बढ़ जाता है ?
(a) स्वेद
(b) तैलग्रंथियों
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई भी नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों
8. वृद्धि के कारण लड़कों में शारीरिक पेशियाँ कैसी दिखाई देती है ? |
(a) सुस्पष्ट
(b) गठी
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई भी नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों
9. किशोरावस्था के दौरान मनुष्य के शरीर में होने वाले परिवर्तन किसका संकेत है ?
(a) यौवनारम्भ
(b) बालावस्था
(c) वृद्धावस्था
(d) प्रौढ़ावस्था
► (a) यौवनारम्भ
10. किशोरावस्था में व्यक्ति में किस का विकास होता है ?
(a) मानसिक
(b) बौद्धिक
(c) संवेदनात्मक
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
11. हार्मोन क्या है ?
(a) भौतिक पदार्थ
(b) रासायनिक पदार्थ
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई भी नहीं
► (b) रासायनिक पदार्थ
12. किसी भी व्यक्ति के शरीर को स्वस्थ रखने के लिए किसकी आवश्यकता होती है?
(a) प्रोटी
(b) विटामिन
(c) संतुलित आहार
(d) खनिज
► (c) संतुलित आहार
13. थायरॉइड एवं एड्रिनल ग्रंथि किस के द्वारा स्त्रावित होती है?
(a) पीयूष
(b) थायरॉक्सिन
(c) एड्रिनेलिन
(d) हार्मोन
► (a) पीयूष
14. थायरॉक्सिन के उत्पादन के लिए जल में किसकी उपस्थिति आवश्यक है ?
(a) सोडियम
(b) आयोडीन
(c) आयरन
(d) लोह
► (b) आयोडीन
15. गुणसूत्र किसके केंद्रक में उपस्थित होते हैं ?
(a) कोशिका
(b) प्रत्येक कोशिका
(c) समान कोशिका
(d) उपरोक्त सभी
► (b) प्रत्येक कोशिका
14. शरीर को चुस्त एवं स्वस्थ कौन रखता हैं ?
(a) ताजी हवा में टहलना
(b) खेलना
(c) व्यायाम करना
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
15. आयरन तत्व किसका निर्माण करता है ?
(a) कोशिका
(b) ग्रन्थि
(c) रुधिर
(d) मांसपेशियों
► (c) रुधिर
16. एच.आई.वी क्या हैं ?
(a) वायरस
(b) जीवाणु
(c) प्रोटोजोआ
(d) कीटाणु
► (b) जीवाणु
17. संतुलित आहार का क्या अर्थ है ?
(a) प्रोटीन, वसा
(b) विटामिन, खनिज
(c) कार्बोहाइट्रेस का पर्याप्त मात्रा
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
18. निम्न में से कौन-सा आहार किशोर के लिए सर्वोतम है ?
(a) चिप्स और नूडल्स
(b) रोटी, दाल व हरी सब्जियाँ
(c) चावल और बर्गर
(d) शाकाहारी टिक्की
► (b) रोटी, दाल व हरी सब्जियाँ